जयपुर. गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या करने (Raju Theth Murder Case) वाले शूटर कोचिंग इंस्टिट्यूट की ड्रेस पहनकर आए थे. बदमाशों ने सबसे पहले राजू के पास पहुंच उससे बात की और उसके साथ फोटो खिंचवाने के लिए कहा. इस पर एक बदमाश फोटो खिंचवाने के लिए राजू ठेहट के पास (miscreants took photos with Raju then shot) जाकर खड़ा हो गया. उसके कंधे पर ही राजू ने अपना हाथ भी रखा.
दूसरे बदमाश ने अपने मोबाइल से कुछ फोटो में भी क्लिक की तभी ट्रैक्टर की ओट में खड़े तीसरे बदमाश ने राजू पर गोली चला दी. इसके बाद फोटो खिंचवा रहा बदमाश लहूलुहान राजू को गेट से घसीट कर रैंप पर ले आया. इसके बाद सभी बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं.
पढ़ें. Gang War In Rajasthan: गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या, देखिए Live Video
गोली मारकर भागे...दोबारा लौटकर फिर बरसाईं गोलियांः गैंगस्टर राजू ठेहट को गोलियों से छलनी करने के बाद चारों बदमाश वहां से भागे और फिर से मुड़कर राजू की तरफ आए. इसके बाद बदमाशों ने फिर से रैंप पर पड़े राजू पर दोबारा गोलियां बरसा कर यह सुनिश्चित किया कि उसकी मौत हुई या नहीं. इसके बाद बदमाश तेजी से गली की ओर भाग निकले और हवाई फायर कर दहशत फैलाई. इसके बाद बदमाशों ने मोबाइल से वीडियो बना रहे ताराचंद को गोली मारकर उसकी हत्या की और उसकी कार लूट कर मौके से फरार हो गए.
पढ़ें. राजू ठेहट मर्डर केसः बदमाशों ने वारदात का वीडियो बना रहे व्यक्ति का पीछा कर मारी गोली, मौत
गौरतलब है कि सीकर में कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट की शनिवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई. चार बदमाशों ने दिनदहाड़े राजू को गोली मारी और फिर पिस्टल लहराते भाग निकले. यही नहीं बदमाशों ने घटनाक्रम का वीडियो बना रहे एक निर्दोष व्यक्ति को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया और उसी व्यक्ति की कार लेकर भाग गए. सूचना के बाद जिले के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर रोहित गोदारा ने ली है. उसने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर वारदात को 'बड़े भाई आनंदपाल' की हत्या का बदला करार दिया है. घटना के बाद से जिले में नाकाबंदी कर हत्यारों की तलाश की जा रही है.
पढ़ें. Raju Theth Murder Case : खेतड़ी में बदमाशों ने की फायरिंग, पुलिस की गाड़ी देखकर हुए फरार
दूसरे मारे गए अन्य व्यक्ति जिसका नाम ताराचंद था, उसका राजू ठेहट से कोई संबंध नहीं था. वह नागौर से कोचिंग में पढ़ने वाली बेटी से मिलने के लिए आया था. इस दौरान वारदात हुई और वह घटना का वीडियो बनाने लगा था. बदमाशों ने उसे वीडियो बनाते देख लिया.