जयपुर. जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक प्रदेश में पिछले 2 दिन लगातार पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते बारिश का दौर जारी था. प्रदेश में कई जगह पर तेज तो कहीं पर हल्की बारिश दर्ज की गई है. बारिश होने से तापमान में भी गिरावट दर्ज हुई है. अधिकांश स्थानों पर पश्चिमी विक्षोभ का असर समाप्त होने से आज से धूप में तेजी देखने को मिलेगी. आगामी चौबीस घंटों के बाद अधिकतम तापमान में दो से 4 डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना है. एक और नया पश्चिमी विक्षोभ 13 मार्च से शुरू होने की संभावना है.
अधिकतम तापमान- प्रदेश में Maximum Temperature की बात की जाए तो अजमेर में 28.8 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 30.6 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 30.5 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 28.5 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 29.2 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 29.9 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 29 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 29.6 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 31.6 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 32.4 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 30.4 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 33.8 डिग्री सेल्सियस, पाली में 32 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 32.4 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 32.3 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 34 डिग्री सेल्सियस.
पढ़ें-Hailstorm in Sirohi : माउंट आबू में बदला मौसम का मिजाज, जमकर हुई बर्फबारी
बीकानेर में 32 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 31 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 31.9 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 32 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 31 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 31.2 डिग्री सेल्सियस, बारां में 32.5 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 34.1 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 29.8 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 33.3 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 29.5 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 31 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 32.2 डिग्री सेल्सियस, करौली में 32.1 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 31 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.
मौसम विभाग की मानें तो अगले 4 दिन मौसम शुष्क रहने और अधिकतम तापमान में दो से 4 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी होने की संभावना है. एक और नया पश्चिमी विक्षोभ 13 से 14 मार्च से प्रदेश में सक्रिय होने से वापस थंडर स्ट्रॉम गतिविधियां दर्ज होने की संभावना है. हल्की बारिश भी पड़ सकती है.
धौलपुर में राजाखेड़ा विधायक का दौरा : जिले के राजाखेड़ा उपखण्ड में बुधवार शाम तेज हवा के साथ हुई ओलावृष्टि से प्रभावित गांव का गुरुवार को राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा ने दौरा किया. विधायक ने ओलावृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लिया. निरीक्षण के बाद अधिकारियों को ओले और बारिश से प्रभावित गांवों की सूची बनाकर 10 दिन के भीतर मुआवजा प्रदान करने के निर्देश दिए हैं.
झालावाड़ जिले में गिरदावरी के आदेश : बेमौसम बरसात एवं ओलावृष्टि के कारण फसलों को हुए नुकसान के संबंध में गुरुवार को जिला कलेक्टर डॉ. भारती दीक्षित की अध्यक्षता में समस्त उपखण्ड अधिकारियों के साथ वीसी के माध्यम से बैठक आयोजित की गई. इसमें जिला कलेक्टर ने गिरदावरी के लिए संबंधित सभी तहसीलदार, पटवारी एवं कृषि पर्यवेक्षकों को व्यक्तिगत रूप से फील्ड में जाकर नुकसान का आंकलन करने और सात दिन के अंदर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं.