ETV Bharat / state

Rajasthan Weather Update: 13 जिलों में शीतलहर और कोहरे को लेकर येलो अलर्ट!

राजस्थान शीतलहर से नए साल का स्वागत कर रहा है (Rajasthan Weather Update). IMD ने पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के 13 जिलों में शीतलहर और कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.

Rajasthan Weather Update
नए साल के साथ शीत लहर की शुरुआत
author img

By

Published : Jan 1, 2023, 11:37 AM IST

जयपुर. नए साल के साथ ही प्रदेश में शीतलहर की शुरुआत हो गई है (Rajasthan Weather Update). बीती रात प्रदेश के कई जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. फतेहपुर का न्यूनतम तापमान 1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. दो दिन पहले फतेहपुर का तापमान 5 डिग्री से ऊपर पहुंच गया था. प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होते ही मौसम के तेवर बदल गए हैं. उत्तरी हवा चलने से शीत लहर की शुरुआत हो गई है.

मौसम विभाग ने 13 जिलों में कोहरे और शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. कई स्थानों पर घना कोहरा छाया रहा. तेज ठंड और कोहरे की वजह से लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त होता हुआ नजर आ रहा है. वही चूरू में 1.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.

मौसम विभाग के अनुसार आगामी 2 सप्ताह तक कड़ाके की ठंड पड़ेगी अगले 48 घंटे में न्यूनतम तापमान में और भी ज्यादा गिरावट होने की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही शीत लहर और कुछ स्थानों पर पाला पड़ने की भी संभावना है. राजस्थान के पश्चिमी और उत्तरी भागों में घना कोहरा और शीत लहर दर्ज किए जाने की संभावना है. पूर्वी और दक्षिणी राजस्थान में बारिश की भी संभावना जताई गई है.

मौसम विभाग के मुताबिक आगामी सर्दियों के मौसम जनवरी से मार्च के दौरान सात मौसम संबंधित उपखंड- पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिम उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, प्रदेश जम्मू कश्मीर और लद्दाख वाले उत्तर पश्चिम भारत में सामान्य से नीचे बारिश होने की सबसे अधिक संभावना है. जनवरी 2023 के लिए मासिक वर्षा सामान्य से नीचे होने की संभावना है. जनवरी के महीने में पूरे देश में मासिक वर्षा सामान्य से नीचे होने की संभावना जताई गई है. देश के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से नीचे बारिश होने की संभावना है. केवल दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के कई हिस्सों में और मध्य भारत के कुछ हिस्सों को छोड़कर सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है. जनवरी 2023 के लिए मासिक अधिकतम तापमान मध्य और प्रायद्वीपीय भारत के कई हिस्सों में सामान्य से नीचे रहने की संभावना है. पूर्वोत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों और उत्तर पश्चिम, पूर्व और मध्य पूर्व भारत के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है.

पढ़ें-ठंड के मौसम में जोड़ों में दर्द से कैसे बचें व सावधानी, जानते हैं हड्डी रोग विशेषज्ञ से
न्यूनतम तापमान- प्रदेश में न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 8 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 4 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 6.9 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 4.8 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 6.7 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 4.8 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 3.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 7.8 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 8.2 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 6.1 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 6 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 10.8 डिग्री सेल्सियस, पाली में 11.6 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 9.2 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 6.6 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 6.2 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 6.4 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 1.6 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 6.7 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 7.9 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 7.7 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 9.4 डिग्री सेल्सियस, बारां में 6.3 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 10.2 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 3.3 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 8 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 6.4 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 8 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 1 डिग्री सेल्सियस, करौली में 4.2 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.

राजधानी जयपुर समेत कई जगह पर सुबह से सर्द हवाएं चल रही हैं. कोहरा होने की वजह से 31 दिसंबर 2022 को सुबह धूप बेअसर रही. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई. आगामी 48 घंटों में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट होने की संभावना है.

जयपुर. नए साल के साथ ही प्रदेश में शीतलहर की शुरुआत हो गई है (Rajasthan Weather Update). बीती रात प्रदेश के कई जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. फतेहपुर का न्यूनतम तापमान 1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. दो दिन पहले फतेहपुर का तापमान 5 डिग्री से ऊपर पहुंच गया था. प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होते ही मौसम के तेवर बदल गए हैं. उत्तरी हवा चलने से शीत लहर की शुरुआत हो गई है.

मौसम विभाग ने 13 जिलों में कोहरे और शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. कई स्थानों पर घना कोहरा छाया रहा. तेज ठंड और कोहरे की वजह से लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त होता हुआ नजर आ रहा है. वही चूरू में 1.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.

मौसम विभाग के अनुसार आगामी 2 सप्ताह तक कड़ाके की ठंड पड़ेगी अगले 48 घंटे में न्यूनतम तापमान में और भी ज्यादा गिरावट होने की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही शीत लहर और कुछ स्थानों पर पाला पड़ने की भी संभावना है. राजस्थान के पश्चिमी और उत्तरी भागों में घना कोहरा और शीत लहर दर्ज किए जाने की संभावना है. पूर्वी और दक्षिणी राजस्थान में बारिश की भी संभावना जताई गई है.

मौसम विभाग के मुताबिक आगामी सर्दियों के मौसम जनवरी से मार्च के दौरान सात मौसम संबंधित उपखंड- पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिम उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, प्रदेश जम्मू कश्मीर और लद्दाख वाले उत्तर पश्चिम भारत में सामान्य से नीचे बारिश होने की सबसे अधिक संभावना है. जनवरी 2023 के लिए मासिक वर्षा सामान्य से नीचे होने की संभावना है. जनवरी के महीने में पूरे देश में मासिक वर्षा सामान्य से नीचे होने की संभावना जताई गई है. देश के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से नीचे बारिश होने की संभावना है. केवल दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के कई हिस्सों में और मध्य भारत के कुछ हिस्सों को छोड़कर सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है. जनवरी 2023 के लिए मासिक अधिकतम तापमान मध्य और प्रायद्वीपीय भारत के कई हिस्सों में सामान्य से नीचे रहने की संभावना है. पूर्वोत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों और उत्तर पश्चिम, पूर्व और मध्य पूर्व भारत के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है.

पढ़ें-ठंड के मौसम में जोड़ों में दर्द से कैसे बचें व सावधानी, जानते हैं हड्डी रोग विशेषज्ञ से
न्यूनतम तापमान- प्रदेश में न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 8 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 4 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 6.9 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 4.8 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 6.7 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 4.8 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 3.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 7.8 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 8.2 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 6.1 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 6 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 10.8 डिग्री सेल्सियस, पाली में 11.6 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 9.2 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 6.6 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 6.2 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 6.4 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 1.6 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 6.7 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 7.9 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 7.7 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 9.4 डिग्री सेल्सियस, बारां में 6.3 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 10.2 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 3.3 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 8 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 6.4 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 8 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 1 डिग्री सेल्सियस, करौली में 4.2 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.

राजधानी जयपुर समेत कई जगह पर सुबह से सर्द हवाएं चल रही हैं. कोहरा होने की वजह से 31 दिसंबर 2022 को सुबह धूप बेअसर रही. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई. आगामी 48 घंटों में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट होने की संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.