जयपुर. बीते दिनों तौकते तूफान और पश्चिम विक्षोभ के असर के चलते प्रदेशवासियों को गर्मी से राहत मिली थी. ज्यादातर शहरों में तापमान 30 डिग्री के आसपास हो गया था. लेकिन नौतपा में पूरा प्रदेश तपने लगा है.
ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान बढ़कर 40 डिग्री के ऊपर तक पहुंच गया है. नौतपा में सूर्य की किरणें सीधी पड़ती है. जिसके चलते तापमान में लगातार बढ़ोतरी भी दर्ज की जाती है. नौतपा के तीसरे दिन गुरुवार को ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान 40 डिग्री से ऊपर पहुंच गया. कई शहरों में तो तापमान 43 डिग्री के ऊपर दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें: 2024 तक हर घर नल कनेक्शन देकर पेयजल उपलब्ध कराना राज्य सरकार की प्राथमिकता- जलदाय मंत्री
गुरुवार का तापमान
गुरुवार को न्यूनतम तापमान 37 डिग्री उदयपुर में दर्ज किया गया है. जयपुर में भी तापमान बढ़कर 40 डिग्री को पार कर चुका है. जयपुर में दिन का तापमान 41 डिग्री दर्ज किया गया. सर्वाधिक तापमान फलोदी और बीकानेर में दर्ज किया गया है. दोनों ही शहरों में दिन का तापमान 44 डिग्री दर्ज किया गया. रात के तापमान की बात की जाए तो बुधवार रात भी न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई और सर्वाधिक तापमान फलौदी में 33 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की और बढ़ोतरी हो सकती है. मई के महीने में ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान बीते कुछ सालों में 50 डिग्री के आसपास दर्ज किया जाता था. लेकिन अब भी आमजन को हल्की राहत मिली हुई है.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना के 3454 नए मामले, 85 मरीजों की मौत, 10396 हुए रिकवर
मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा की मानें तो विभाग की ओर से आगामी 3 दिनों के लिए पूर्वी राजस्थान के अलवर, सीकर ,झुंझुनू, भरतपुर जिलों में मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ अचानक 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है. पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, चूरू ,गंगानगर ,हनुमानगढ़ जिले के अंतर्गत भी आगामी 3 दिनों के लिए धूल भरी आंधी में मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ अचानक तेज हवा चलने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है.