ETV Bharat / state

प्रदेश में कड़ाके की ठंड, 18 जिलों में कोहरे का येलो अलर्ट,चूरू में सर्दी के चलते सिकुड़ी रेल पटरियां - winter in rajasthan

राजस्थान में सर्दी का कहर जारी है. मौसम विभाग ने 18 जिलों में घना कोहरा छाए रहने का येलो अलर्ट जारी किया है. कई जगहों पर ओलावृष्टि की भी संभावना है. चूरू के रतनगढ़ में में सर्दी के चलते रेल पटरियां भी सिकुड़ने लगी है. रतनगढ़ जंक्शन पर मेन लाइन में करीब दो इंच का गैप देखा गया है.

Rajasthan Weather Update
प्रदेश में कड़ाके की ठंड
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 6, 2024, 11:47 AM IST

Updated : Jan 6, 2024, 6:56 PM IST

जयपुर/चूरू. प्रदेश में हाड कंपाने वाली सर्दी का दौर जारी है. प्रदेश के कई जिलों में घना कोहरा छाया हुआ नजर आया और तापमान में भी उतार चढ़ाव देखने को मिला है. ठंड से बचाव के लिए लोग अलाव और हीटर का सहारा ले रहे हैं. 18 जिलों में घना कोहरा छाए रहने का येलो अलर्ट जारी किया गया है. 7 जनवरी से प्रदेश में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई गई है. कई जगहों पर ओलावृष्टि की भी संभावना है.

जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक प्रदेश में घना कोहरा और शीत दिन की स्थिति आगामी 24 से 48 घंटे जारी रहने की संभावना है. कहीं-कहीं पर अति घना कोहरा दर्ज होने की संभावना है. घना कोहरा छाए रहने से तापमान में गिरावट होने की संभावना है. कहीं-कहीं पर शीतदिन यानी कोल्ड डे दर्ज होने की भी प्रबल संभावना है. माउंट आबू में न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु पर है. 7 से 9 जनवरी के दौरान प्रदेश में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश और मावठ होने की संभावना है. बारिश होने से तापमान में भी बढ़ोतरी होने की संभावना है.

पढ़ें. जम गया राजस्थान का माउंट आबू! -3 डिग्री रहा तापमान, सीजन की सबसे ठंडी रात हुई दर्ज

7 जनवरी को उदयपुर, कोटा संभाग में बारिश होने की संभावना है. 8 से 9 जनवरी को जयपुर, अजमेर, कोटा, बीकानेर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. कहीं कहीं पर ओलावृष्टि होने की भी संभावना है. पश्चिमी राजस्थान में 9 जनवरी से बारिश की गतिविधियों में कमी होगी. 10 जनवरी से इस सिस्टम का असर धीरे-धीरे समाप्त होगा और मौसम फिर से शुष्क होगा. 10 जनवरी के बाद उत्तरी हवाओं का प्रभाव बढ़ने से एक बार फिर तापमान में गिरावट होने की संभावना है.

अधिकतम तापमान : प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 19.8 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 18.7 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 16.2 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 16 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 16.9 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 14.4 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 12.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 13.5 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 16 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 17.2 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 19.6 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 25.2 डिग्री सेल्सियस, पाली में 21.6 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 20.5 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 23.1 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

इसी तरह फलोदी में 24.2 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 16.2 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 14.9 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 13.6 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 17 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 17 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 16 डिग्री सेल्सियस, बारां में 15.2 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 20.5 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 10.7 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 24.4 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 18 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 17.1 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 14.7 डिग्री सेल्सियस, करौली में 17.2 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 16 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

पढ़ें.राजस्थान में शीतलहर ने छुड़ाई कंपकंपी, 20 जिलों में कोहरे का येलो और ऑरेंज अलर्ट

न्यूनतम तापमान : प्रदेश में न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 8 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 9 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 6.8 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 8.8 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 7.4 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 8 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 2 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 10.1 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 7 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 7.8 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 8 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 9.2 डिग्री सेल्सियस, पाली में 5.4 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 6.7 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 9.7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.

इसी तरह फलोदी में 7 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 6 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 7.1 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 6.5 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 7.7 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 8 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 9 डिग्री सेल्सियस, बारां में 11.3 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 10.9 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 7.3 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 8.5 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 4.1 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 8 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 6.2 डिग्री सेल्सियस, करौली में 7.4 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.

प्रदेश के लगभग सभी जिलों में अधिकतम तापमान 20 डिग्री से नीचे दर्ज किया जा रहा है. वहीं, प्रदेश के ज्यादातर जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे पहुंच गया है. अलवर, बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनू, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर जिले में घना कोहरा छाए रहने का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

चूरू में सर्दी के चलते सिकुड़ी रेल पटरियां: चूरू में पड़ रही हाड़ कंपा देने वाली सर्दी अब सितम ढहा रही है. हालात ये है कि अब यहां रेल की पटरियां भी सिकुड़ने लगी है. रेलवे कर्मचारियों की माने, तो ज्यादा गैप होने से ट्रेन हादसा भी हो सकता है. मामला रतनगढ़ जीआरपी थाने के सामने स्थित मुख्य रेलवे लाइन का है. रतनगढ़ जंक्शन पर स्थित इस मुख्य लाइन से अधिकांशत माल गाड़ियां गुजरती है, जिसकी वजह से इस पर ट्रेनों का भार अत्यधिक है. चूरू में पड़ रही भीषण सर्दी के कारण पटरी सिकुड़ गई तथा करीब दो इंच का गैप आ गया, जिसके कारण ट्रेन पटरियों से नीचे उतर सकती है तथा हादसा भी हो सकता है.

ट्रेनों की रफ्तार कम की गईं: रेलवे प्रशासन को जब घटना का पता चला, तो ट्रैक को ठीक करने का कार्य शुरू कर दिया. इस दौरान इस ट्रैक से गुजरने वाली ट्रेनों की गति को काफी धीमा कर दिया गया है. इसके साथ ही अन्य पटरियों की जांच भी की जा रही है. रेल अधिकारियों ने बताया कि हर चार किलोमीटर पर दो कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाती है जो रात को 11 बजे से सुबह 6 बजे तक पेट्रोलिंग करते है और कोई भी खामी होने पर उच्चाधिकारियों को सूचित करते हैं.

जयपुर/चूरू. प्रदेश में हाड कंपाने वाली सर्दी का दौर जारी है. प्रदेश के कई जिलों में घना कोहरा छाया हुआ नजर आया और तापमान में भी उतार चढ़ाव देखने को मिला है. ठंड से बचाव के लिए लोग अलाव और हीटर का सहारा ले रहे हैं. 18 जिलों में घना कोहरा छाए रहने का येलो अलर्ट जारी किया गया है. 7 जनवरी से प्रदेश में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई गई है. कई जगहों पर ओलावृष्टि की भी संभावना है.

जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक प्रदेश में घना कोहरा और शीत दिन की स्थिति आगामी 24 से 48 घंटे जारी रहने की संभावना है. कहीं-कहीं पर अति घना कोहरा दर्ज होने की संभावना है. घना कोहरा छाए रहने से तापमान में गिरावट होने की संभावना है. कहीं-कहीं पर शीतदिन यानी कोल्ड डे दर्ज होने की भी प्रबल संभावना है. माउंट आबू में न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु पर है. 7 से 9 जनवरी के दौरान प्रदेश में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश और मावठ होने की संभावना है. बारिश होने से तापमान में भी बढ़ोतरी होने की संभावना है.

पढ़ें. जम गया राजस्थान का माउंट आबू! -3 डिग्री रहा तापमान, सीजन की सबसे ठंडी रात हुई दर्ज

7 जनवरी को उदयपुर, कोटा संभाग में बारिश होने की संभावना है. 8 से 9 जनवरी को जयपुर, अजमेर, कोटा, बीकानेर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. कहीं कहीं पर ओलावृष्टि होने की भी संभावना है. पश्चिमी राजस्थान में 9 जनवरी से बारिश की गतिविधियों में कमी होगी. 10 जनवरी से इस सिस्टम का असर धीरे-धीरे समाप्त होगा और मौसम फिर से शुष्क होगा. 10 जनवरी के बाद उत्तरी हवाओं का प्रभाव बढ़ने से एक बार फिर तापमान में गिरावट होने की संभावना है.

अधिकतम तापमान : प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 19.8 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 18.7 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 16.2 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 16 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 16.9 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 14.4 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 12.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 13.5 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 16 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 17.2 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 19.6 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 25.2 डिग्री सेल्सियस, पाली में 21.6 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 20.5 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 23.1 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

इसी तरह फलोदी में 24.2 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 16.2 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 14.9 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 13.6 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 17 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 17 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 16 डिग्री सेल्सियस, बारां में 15.2 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 20.5 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 10.7 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 24.4 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 18 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 17.1 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 14.7 डिग्री सेल्सियस, करौली में 17.2 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 16 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

पढ़ें.राजस्थान में शीतलहर ने छुड़ाई कंपकंपी, 20 जिलों में कोहरे का येलो और ऑरेंज अलर्ट

न्यूनतम तापमान : प्रदेश में न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 8 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 9 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 6.8 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 8.8 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 7.4 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 8 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 2 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 10.1 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 7 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 7.8 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 8 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 9.2 डिग्री सेल्सियस, पाली में 5.4 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 6.7 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 9.7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.

इसी तरह फलोदी में 7 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 6 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 7.1 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 6.5 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 7.7 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 8 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 9 डिग्री सेल्सियस, बारां में 11.3 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 10.9 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 7.3 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 8.5 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 4.1 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 8 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 6.2 डिग्री सेल्सियस, करौली में 7.4 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.

प्रदेश के लगभग सभी जिलों में अधिकतम तापमान 20 डिग्री से नीचे दर्ज किया जा रहा है. वहीं, प्रदेश के ज्यादातर जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे पहुंच गया है. अलवर, बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनू, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर जिले में घना कोहरा छाए रहने का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

चूरू में सर्दी के चलते सिकुड़ी रेल पटरियां: चूरू में पड़ रही हाड़ कंपा देने वाली सर्दी अब सितम ढहा रही है. हालात ये है कि अब यहां रेल की पटरियां भी सिकुड़ने लगी है. रेलवे कर्मचारियों की माने, तो ज्यादा गैप होने से ट्रेन हादसा भी हो सकता है. मामला रतनगढ़ जीआरपी थाने के सामने स्थित मुख्य रेलवे लाइन का है. रतनगढ़ जंक्शन पर स्थित इस मुख्य लाइन से अधिकांशत माल गाड़ियां गुजरती है, जिसकी वजह से इस पर ट्रेनों का भार अत्यधिक है. चूरू में पड़ रही भीषण सर्दी के कारण पटरी सिकुड़ गई तथा करीब दो इंच का गैप आ गया, जिसके कारण ट्रेन पटरियों से नीचे उतर सकती है तथा हादसा भी हो सकता है.

ट्रेनों की रफ्तार कम की गईं: रेलवे प्रशासन को जब घटना का पता चला, तो ट्रैक को ठीक करने का कार्य शुरू कर दिया. इस दौरान इस ट्रैक से गुजरने वाली ट्रेनों की गति को काफी धीमा कर दिया गया है. इसके साथ ही अन्य पटरियों की जांच भी की जा रही है. रेल अधिकारियों ने बताया कि हर चार किलोमीटर पर दो कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाती है जो रात को 11 बजे से सुबह 6 बजे तक पेट्रोलिंग करते है और कोई भी खामी होने पर उच्चाधिकारियों को सूचित करते हैं.

Last Updated : Jan 6, 2024, 6:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.