जयपुर. शहर से लगातार दूसरी बार सांसद बने रामचरण बोहरा के निवास पर सोमवार सुबह से ही उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा रहा. हालांकि बोहरा ने इस बार अपने जन्मदिन पर कोई भव्य आयोजन नहीं किया, जिसके पीछे एक बड़ा कारण हाल ही में हुए पार्टी प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी का निधन था.
बोहरा ने सैनी के निधन के चलते पूर्व में उनके समर्थकों की ओर से आयोजित कार्यक्रम निरस्त करने की अपील की थी. वहीं आज सुबह मालवीय नगर विधानसभा सहित जयपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों से आये उनके समर्थकों ने बोहरा को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. हालांकि बोहरा ज्यादा समय अपने निवास पर नहीं रहे और संसद सत्र में शामिल होने के लिए जयपुर से दिल्ली रवाना हो गए.
बोहरा को शुभकामनाएं देने वालों में भाजपा के मौजूदा नेताओं के साथ ही पार्टी से निलंबित पार्षद अनिल शर्मा भी अपने समर्थकों के साथ उनके निवास पहुंचे. खास बात ये रही कि पार्टी से बाहर होने के बाद भी शर्मा के साथ मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र के कई मौजूदा पार्टी पदाधिकारी व पूर्व जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे.