जयपुर. प्रदेश के तापमान में बढ़ोतरी होने से लोगों को शीतलहर से थोड़ी राहत मिली है. लेकिन 14 जनवरी से एक बार फिर शीतलहर का दौर शुरू होगा. प्रदेश के अधिकतर भागों में वापस उत्तरी हवाओं के प्रभाव से न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है. 15 जनवरी से शीतलहर की तीव्रता में बढ़ोतरी होने की संभावना है. मौसम विभाग ने 15 से 17 जनवरी के दौरान बीकानेर, जयपुर, अजमेर, जोधपुर और भरतपुर संभाग के अधिकतर भागों में शीत लहर से तीव्र शीतलहर चलने की प्रबल संभावना जताई है.
मौसम विभाग के अनुसार 13 जनवरी को प्रदेश में किसी प्रकार का अलर्ट जारी नहीं किया गया है. वहीं, 14 जनवरी की बात की जाए तो करीब 19 जिलों में शीतलहर और अति शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने 13 जिलों में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया है और करीब 6 जिलों में अति शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, जयपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक और श्रीगंगानगर में येलो अलर्ट जारी किया गया है. झुंझुनू, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और नागौर में अति शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 15 जनवरी को भी 19 जिलों में शीतलहर और अति शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है.
पढ़ें- Snow Fall In Jammu-Kashmir: कश्मीर में न्यूनतम पारा जमाव बिंदु से नीचे, कई इलाकों में बर्फबारी जारी
न्यूनतम तापमान- प्रदेश में न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 10.3 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 7.7 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 9.7 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 7.7 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 12.3 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 7.7 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 9.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 14.6 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 11.2 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 9.8 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 8.6 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 10 डिग्री सेल्सियस, पाली में 9.6 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 5.4 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 10.1 डिग्री सेल्सियस और फलौदी में 8.2 डिग्री सेल्सियस.
बीकानेर में 6.5 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 8.2 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 10.3 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 10 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 7.8 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 14.7 डिग्री सेल्सियस, बारां में 11.1 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 11.9 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 11.6 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 8.2 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 5.8 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 10 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 8.1 डिग्री सेल्सियस, करौली में 7.9 डिग्री सेल्सियस और बांसवाड़ा में 9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.
पढ़ें- Weather Forecast For India : दिल्ली में हल्की बारिश, पंजाब और उत्तर प्रदेश में छाया रहेगा कोहरा
मौसम विभाग के अनुसार 14 जनवरी से प्रदेश के अधिकतर भागों में एक बार फिर उत्तरी हवाओं के प्रभाव से न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की बड़ी गिरावट होने से एक नया शीतलहर का दौर शुरू होगा. 15 जनवरी से उत्तरी हवाएं मैदानी राज्यों में आने लगेगी, जिससे तापमान में गिरावट होगी. राजस्थान समेत पूरे मध्य भारत के राज्यों में कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू होगा.