जयपुर. राजधानी जयपुर में चांदी की टकसाल स्थिति काले हनुमान मंदिर निवासी रामप्रसाद मीणा आत्महत्या मामले में सुसाइड नोट सामने आया है. सुसाइड नोट में उसे परेशान करने की बात लिखी है. साथ ही आरोपियों के नाम भी लिखे हैं. उसने सुसाइड नोट में परिवार को इंसाफ दिलाने की भी बात कही है. घटना के बाद से परिजन अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं. उनके समर्थन में राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा भी धरना दे रहे हैं.
यह लिखा है सुसाइड नोट में : रामप्रसाद मीणा ने सुसाइड करने से पहले एक वीडियो बनाया था, जिसमें उसने कैबिनेट मंत्री महेश जोशी सहित कई लोगों पर आरोप लगाया था. अब इस मामले में सुसाइड नोट सामने आया है. सुसाइड नोट में लिखा है कि मैं दुखी होकर ये लेटर लिख रहा हूं. मेरे घर का निर्माण चल रहा था. होटल रॉयल शेरेटन मुजी टाक, गिरधारी जी का मंदिर निवासी देवेंद्र शर्मा, ललित शर्मा, कैबिनेट मंत्री महेश जोशी से परेशान होकर दिनांक 16 अप्रैल 2023 को मैं परिवार को अकेला छोड़ कर आत्महत्या करने जा रहा हूं. (बाबा किरोड़ी लाल जी) मेरे परिवार को इंसाफ दिलाना.
ये है मामला : जयपुर में 17 अप्रैल को प्रॉपर्टी विवाद के कारण एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली थी. मरने से पहले उसने एक वीडियो बनाया था, जिसमें कई लोगों पर उसे परेशान करने और मकान नहीं बनने देने का आरोप लगाया था. इस मामले में लगातार तीन दिन से धरना जारी है. परिजनों ने मागें पूरी नहीं होने की स्थिति में शव उठाने से इनकार कर दिया है. परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी, मकान बनवाए जाने, परिवार के एक सदस्य को नौकरी और मुआवजा दिए जाने की मांग की है. हालांकि पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रही है.