जयपुर. दिवाली के बाद प्रदूषण स्तर में बढ़ोतरी का असर प्रदेश के बदले तापमान पर भी दिखा है (Rajasthan weather Update). जिसमें हल्की बढ़ोतरी हुई है. सीकर में रात का तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. प्रदेश में करीब सभी जिलों में रात का तापमान 15 डिग्री से 18 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया है.
अधिकतम तापमान- प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 34 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 33.5 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 34.8 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 30.5 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 32.8 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 34.3 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 32.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 34.5 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 34.8 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 33.5 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 32.6 डिग्री सेल्सियस.
बाड़मेर में 36.3 डिग्री सेल्सियस, पाली में 34.4 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 36.5 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 34.5 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 36.6 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 35.8 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 34.8 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 34 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 33.7 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 35.5 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 34.4 डिग्री सेल्सियस, बारां में 34.3 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 30.3 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 33.8 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 35.3 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 35 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 32.8 डिग्री सेल्सियस, करौली में 34.3 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 33.2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.
न्यूनतम तापमान- प्रदेश में न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 19.3 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 14.1 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 15.5 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 17.5 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 19 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 16.4 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 10.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 18.6 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 18 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 14 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 14.8 डिग्री सेल्सियस.
बाड़मेर में 21.5 डिग्री सेल्सियस, पाली में 19 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 21 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 18.4 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 21.2 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 19.5 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 13.6 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 17.6 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 15.6 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 18.8 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 18.9 डिग्री सेल्सियस, बारां में 15.3 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 18 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 14.3 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 19 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 20.8 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 18 डिग्री सेल्सियस, करौली में 14.9 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 18 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.
मौसम शुष्क और साफ: मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक अगले एक सप्ताह तक प्रदेश में कोई नया सिस्टम विकसित होता नहीं दिख रहा है. प्रदेश में अगले 4-5 दिन मौसम शुष्क और साफ रहेगा. दीपावली के बाद जैसी संभावना थी ठीक उसी तर्ज पर हलका परिवर्तन दिखा है. पिछले 24 घंटों में कई शहरों में तापमान 0.1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक ऊपर चढ़ा है. सुबह शाम गुलाबी सर्दी का एहसास हो रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक शेखावाटी अंचल में इस बार भी सर्दी ज्यादा पड़ने की संभावना है.