ETV Bharat / state

new districts in Rajasthan: RAS एसोसिएशन आया नए जिलों व संभाग की घोषणा के समर्थन में, कहा- मील का पत्थर बनेगा ये कदम

राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत की ओर से 19 नए जिले (RAS Association supported the announcement) और 3 नए संभाग की घोषणा के बाद आरएएस एसोसिएशन ने निर्णय का समर्थन किया है.

RAS Association supported to cm ashok gehlot,  19 new districts and 3 divisions in Rajasthan
आरएएस एसोसिएशन ने निर्णय का समर्थन किया है.
author img

By

Published : Mar 18, 2023, 7:53 PM IST

जयपुर. प्रदेश में 3 संभाग और 19 नए जिले बनने के बाद कांग्रेस और बीजेपी में बयानबाजी भले ही तेज हो रही हो, लेकिन सीएम गहलोत के इस फैसले के समर्थन में राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी उतर आए हैं. आरएएस एसोसिएशन ने नए जिले और संभाग बनाने की घोषणा का समर्थन करते हुए कहा कि सरकार की ओर से लिया गया निर्णय प्रशासनिक सुदृढ़ीकरण के लिए मील का पत्थर साबित होगा.

एसोसिएशन ने शनिवार को संयुक्त बयान जारी करते हुए इस निर्णय को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार भी व्यक्त किया. एसोसिएशन के अध्यक्ष गौरव बजाड़ ने इसे ऐतिहासिक घोषणा बताते हुए इस निर्णय का स्वागत किया.बजाड़ ने कहा है कि प्रदेश के इतिहास में आज तक इतने बडे़ पैमाने पर प्रशासनिक सुदृढ़ीकरण की घोषणा नहीं हुई. उन्होंने कहा कि यह प्रथम अवसर है जब राज्य सरकार ने जन भावनाओं का सम्मान करते 19 नए जिलों और 3 नए संभाग की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि यह कदम प्रदेश के विकास के लिए मील का पत्थर बनेगा. बजाड़ ने कहा कि नए जिलों और संभाग के गठन से प्रशासनिक ढांचा मजबूत होने के साथ ही विकास कार्यक्रमों के साथ योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन में आसानी होगी.

पढ़ेंः राजस्थान में नए जिले और संभाग की घोषणा से ये नेता हुए मजबूत, निर्दलीयों को भी मिली सौगात

आम जनता को मिलेगी सुगमताः गौरव बजाड़ ने कहा कि इन जिलों और संभाग में नए पदों का सृजन होगा, इससे न केवल रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध होंगे, बल्कि प्रदेश का सामाजिक, आर्थिक और आधारभूत विकास भी तीव्र गति से संभव होगा. आमजन तक प्रशासन की सुगम पहुंच सुनिश्चित होगी, साथ ही जन कल्याण के कार्यों को धरातल पर साकार करना अधिक सरल होगा. एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा कि इस घोषणा से अधिकारी और कर्मचारी वर्ग में खुशी का माहौल है. उन्होंने कहा कि आरएएस एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी इस घोषणा के साथ ही ओपीएस लागू करने, पदोन्नति के अधिक अवसर उपलब्ध करवाने, कैडर सुदृढ़ीकरण सहित कार्मिक कल्याण के लिए उठाए गए कदमों के प्रति राज्य सरकार के आभारी हैं.

जयपुर. प्रदेश में 3 संभाग और 19 नए जिले बनने के बाद कांग्रेस और बीजेपी में बयानबाजी भले ही तेज हो रही हो, लेकिन सीएम गहलोत के इस फैसले के समर्थन में राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी उतर आए हैं. आरएएस एसोसिएशन ने नए जिले और संभाग बनाने की घोषणा का समर्थन करते हुए कहा कि सरकार की ओर से लिया गया निर्णय प्रशासनिक सुदृढ़ीकरण के लिए मील का पत्थर साबित होगा.

एसोसिएशन ने शनिवार को संयुक्त बयान जारी करते हुए इस निर्णय को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार भी व्यक्त किया. एसोसिएशन के अध्यक्ष गौरव बजाड़ ने इसे ऐतिहासिक घोषणा बताते हुए इस निर्णय का स्वागत किया.बजाड़ ने कहा है कि प्रदेश के इतिहास में आज तक इतने बडे़ पैमाने पर प्रशासनिक सुदृढ़ीकरण की घोषणा नहीं हुई. उन्होंने कहा कि यह प्रथम अवसर है जब राज्य सरकार ने जन भावनाओं का सम्मान करते 19 नए जिलों और 3 नए संभाग की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि यह कदम प्रदेश के विकास के लिए मील का पत्थर बनेगा. बजाड़ ने कहा कि नए जिलों और संभाग के गठन से प्रशासनिक ढांचा मजबूत होने के साथ ही विकास कार्यक्रमों के साथ योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन में आसानी होगी.

पढ़ेंः राजस्थान में नए जिले और संभाग की घोषणा से ये नेता हुए मजबूत, निर्दलीयों को भी मिली सौगात

आम जनता को मिलेगी सुगमताः गौरव बजाड़ ने कहा कि इन जिलों और संभाग में नए पदों का सृजन होगा, इससे न केवल रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध होंगे, बल्कि प्रदेश का सामाजिक, आर्थिक और आधारभूत विकास भी तीव्र गति से संभव होगा. आमजन तक प्रशासन की सुगम पहुंच सुनिश्चित होगी, साथ ही जन कल्याण के कार्यों को धरातल पर साकार करना अधिक सरल होगा. एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा कि इस घोषणा से अधिकारी और कर्मचारी वर्ग में खुशी का माहौल है. उन्होंने कहा कि आरएएस एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी इस घोषणा के साथ ही ओपीएस लागू करने, पदोन्नति के अधिक अवसर उपलब्ध करवाने, कैडर सुदृढ़ीकरण सहित कार्मिक कल्याण के लिए उठाए गए कदमों के प्रति राज्य सरकार के आभारी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.