ETV Bharat / state

युवाओं को मंच प्रदान करने और राज्य की लुप्त लोक कला-संस्कृति के संवर्धन के लिए 5 जुलाई से राजस्थान युवा महोत्सव - Rajasthan Hindi News

प्रदेश के युवाओं की प्रतिभा को निखारने और करियर मार्गदर्शन के लिए 5 जुलाई से राजस्थान युवा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. इसे लेकर राज्य युवा बोर्ड ने गाइडलाइन जारी की है. इसके लिए शिक्षा विभाग को नोडल विभाग बनाकर ब्लॉक स्तर के आयोजन के लिए 2 लाख रुपए और जिला स्तर के लिए 5 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है.

Youth Board President Sitaram Lamba
सीताराम लांबा
author img

By

Published : Jun 24, 2023, 9:48 AM IST

जयपुर. राजस्थान के युवाओं को मंच प्रदान करने और राज्य की लुप्त लोक कला-संस्कृति के संवर्धन के लिए राजस्थान युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. ये आयोजन ब्लॉक, जिला और राज्य स्तर पर किये जाएंगे. यूथ बोर्ड के अध्यक्ष सीताराम लांबा ने बताया कि राजस्थान युवा महोत्सव की तैयारियों को लेकर जिला कलेक्टरों और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. ब्लॉक स्तर पर यह ये आयोजन 5 से 25 जुलाई, जिला स्तर पर 26 जुलाई से 10 अगस्त और राज्य स्तर पर 20 से 22 अगस्त तक किया जाएगा. जिसके माध्यम से प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत को संवारने का काम किया जाएगा.

उन्होंने अधिकारियों को क्षेत्र के सरकारी और गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों के साथ संपर्क कर महोत्सव में प्रतिभागियों की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित करने और समयबद्ध तैयारियों के लिए दिशा-निर्देश दिए. लांबा ने बताया कि महोत्सव में सामूहिक लोक गायन, लोक नृत्य, नाटक, चित्रकला, कविता लेखन, शास्त्रीय वाद्य यंत्र वादन के साथ-साथ राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर युवाओं को करियर मार्गदर्शन के अवसर भी प्रदान किए जाएंगे.

पढ़ें : गिग वर्कर्स के लिए बिल लाने वाला पहला राज्य होगा राजस्थान : सीताराम लांबा

यूथ बोर्ड के अध्यक्ष ने बताया कि इसके लिए शिक्षा विभाग को नोडल विभाग बनाकर ब्लॉक स्तर के आयोजन के लिए 2 लाख रुपए और जिला स्तर के लिए 5 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है. आपको बता दें कि आयोजन में भाग लेने के लिए महिला-पुरुष के साथ साथ थर्ड जेण्डर को भी समान अवसर दिए जाएंगे. आयोजन में भाग लेने के लिये प्रतिभागी विभागीय वेबसाइट www.youthboard.rajasthan.gov.in पर 3 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.

जयपुर. राजस्थान के युवाओं को मंच प्रदान करने और राज्य की लुप्त लोक कला-संस्कृति के संवर्धन के लिए राजस्थान युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. ये आयोजन ब्लॉक, जिला और राज्य स्तर पर किये जाएंगे. यूथ बोर्ड के अध्यक्ष सीताराम लांबा ने बताया कि राजस्थान युवा महोत्सव की तैयारियों को लेकर जिला कलेक्टरों और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. ब्लॉक स्तर पर यह ये आयोजन 5 से 25 जुलाई, जिला स्तर पर 26 जुलाई से 10 अगस्त और राज्य स्तर पर 20 से 22 अगस्त तक किया जाएगा. जिसके माध्यम से प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत को संवारने का काम किया जाएगा.

उन्होंने अधिकारियों को क्षेत्र के सरकारी और गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों के साथ संपर्क कर महोत्सव में प्रतिभागियों की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित करने और समयबद्ध तैयारियों के लिए दिशा-निर्देश दिए. लांबा ने बताया कि महोत्सव में सामूहिक लोक गायन, लोक नृत्य, नाटक, चित्रकला, कविता लेखन, शास्त्रीय वाद्य यंत्र वादन के साथ-साथ राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर युवाओं को करियर मार्गदर्शन के अवसर भी प्रदान किए जाएंगे.

पढ़ें : गिग वर्कर्स के लिए बिल लाने वाला पहला राज्य होगा राजस्थान : सीताराम लांबा

यूथ बोर्ड के अध्यक्ष ने बताया कि इसके लिए शिक्षा विभाग को नोडल विभाग बनाकर ब्लॉक स्तर के आयोजन के लिए 2 लाख रुपए और जिला स्तर के लिए 5 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है. आपको बता दें कि आयोजन में भाग लेने के लिए महिला-पुरुष के साथ साथ थर्ड जेण्डर को भी समान अवसर दिए जाएंगे. आयोजन में भाग लेने के लिये प्रतिभागी विभागीय वेबसाइट www.youthboard.rajasthan.gov.in पर 3 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.