ETV Bharat / state

राजस्थान प्रशासनिक बेड़े में फिर हुआ बदलाव, 14 RAS के तबादले, जिसमें 9 एपीओ को मिली पोस्टिंग

author img

By

Published : Jul 21, 2023, 7:41 AM IST

प्रदेश की गहलोत सरकार ने एक बार फिर 14 आरएएस के तबादले किए हैं. गुरुवार को देर रात तबादला सूची जारी की गई.

राजस्थान लोकसेवा के अधिकारियों के तबादले
राजस्थान लोकसेवा के अधिकारियों के तबादले

जयपुर. गुरुवार देर रात प्रदेश की गहलोत सरकार ने एक बार फिर राजस्थान लोकसेवा के अधिकारियों के तबादले किए हैं. हालांकि यह तबादला कम और एर्जेसमेन्ट ज्यादा लग रहा है. 14 आरएएस अधिकारियों की तबादला सूची में 9 एपीओ चल रहे आरएएस के अधिकारियों को पोस्टिंग दी गई है, जबकि चार आरएएस को एपीओ कर दिया गया है, वहीं 5 आरएएस के तबादले किए गए हैं.

RAS अधिकारियों की तबादला सूची
RAS अधिकारियों की तबादला सूची
इनका हुआ तबादला : कार्मिक विभाग की ओर से 14 RAS अधिकारियों की तबादला सूची जारी की गई है. उसमें RAS दाताराम, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद भरतपुर, RAS रंजीता गौतम, अतिरिक्त आयुक्त (प्रवर्तन) परिवहन विभाग, जयपुर, RAS नीलिमा तक्षक, अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट (न्याय), जयपुर - II, RAS मानसिंह मीणा, रजिस्ट्रार राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर, RAS चेतन चौहान, रजिस्ट्रार कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर, जयपुर, RAS अजय कुमार आर्य, अतिरिक्त निदेशक (शिशु), समेकित बाल विकास सेवाएं, जयपुर बनाया गया है.

वहीं RAS नंदकिशोर राजोरा, सचिव नगर विकास न्यास माउंटआबू, सिरोही, RAS राजेंद्र सिंह चांदावत, अति. जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट (शहर), अजमेर, RAS अर्पिता सोनी, सहायक आयुक्त (।) (सतर्कता) उपनिवेशन, बीकानेर, RAS मनीषा लेघा, सहायक निदेशक, लोक सेवाएं, प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग, जयपुर, RAS बाबूलाल जाट, सचिव, अल्पसंख्यक आयोग, जयपुर, RAS शैलेश खैरवा, उपायुक्त परिवहन (प्रवर्तन), जयपुर, RAS मनस्वी नरेश, उपखंड अधिकारी, गंगरार, चित्तौड़गढ़ लगाया गया है. इसके अलावे 4 RAS अधिकारी APO किया गया है उसमें RAS भावना गर्ग, RAS प्रभजोत सिंह, RAS सीता शर्मा AOP, RAS भूपेंद्र कुमार यादव को किया आगामी आदेशों तक किया APO, सभी APO RAS अपनी उपस्थिति कार्मिक (क-4) विभाग में देंगे.

पढ़ें Rajasthan IAS tranfer : राजस्थान में 39 IAS अधिकारियों के तबादले, जानिए किसे कहां मिली पोस्टिंग

जयपुर. गुरुवार देर रात प्रदेश की गहलोत सरकार ने एक बार फिर राजस्थान लोकसेवा के अधिकारियों के तबादले किए हैं. हालांकि यह तबादला कम और एर्जेसमेन्ट ज्यादा लग रहा है. 14 आरएएस अधिकारियों की तबादला सूची में 9 एपीओ चल रहे आरएएस के अधिकारियों को पोस्टिंग दी गई है, जबकि चार आरएएस को एपीओ कर दिया गया है, वहीं 5 आरएएस के तबादले किए गए हैं.

RAS अधिकारियों की तबादला सूची
RAS अधिकारियों की तबादला सूची
इनका हुआ तबादला : कार्मिक विभाग की ओर से 14 RAS अधिकारियों की तबादला सूची जारी की गई है. उसमें RAS दाताराम, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद भरतपुर, RAS रंजीता गौतम, अतिरिक्त आयुक्त (प्रवर्तन) परिवहन विभाग, जयपुर, RAS नीलिमा तक्षक, अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट (न्याय), जयपुर - II, RAS मानसिंह मीणा, रजिस्ट्रार राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर, RAS चेतन चौहान, रजिस्ट्रार कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर, जयपुर, RAS अजय कुमार आर्य, अतिरिक्त निदेशक (शिशु), समेकित बाल विकास सेवाएं, जयपुर बनाया गया है.

वहीं RAS नंदकिशोर राजोरा, सचिव नगर विकास न्यास माउंटआबू, सिरोही, RAS राजेंद्र सिंह चांदावत, अति. जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट (शहर), अजमेर, RAS अर्पिता सोनी, सहायक आयुक्त (।) (सतर्कता) उपनिवेशन, बीकानेर, RAS मनीषा लेघा, सहायक निदेशक, लोक सेवाएं, प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग, जयपुर, RAS बाबूलाल जाट, सचिव, अल्पसंख्यक आयोग, जयपुर, RAS शैलेश खैरवा, उपायुक्त परिवहन (प्रवर्तन), जयपुर, RAS मनस्वी नरेश, उपखंड अधिकारी, गंगरार, चित्तौड़गढ़ लगाया गया है. इसके अलावे 4 RAS अधिकारी APO किया गया है उसमें RAS भावना गर्ग, RAS प्रभजोत सिंह, RAS सीता शर्मा AOP, RAS भूपेंद्र कुमार यादव को किया आगामी आदेशों तक किया APO, सभी APO RAS अपनी उपस्थिति कार्मिक (क-4) विभाग में देंगे.

पढ़ें Rajasthan IAS tranfer : राजस्थान में 39 IAS अधिकारियों के तबादले, जानिए किसे कहां मिली पोस्टिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.