चाकसू (जयपुर). देश में खौफ का पर्याय बन चुकी कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए 14 अप्रैल तक किए गए लॉकडाउन से गरीब तबके के लोगों की मुसीबतें बढ़ गई हैं. ऐसे में इनके भोजन (खाने) की व्यवस्थाओं के लिए अनेक सामाजिक संस्थाएं आगे आई हैं.
चाकसू में स्थानीय प्रशासन और सेवाभावी संस्थाओं की ओर से आवश्यक खाद्य सामग्री और बचाव के संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं. इस पुनीत कार्य से लोगों को काफी संबल और सहारा मिला है. इलाके की भावी निर्माण समिति चाकसू ने अपने स्तर पर प्रयास कर ऐसे जरूरतमंद परिवारों तक मदद पहुंचाने का सफल प्रयास किया.
पढ़ें: देश भर में केरल के बाद कोरोना की जांच में राजस्थान दूसरे नंबर पर
संस्था सचिव गिरिराज प्रसाद शर्मा ने संस्था के क्रियाकलापों की जानकारी देते बताया कि अब तक संस्था ने छह सौ से अधिक गरीब जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री बांटी गई है. वहीं कपड़े से तैयार किए गए 5 हजार मास्क लोगों में निशुल्क बांटे गए हैं.