जयपुर. राजस्थान विधानसभा में आज प्रश्नकाल के दौरान बामनवास से कांग्रेस विधायक इंद्रा मीणा ने खाद्य सुरक्षा योजना में अधिकारियों की लापरवाही और कुप्रबंधन के सवाल पर मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास के जवाब को असत्य बताया. इस बात से मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास नाराज हो गए. उन्होंने तुरंत प्रभाव से विधायक की शिकायत के अनुसार कलेक्टर की अध्यक्षता में कमेटी बनाने का ऐलान किया.
अब आप भी रहें तैयार- खाचरियावास ने कहा- अगर विधायक ने कहा कि जवाब असत्य है तो मैं जांच कमेटी की घोषणा करता हूं. 5 दिन में कलेक्टर की कमेटी अपनी रिपोर्ट अध्यक्ष को देगी और सम्बंधित कलेक्टर, डीएसओ और जिम्मेदार अधिकारी आपके घर आएंगे. फिर मंत्री ने विधायक को चैलेंज दिया. कहा- लेकिन आपको भी तैयार रहना चाहिए. आपने जो आरोप लगाए हैं उनके तथ्य आपको भी देने होंगे. मंत्री प्रताप सिंह ने कहा कि हमारा विभाग पोस मशीन के माध्यम से गरीब को गेहूं देता है. फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत अगर कोई घपला हो रहा है और विधायक उसकी बात कह रहे हैं तो वह तथ्य पेश करें. इस मामले में गलत करने वाले अधिकारियों पर तुरंत कार्रवाई होगी .
हाईवे पर शराब के मुद्दे पर सवाल- निर्दलीय विधायक ओमप्रकाश हुडला की ओर से स्टेट हाईवे 78 पर अवैध शराब की दुकानों का मुद्दा उठाया गया. उन्होंने स्टेट हाईवे पर 220 मीटर से कम दूरी पर शराब की दुकान न होने के सुप्रीम कोर्ट के आदेशों हवाला दिया. कहा कि इस आदेश का उल्लंघन हो रहा है. इस पर सरकार की ओर से आबकारी मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि ऐसा नहीं हो रहा. जब स्टेट हाईवे 78 का उदाहरण विधायक ने दिया, तो मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि स्टेट हाईवे घोषित होने की सूचना कलेक्टर या विभाग को नहीं दी गई थी जिसके चलते दुकानों को नहीं हटाया गया. लेकिन विधायक के सवाल के बाद जब आबकारी विभाग को यह पता लगा तो सभी दुकानों को हटा दिया गया है.
और स्पीकर हुए नाराज- परसादी लाल मीणा के जवाब पर स्पीकर सीपी जोशी ने भी नाराजगी जताई और कहा इसका मतलब यह है कि स्टेट हाईवे डिक्लेअर होता है तो क्या इसकी सूचना कहीं नहीं जाती है ?क्या पीडब्ल्यूडी डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी नहीं बनती है कि वह आबकारी विभाग को सूचना दें? यह स्टेट हाईवे बना है इसकी सूचना दें? इस पर मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि पीडब्ल्यूडी विभाग की यह लापरवाही थी, जो उन्होंने कलेक्टर को भी नहीं बताया. जवाब से असंतुष्ट स्पीकर ने कहा कि पीडब्ल्यूडी विभाग की नहीं बल्कि आबकारी विभाग को पीडब्ल्यूडी को लिखकर देना होगा कि जब भी कोई स्टेट हाईवे बने तो वह आबकारी विभाग को सूचित करें.
गोबर के उपले भी अतिक्रमण!- कांग्रेस विधायक रामलाल मीणा ने पीपल्दा में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर उप स्वास्थ्य केंद्र और इटावा ब्लॉक में ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट की स्थापना के लिए भूमि आवंटन के बावजूद काम शुरू नहीं करवाने की बात उठाई. जवाब में मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि भूमि का आवंटन हो चुका है लेकिन विभिन्न कारणों से अतिक्रमण के चलते काम नहीं हो पा रहा है. इस पर विधायक ने कहा कि क्या किसी जमीन पर गोबर के उपले रखे हों तो सरकार उसे अतिक्रमण मानती है?
इस पर मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि विधायक सहानुभूति रखें. आगे कहा- जो लोग वहां अतिक्रमण करके बैठे हैं वह 30-40 साल पहले से बैठे हैं. जवाब से इत्तेफाक न रखते हुए विधायक अतिक्रमण हटाने की बात पर अड़े रहे. इसके बाद मंत्री परसादी लाल मीणा ने कलेक्टर को इस मामले में पत्र लिखने की बात कही.
पढ़ें-3,000 करोड़ के फूड पैकेट वितरण कॉनफैड को देने का प्रस्ताव, मंत्री खाचरियावास हुए खफा