जयपुर. साल 2022 समाप्त होने में महज कुछ दिन बचा है. ऐसे इस साल कई राजनीतिक घटनाक्रम (Rajasthan congress Year End Roundup) हुए. राजस्थान में गहलोत सरकार जाते-जाते बची. एक तरफ कांग्रेस राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा की शुरूआत कर रही थी. दूसरी तरफ राजस्थान में अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच सियासी पिच पर चौके-छक्के उड़ाए (Ashok Gehlot vs Sachin Pilot) जा रहे थे. यहां तक की दोनों कांग्रेस नेता के समर्थक खुलकर एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे थे. दोनों तरफ से खूब बयानबाजी हो रही थी. इस बीच राजस्थान में पहली बार विधायक दल की बैठक नहीं हो सकी. गहलोत समर्थक विधायकों ने सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाए जाने की आशंका में इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद सियासी पारा हाई हो गया था. चलिए एक नजर डालते हैं मल्लिकार्जु खड़गे के कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने में राजस्थान का भूमिका.
सूबे में पहली बार नहीं हुई विधायक दल की बैठक और 91 विधायकों ने स्पीकर को सौंपा इस्तीफा
पढ़ें- गहलोत खेमे की बगावत: स्पीकर को सौंपा इस्तीफा, नहीं हो पाई विधायक दल की बैठक
सीएम अशोक गहलोत ने सोनिया गांधी से मुलाकात की और चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की.
पढ़ें- गहलोत ने माफी मांगी...कहा- नहीं लड़ूंगा अध्यक्ष पद का चुनाव, CM का फैसला करेंगी सोनिया गांधी
कांग्रेस के 3 नेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. तीनों नेताओं पर कार्रवाई पेंडिंग है.
यहां पढ़िए विभिन्न क्षेत्रों की ईयर इंडर स्टोरी-
पढ़ें- Rajasthan Year Ender 2022 : ACB ने ऐसे तोड़ी भ्रष्टाचार की कमर, 650 केस दर्ज, 450 से अधिक ट्रैप
पढ़ें-Rajasthan Year Ender 2022 : ACB ने ऐसे तोड़ी भ्रष्टाचार की कमर, 650 केस दर्ज, 450 से अधिक ट्रैप
पढ़ें- Rajasthan Year Ender 2022: उदयपुर के पांच प्रमुख घटनाक्रम जिसने बटोरी सुर्खियां
पढ़ें- Year Ender 2022 : हिजाब विवाद, सड़क से लेकर कोर्ट तक गूंजता रहा मामला
पढ़ें- Year Ender 2022: चर्चा में रहा PFI पर बैन, सरकार ने देश विरोधी संगठन करार दिया
पढ़ें- Year Ender 2022: जब देश के सर्वोच्च पद पर आसीन हुईं द्रौपदी मुर्मू
पढ़ें- Year Ender 2022 : इस साल के 10 बड़े राजनीतिक घटनाक्रमों पर एक नजर