जयपुर. मंगलवार को चंद्र ग्रहण के बाद मौसम का मिजाज बदल गया है. ठंडक बढ़ी है तापमान में गिरावट दर्ज की गई है (Rajasthan Weather Update). रात का तापमान कई शहरों में 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है. मंगलवार को सीकर श्रीगंगानगर, चूरू, बीकानेर, जयपुर, श्रीमाधोपुर समेत अन्य जगहों पर बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई. इसके बाद बुधवार से मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है. तापमान में करीब 4 डिग्री तक की गिरावट की आशंका है. वहीं गुरुवार से मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है.
अधिकतम तापमान- प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 32.6 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 33.4 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 34.6 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 29 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 30.7 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 30 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 30 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 34.9 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 33 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 29.2 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 32.1 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 34 डिग्री सेल्सियस, पाली में 33 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 32 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 33.8 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 33.4 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 27.8 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 28.8 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 26.6 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 34.3 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 29 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 32.7 डिग्री सेल्सियस, बारां में 33.3 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 34 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 24 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 34.8 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 35 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 30.3 डिग्री सेल्सियस, करौली में 343डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 31 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.
न्यूनतम तापमान- प्रदेश में न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 18.3 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 16.9 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 16.4 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 17.4 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 18.2 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 14.8 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 13 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 18.8 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 17.4 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 16 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 17 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 19.3 डिग्री सेल्सियस, पाली में 19 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 16.8 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 18.5 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 19 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 15.4 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 13.7 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 15.6 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 20.2 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 15.3 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 18.5 डिग्री सेल्सियस, बारां में 19.3 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 17.9 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 12.3 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 14.6 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 19 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 17 डिग्री सेल्सियस, करौली में 17 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 16 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें-उत्तर भारत में भूकंप के झटकों से सहमे लोग, उत्तराखंड में भी कांपी धरती
और बदली राजधानी की आबो हवा- जयपुर में मंगलवार रात को मौसम ने करवट ली (Mausam Change After Lunar Eclipse). जयपुर में झालाना डूंगरी, जेएलएन मार्ग, मालवीय नगर, टोंक रोड, दिल्ली रोड समेत अन्य जगह पर बारिश हुई. बारिश होने से सर्दी बढ़ने लगी है. जयपुर में बीते दिन दोपहर में तापमान 30 डिग्री सेल्सियस था, जो शाम को 17 डिग्री सेल्सियस पर आ गया. शहर में 18 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं. जयपुर के चौमूं के आसपास ओले गिरे. मालवीय नगर अंडरपास में पानी भरने से लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ा.
सीकर के श्रीमाधोपुर में मौसम का मिजाज बदलने के साथ ही तेज बारिश हुई. तेज ठंडी हवाएं चलने से सर्दी ज्यादा बढ़ गई है. इसके साथ ही ओलावृष्टि भी हुई.बारिश रबी की फसलों के लिए वरदान साबित होगी, ऐसा जानकार बता रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में बदलाव के साथ रात के तापमान में अगले सप्ताह तक गिरावट दर्ज की जाएगी.