ETV Bharat / state

दिल्ली दरबार में हाजिरी! नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद पीएम मोदी समेत कई वरिष्ठ नेताओं से मिले राजेंद्र राठौड़ - Rajasthan hindi news

राजेंद्र राठौड़ नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने के बाद सोमवार को नई दिल्ली पहुंचे. वहां राठौड़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के साथ ही कई अन्य वरिष्ठ नेताओंं से भी मिलकर बातचीत की और नई जिम्मेदारी देने के लिए आभार जताया.

Rajendra Rathore met PM Modi
Rajendra Rathore met PM Modi
author img

By

Published : Apr 3, 2023, 10:33 PM IST

Updated : Apr 3, 2023, 10:41 PM IST

जयपुर. नेता प्रतिपक्ष बनने के दूसरे दिन ही राजेंद्र राठौड़ सोमवार को दिल्ली पहुंचे. राठौड़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित पार्टी के एक दर्जन से ज्यादा वरिष्ठ नेताओं के साथ शिष्टाचार मुलाकात की और उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया. राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की नई जिम्मेदारी देने के लिए राजेंद्र राठौड़ ने पार्टी आलाकमान का आभार जताया.

राठौड़ ने इनसे की मुलाकात
दिल्ली प्रवास के दौरान राठौड़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ , लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, पार्टी के राष्ट्रीय संगठक वी. सतीश, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय श्रम व रोजगार व वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव, केन्द्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू, केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय संस्कृति और संसदीय कार्य राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, वरिष्ठ नेता ओम माथुर, राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा, घनश्याम तिवाड़ी और राजेन्द्र गहलोत से शिष्टाचार भेंट की और विभिन्न राजनीतिक एवं समसामयिकी मुद्दों पर चर्चा की.

दिल्ली दरबार मे हाजरी
जेपी नड्डा से मिले राठौड़

पढ़ें. Change in Rajasthan BJP : राजेंद्र राठौड़ बने नेता प्रतिपक्ष, सतीश पूनिया को उपनेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी

पीएम मोदी से 10 मिनट की चर्चा
राजेंद्र राठौड़ ने अपने दिल्ली प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से करीब 10 मिनट मुलाकात हुई. इन दौरान राजस्थान में आने वाले चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई. इसी तरह राठौड़ ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर उनका आभार जताया. नड्डा और राठौड़ की मुलाकात करीब 15 मिनट तक हुई. राठौड़ ने दोनों वरिष्ठ नेताओं से पार्टी कार्यों को लेकर चर्चा हुई.

उपनेता से नेताप्रतिपक्ष
राजेंद्र राठौड़ को रविवार को विधायक दल की बैठक में नेता प्रतिपक्ष तय किया गया था. इससे पहले राठौड़ उपनेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. राठौड़ 7वीं बार विधानसभा में चुनाव जीत कर पहुंचे हैं. नेताप्रतिपक्ष बनाये जाने के बाद अब ये माना जा रहा है राजस्थान बीजेपी की राजनीति में राठौड़ का कद और बढ़ गया है. वहीं राठौड़ की जगह उपनेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया को दी गई है.

जयपुर. नेता प्रतिपक्ष बनने के दूसरे दिन ही राजेंद्र राठौड़ सोमवार को दिल्ली पहुंचे. राठौड़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित पार्टी के एक दर्जन से ज्यादा वरिष्ठ नेताओं के साथ शिष्टाचार मुलाकात की और उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया. राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की नई जिम्मेदारी देने के लिए राजेंद्र राठौड़ ने पार्टी आलाकमान का आभार जताया.

राठौड़ ने इनसे की मुलाकात
दिल्ली प्रवास के दौरान राठौड़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ , लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, पार्टी के राष्ट्रीय संगठक वी. सतीश, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय श्रम व रोजगार व वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव, केन्द्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू, केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय संस्कृति और संसदीय कार्य राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, वरिष्ठ नेता ओम माथुर, राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा, घनश्याम तिवाड़ी और राजेन्द्र गहलोत से शिष्टाचार भेंट की और विभिन्न राजनीतिक एवं समसामयिकी मुद्दों पर चर्चा की.

दिल्ली दरबार मे हाजरी
जेपी नड्डा से मिले राठौड़

पढ़ें. Change in Rajasthan BJP : राजेंद्र राठौड़ बने नेता प्रतिपक्ष, सतीश पूनिया को उपनेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी

पीएम मोदी से 10 मिनट की चर्चा
राजेंद्र राठौड़ ने अपने दिल्ली प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से करीब 10 मिनट मुलाकात हुई. इन दौरान राजस्थान में आने वाले चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई. इसी तरह राठौड़ ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर उनका आभार जताया. नड्डा और राठौड़ की मुलाकात करीब 15 मिनट तक हुई. राठौड़ ने दोनों वरिष्ठ नेताओं से पार्टी कार्यों को लेकर चर्चा हुई.

उपनेता से नेताप्रतिपक्ष
राजेंद्र राठौड़ को रविवार को विधायक दल की बैठक में नेता प्रतिपक्ष तय किया गया था. इससे पहले राठौड़ उपनेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. राठौड़ 7वीं बार विधानसभा में चुनाव जीत कर पहुंचे हैं. नेताप्रतिपक्ष बनाये जाने के बाद अब ये माना जा रहा है राजस्थान बीजेपी की राजनीति में राठौड़ का कद और बढ़ गया है. वहीं राठौड़ की जगह उपनेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया को दी गई है.

Last Updated : Apr 3, 2023, 10:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.