ETV Bharat / state

Rajasthan weather update : प्रदेश के कई जिलों में आज है मौसम विभाग का येलो अलर्ट, हाड़ौती पर मेघ मेहरबान - Jaipur weather news update

राजस्थान में मानसून के आगमन के साथ लोगों को गर्मी से राहत मिली है तो वहीं बांधों से पानी की निकासी की जा रही है. वहीं मौसम विभाग ने आज और कल के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग का येलो अलर्ट
मौसम विभाग का येलो अलर्ट
author img

By

Published : Jun 27, 2023, 9:52 AM IST

जयपुर. राजस्थान में मानसून के आने के साथ ही तेज बारिश शुरू हो गई. सोमवार रात तक उदयपुर, कोटा, बीकानेर, जयपुर संभाग के 18 से ज्यादा जिलों में 1 से 5 इंच तक पानी बरसा। गंगानगर में शहर में जगह-जगह पानी भर गया. मौसम विभाग ने अगले 4-5 दिन राज्य की अधिकांश जगहों पर अच्छी बारिश होने की संभावना जताई है. इसके साथ ही पूर्वी राजस्थान के कोटा, भरतपुर संभाग के जिलों में आज से लेकर 29 जून तक कहीं-कहीं भारी बारिश का अनुमान जताते हुए यहां के जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. फ़िलहाल प्रदेश के 35 फीसदी से ज्यादा एरिया में मानसून एक्टिव हो चुका है. प्री-मानसून और बिपरजॉय चक्रवात के चलते पहले ही 28 फीसदी बारिश हो चुकी है. नागौर जिले के परबतसर क्षेत्र में सोमवार सुबह सवा घंटे मूसलाधार बारिश हुई. शहर में हालात ऐसे हैं कि बस स्टैंड सहित मुख्य मार्गों पर पानी भर गया है. आकाशीय बिजली गिरने से जैसलमेर के नोख 100 से ज्यादा भेड़ बकरियों की मौत हो गई.

अब तक कोटा, अलवर, गंगानगर में कुछ जगहों पर 100 एमएम से ज्यादा बारिश दर्ज हुई है. सबसे ज्यादा बरसात कोटा के दर्रा एरिया में 132 एमएम यानी 5 इंच से ज्यादा पानी बरसा। कोटा में ही गांधी सागर में 102, राजसमंद के खमनोर में 98, सीकर के अजीतगढ़ में 73, उदयपुर के साई डेम में 61, झुंझुनूं के सूरजगढ़ में 82, झालावाड़ के पचपहाड़ में 185, जयपुर के फुलेरा में 60, शाहपुरा में 54, हनुमानगढ़ के संगरिया में 58, टिब्बी में 52, गंगानगर में 109, जैतसर में 76, दौसा के बसवा में 60, मंडावर में 59, चित्तौड़गढ़ के भैसोड़गढ़ में 73, रावतभाटा में 58 और अलवर के कठूमर में 101, नागाजी में 79 एमएम बरसात रिकॉर्ड की गई है.

जयपुर में जमकर बरसे मेघ : राजधानी में भी रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी रहा. जयपुर शहर में सोमवार को सांगानेर, टोंक रोड, एमआई रोड, गोपालपुरा, सोडाला, झोटवाड़ा समेत कई जगह दोपहर दो बारिश बजे करीब तेज बारिश हुई. शहर के अलग-अलग इलाकों में 15 से 30 मिनट तक बारिश का यह दौर चला, जो रुक-रुक तक कर देर रात तक जारी रहा. इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई और गर्मी और उमस से लोगों को कुछ राहत मिली है. इसकी वजह से जयपुर में दिन का तापमान 31.8 और न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री दर्ज किया गया.

पढ़ें WEATHER UPDATE : इन राज्यों में पहुंचा मानसून, हरियाणा और पंजाब में भी जल्द होगी बारिश

आज इन जिलों में रहेगा अलर्ट : मौसम विभाग के जयपुर केंद्र ने 27 जून को अजमेर, भीलवाड़ में भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए यहां ऑरिज अलर्ट जारी किया है. जबकि बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर एरिया को छोड़कर शेष जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं 28 जून का बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, चितौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़ के लिए ऑरेंज अलर्ट, जबकि शेष जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया. इधर 29 जून को अजमेर, बारा, झालावाड़, कोटा में भारी से अतिभारी बारिश की आशंका जताते हुए इन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. प्रतापगढ़, टोंक, नागौर, गंगानगर, जयपुर, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़, बूंदी, भीलवाड़ा और बांसवाड़ा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

हाड़ौती में रहा झमाझम का दौर : कोटा संभाग के सबसे बड़े मातृ और शिशु रोग हॉस्पिटल जेके लोन की नई बिल्डिंग मानसून की पहली बारिश के कारण सोमवार को टपकने लगी. देर रात तेज बारिश के बाद बिल्डिंग की छत में पानी भर गया. पानी की निकासी नहीं होने पर आईपीडी के तीसरे फ्लोर पर बारिश का पानी आ गया. इस फ्लोर पर बच्चों का वार्ड बना है. बारिश का पानी गैलेरी और लिफ्ट में आ गया. आनन-फानन में बिल्डिंग की छत पर जाने वाले गेट का ताला खुलवाकर छत पर भरे पानी की निकासी कराई गई. कोटा के रामगंज मंडी में लगातार मूसलाधार बारिश जारी है.

मानसून की दस्तक के साथ ही बांधों के गेट खोलने का क्रम शुरू हो गया है. झालावाड़ जिले में कालीसिंध बांध का एक गेट खोल कर 15 सेंटीमीटर पानी की निकासी की गई. अभी बांध में 80 प्रतिशत पानी भरा है. कालीसिंध बांध के एक्सईएन ने बताया की रविवार शाम को अचानक पानी की आवक होने पर सोमवार को एक गेट 15 सेंटीमीटर खोलकर 600 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है. बांध में बेमौसमी बारिश की पानी की आवक से ही गेट खोलने पड़े हैं. कुंडालिया बांध जोकि एमपी में स्थित है. उसका पानी झालावाड़ कालीसिंध बांध में आता है. ऐसे में अप्रैल माह में एमपी में हुई बारिश के कारण पानी छोड़ा गया था.

जयपुर. राजस्थान में मानसून के आने के साथ ही तेज बारिश शुरू हो गई. सोमवार रात तक उदयपुर, कोटा, बीकानेर, जयपुर संभाग के 18 से ज्यादा जिलों में 1 से 5 इंच तक पानी बरसा। गंगानगर में शहर में जगह-जगह पानी भर गया. मौसम विभाग ने अगले 4-5 दिन राज्य की अधिकांश जगहों पर अच्छी बारिश होने की संभावना जताई है. इसके साथ ही पूर्वी राजस्थान के कोटा, भरतपुर संभाग के जिलों में आज से लेकर 29 जून तक कहीं-कहीं भारी बारिश का अनुमान जताते हुए यहां के जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. फ़िलहाल प्रदेश के 35 फीसदी से ज्यादा एरिया में मानसून एक्टिव हो चुका है. प्री-मानसून और बिपरजॉय चक्रवात के चलते पहले ही 28 फीसदी बारिश हो चुकी है. नागौर जिले के परबतसर क्षेत्र में सोमवार सुबह सवा घंटे मूसलाधार बारिश हुई. शहर में हालात ऐसे हैं कि बस स्टैंड सहित मुख्य मार्गों पर पानी भर गया है. आकाशीय बिजली गिरने से जैसलमेर के नोख 100 से ज्यादा भेड़ बकरियों की मौत हो गई.

अब तक कोटा, अलवर, गंगानगर में कुछ जगहों पर 100 एमएम से ज्यादा बारिश दर्ज हुई है. सबसे ज्यादा बरसात कोटा के दर्रा एरिया में 132 एमएम यानी 5 इंच से ज्यादा पानी बरसा। कोटा में ही गांधी सागर में 102, राजसमंद के खमनोर में 98, सीकर के अजीतगढ़ में 73, उदयपुर के साई डेम में 61, झुंझुनूं के सूरजगढ़ में 82, झालावाड़ के पचपहाड़ में 185, जयपुर के फुलेरा में 60, शाहपुरा में 54, हनुमानगढ़ के संगरिया में 58, टिब्बी में 52, गंगानगर में 109, जैतसर में 76, दौसा के बसवा में 60, मंडावर में 59, चित्तौड़गढ़ के भैसोड़गढ़ में 73, रावतभाटा में 58 और अलवर के कठूमर में 101, नागाजी में 79 एमएम बरसात रिकॉर्ड की गई है.

जयपुर में जमकर बरसे मेघ : राजधानी में भी रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी रहा. जयपुर शहर में सोमवार को सांगानेर, टोंक रोड, एमआई रोड, गोपालपुरा, सोडाला, झोटवाड़ा समेत कई जगह दोपहर दो बारिश बजे करीब तेज बारिश हुई. शहर के अलग-अलग इलाकों में 15 से 30 मिनट तक बारिश का यह दौर चला, जो रुक-रुक तक कर देर रात तक जारी रहा. इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई और गर्मी और उमस से लोगों को कुछ राहत मिली है. इसकी वजह से जयपुर में दिन का तापमान 31.8 और न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री दर्ज किया गया.

पढ़ें WEATHER UPDATE : इन राज्यों में पहुंचा मानसून, हरियाणा और पंजाब में भी जल्द होगी बारिश

आज इन जिलों में रहेगा अलर्ट : मौसम विभाग के जयपुर केंद्र ने 27 जून को अजमेर, भीलवाड़ में भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए यहां ऑरिज अलर्ट जारी किया है. जबकि बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर एरिया को छोड़कर शेष जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं 28 जून का बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, चितौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़ के लिए ऑरेंज अलर्ट, जबकि शेष जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया. इधर 29 जून को अजमेर, बारा, झालावाड़, कोटा में भारी से अतिभारी बारिश की आशंका जताते हुए इन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. प्रतापगढ़, टोंक, नागौर, गंगानगर, जयपुर, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़, बूंदी, भीलवाड़ा और बांसवाड़ा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

हाड़ौती में रहा झमाझम का दौर : कोटा संभाग के सबसे बड़े मातृ और शिशु रोग हॉस्पिटल जेके लोन की नई बिल्डिंग मानसून की पहली बारिश के कारण सोमवार को टपकने लगी. देर रात तेज बारिश के बाद बिल्डिंग की छत में पानी भर गया. पानी की निकासी नहीं होने पर आईपीडी के तीसरे फ्लोर पर बारिश का पानी आ गया. इस फ्लोर पर बच्चों का वार्ड बना है. बारिश का पानी गैलेरी और लिफ्ट में आ गया. आनन-फानन में बिल्डिंग की छत पर जाने वाले गेट का ताला खुलवाकर छत पर भरे पानी की निकासी कराई गई. कोटा के रामगंज मंडी में लगातार मूसलाधार बारिश जारी है.

मानसून की दस्तक के साथ ही बांधों के गेट खोलने का क्रम शुरू हो गया है. झालावाड़ जिले में कालीसिंध बांध का एक गेट खोल कर 15 सेंटीमीटर पानी की निकासी की गई. अभी बांध में 80 प्रतिशत पानी भरा है. कालीसिंध बांध के एक्सईएन ने बताया की रविवार शाम को अचानक पानी की आवक होने पर सोमवार को एक गेट 15 सेंटीमीटर खोलकर 600 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है. बांध में बेमौसमी बारिश की पानी की आवक से ही गेट खोलने पड़े हैं. कुंडालिया बांध जोकि एमपी में स्थित है. उसका पानी झालावाड़ कालीसिंध बांध में आता है. ऐसे में अप्रैल माह में एमपी में हुई बारिश के कारण पानी छोड़ा गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.