जयपुर. लोकसभा चुनाव के दौर में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही राजनीतिक दलों की ओर से एक दूसरे को नीचा दिखाने और आक्रामक शब्दबाणों का सिलसिला जारी है. एक तरफ अमित शाह ने एयर स्ट्राइक के बाद कांग्रेस में मातम छाने और राहुल गांधी के बार-बार छुट्टियों पर जाने पर चुटकी ली तो वहीं अब कांग्रेस ने शाह के बयान पर पलटवार किया है.
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि अमित शाह को गंभीरता से ना लें. उन्होंने कहा तिहाड़ जेल जाने के बाद से वो बेतुकी बातें करने लगे हैं. उन्होंने कहा कि शाह राष्ट्रीय पार्टी के जिम्मेदार अध्यक्ष होते हुए भी सदैव उलूल- जुलूल बातें करते हैं. सुरजेवाला ने सुप्रीम कोर्ट से अमित शाह को तड़ीपार घोषित किए जाने की बात कहते हुए उन पर कई सवाल भी दागे.
सुरजेवाला ने सवाल किया कि शाह जवाब दें की बीजेपी सरकार के सत्ता में रहते हुए 4 करोड़ 70 लाख नौकरियां क्यों चली गई, युवाओं को रोजगार क्यों नहीं मिला, किसानों का भुगतान क्यों नहीं हुआ. सुरजेवाला ने जीएसटी और नोटबंदी को लेकर भी अमित शाह पर सवाल दागे. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश मसखरी और बेतुकी बातों से नहीं चलेगा.
बहरहाल, सत्ता और सियासत में अमूमन इस तरह के शब्द बाण चलते रहते हैं. लेकिन मुद्दों से भटकती हुई इस राजनीति के बीच ये आरोप-प्रत्यारोप जनता पर कितना असर डाल पाते हैं, ये 23 मई को चुनाव के नतीजे ही बता पाएंगे.