जयपुर. प्रदेश में सर्द हवाओं का दौर जारी है. सर्द हवाएं चलने से ठिठुरन बढ़ रही है (Rajasthan Weather Update). कई जिलों में रात का तापमान 10 डिग्री से नीचे पहुंच गया है. न्यूनतम तापमान औसत से 2 से 3 डिग्री कम दर्ज किया जा रहा है. कई जगहों पर सुबह के समय कोहरा छाए नजर आ रहा है.
जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक वर्तमान में प्रदेश के कुछ भागों पर न्यूनतम तापमान औसत से दो से 3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया जा रहा है (Jaipur ka mausam). प्रदेश में आगामी एक सप्ताह के दौरान मौसम शुष्क बना रहेगा. तापमान में भी विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. सबसे कम न्यूनतम तापमान फतेहपुर सीकर में 7.1 डिग्री सेल्सियस और चूरू में 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
अधिकतम तापमान- प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 30 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 28.4 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 29.2 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 25.5 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 27.7 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 29.5 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 27 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 28.8 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 27.4 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 29.8 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 28.8 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 32.4 डिग्री सेल्सियस, पाली में 28.4 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 32 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 30.9 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 29 डिग्री सेल्सियस.
बीकानेर में 31.4 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 29.3 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 27.5 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 27.8 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 29.9 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 28.3 डिग्री सेल्सियस, बारां में 28.1 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 29.9 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 27.9 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 31.7 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 30.8 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 23.6 डिग्री सेल्सियस, करौली में 26.8 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 26 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.
आंवले की खेती करने वाले किसानों की उड़ी नींद, सामने आया सच!
न्यूनतम तापमान- प्रदेश में न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 13.2 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 10.4 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 11.4 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 10.1 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 12.8 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 9.7 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 7.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 11.6 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 12.6 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 11.1 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 10.3 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 17.5 डिग्री सेल्सियस, पाली में 12 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 15.2 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 15.8 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 14.6 डिग्री सेल्सियस.
बीकानेर में 12 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 7.2 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 11.5 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 12.5 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 10.6 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 13.6 डिग्री सेल्सियस, बारां में 10.4 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 12.6 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 9.4 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 11.3 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 15.2 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 15 डिग्री सेल्सियस, करौली में 8.5 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 14 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.
नवंबर के आखिरी दिनों में तापमान और भी कम रहने की संभावना है. दिन और रात के तापमान में ज्यादा गिरावट के दर्ज की गई है. अधिकतर जिलों में दिन का तापमान 30 डिग्री से नीचे पहुंच चुका है.कई जिलों में रात का तापमान 15 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया है.