जयपुर. राजस्थान विधानसभा में 8 बार पहले भी ऐसा हो चुका है. प्रश्नकाल अपने निश्चित समय में पूरा हुआ लेकिन आज संभवत पहली बार हुआ कि तय समय से 10 मिनट पहले ही संपन्न हो गया हो. यही कारण था कि स्पीकर सीपी जोशी ने भी कहा की विधायक को दो सप्लीमेंट्री सवाल पूछने और एक सवाल नेता प्रतिपक्ष को पूछने का जो प्रोसीजर शुरू किया उसके चलते अब सभी सवालों के जवाब दिए जा रहे हैं. स्पीकर ने राजस्थान विधानसभा सदस्यों को समय पर काम प्रश्न पूछने के लिए धन्यवाद किया.
नेता प्रतिपक्ष की बात
स्पीकर सीपी जोशी ने नेता प्रतिपक्ष का भी जिक्र किया. कहा समय से पहले प्रश्न काल के समापन की वजह एक और है. चूंकि भाजपा ने अभी नेता प्रतिपक्ष नहीं बनाया है, ऐसे में वह एक सवाल नहीं पूछा जा रहा है. यही कारण है कि तय समय से पहले प्रश्नकाल पूरा हो गया. इसके बाद स्पीकर सीपी जोशी ने नए विधायकों को एक अनमोल पाठ पढ़ाने में बचे हुए समय का उपयोग किया.
जोशी 'सर' का lesson
स्पीकर सीपी जोशी ने बड़े ही आसान और सहज तरीके से नए सदस्यों को फाइनेंस बिल और एप्रुपरिएशन से संबंधित जानकारी दी. बताया कि विनियोग विधेयक और वित्त विधेयक पर डिस्कशन के दौरान किन अहम बातों का ध्यान रखना चाहिए. नए सदस्यों को उन्होंने ये भी बताया कि विधानसभा पॉलिसी पर नहीं बल्कि लोगों के हित में उनकी समस्याओं के निवारण के लिए है.
पूर्व स्पीकर कैलाश मेघवाल का सुझाव
पूर्व स्पीकर कैलाश मेघवाल ने भीलवाड़ा में जेलों से जुड़ा सवाल लगाया था. लेकिन सरकार की ओर से जवाब आने के बाद पूर्व स्पीकर कैलाश मेघवाल ने सरकार को सप्लीमेंट्री सवाल की जगह सुझाव देते हुए कहा कि सजायाफ्ता कैदी और विचाराधीन कैदी को अलग किया जाए. सभी कैदियों को टॉयलेट जैसी व्यवस्थाएं पूरी दी जाए. जिसे मंत्री टीकाराम जूली ने भी स्वीकार करते हुए कहा कि जो भी सुझाव पूर्व स्पीकर देंगे उन्हें लागू कर दिया जाएगा.
पढ़ें-मारवाड़ की सियासी अदावत ! सदन में दिव्या मदेरणा के तीखे तेवर, निशाने पर कौन ?
और सदन में गूंजे ठहाके
क्योंकि तय समय से पहले ही आज विधानसभा में सवाल जवाब पूरे हो गए थे. ऐसे में अंत में बचे सवालों पर अतिरिक्त सप्लीमेंट्री सवाल पूछने की इजाजत स्पीकर सीपी जोशी ने विधायकों को दी. इसके तहत कोटा के लाडपुरा से विधायक और पूर्व राज परिवार की सदस्य कल्पना देवी को अतिरिक्त समय मिला. जिस पर उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौर ने कहा कि राजा महाराजाओं के लिए छूट है हमारे जैसे सामान्य लोगों के लिए नहीं. तो स्पीकर सीपी जोशी ने भी हंसते हुए कहा कि राजा महाराजाओं की वजह से ही आजादी मिली है. इस दौरान सदन ठहाकों से गूंज गया.