जयपुर. मौसम विभाग ने सोमवार को 28 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. कई जगह पर ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है. वहीं 23 मार्च से एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बारिश और ओलावृष्टि की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी. राजधानी जयपुर में सोमवार सुबह से ही बादलों की आवाजाही देखने को मिल रही है.
28 जिलों के लिए Orange और yellow अर्ल्ट- मौसम विभाग ने सोमवार को करीब 28 जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर और टोंक में मेघगर्जन और आकाशीय बिजली के साथ बारिश होने और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
बांसवाड़ा, दौसा, डूंगरपुर, जयपुर, झुंझुनू, प्रतापगढ़, राजसमंद, सीकर, सिरोही, उदयपुर, चूरू, हनुमानगढ़, जालोर, नागौर और पाली में मेघ गर्जन और आकाशीय बिजली के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना जताई गई है.
आज जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर भरतपुर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र में मेघ गर्जन के साथ बारिश और ओलावृष्टि की आशंका है. इसके साथ ही तेज हवाएं चलने को लेकर भी Forecast किया गया है. IMD के मुताबिक 21-22 मार्च को इस तंत्र का प्रभाव कम होने से आंधी बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी. इस दौरान ज्यादातर स्थानों पर मौसम शुष्क रहने की संभावना है.
पढ़ें-राजस्थान में ओलावृष्टि से बर्बाद किसान, सरकार बोली जल्द गिरदावरी के बाद मिलेगी राहत
अधिकतम तापमान- प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 31.2 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 30.4 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 30 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 27.7 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 28.2 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 29.5 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 28.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 32.5 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 32.6 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 32.6 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 29 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 31.7 डिग्री सेल्सियस, पाली में 32 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 22.4 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 31.3 डिग्री सेल्सियस.
फलौदी में 30 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 30.2 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 31 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 28 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 29 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 30 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 31.6 डिग्री सेल्सियस, बारां में 30.9 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 31.3 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 26.4 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 32.3 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 28.1 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 30.4 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 30.6 डिग्री सेल्सियस, करौली में 30.5 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 30 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.
मौसम विभाग के मुताबिक एक और नया पश्चिमी विक्षोभ 23-24 मार्च को सक्रिय होग. जिसके सक्रिय होने से वापस 23 मार्च को पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग और पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ आंधी-बारिश और ओलावृष्टि की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी.