जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना 3 दिसंबर को सुबह 8 बजे शुरू होगी. मतगणना से पहले कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं ने अपनी सरकार बनाने का दावा किया है. इस बीच अजमेर में एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जयपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी कांग्रेस पर हमला बोला और कहा कि झूठ और फरेब कि कांग्रेस को जनता ने पहले ही नकार दिया है, कल तो सिर्फ नतीजे आने बाकी हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बन रही है, कमल का फूल खिल रहा है.
झूठ और फरेब कल बेनकाब होगाः केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दावा किया कि राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि राजस्थान में कल विधानसभा चुनावों के नतीजे आने वाले हैं, यहां की जनता एक अच्छी सरकार चाहती है. ठाकुर ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हए कहा कि कांग्रेस का चेहरा बेनकाब हो चुका है और जनता को कांग्रेस सरकार से मुक्ति मिलेगी. जिस तरीके से 2018 में कांग्रेस के केंद्र के नेताओं ने झूठ और फरेब फैलाकर कांग्रेस की सरकार बनाई, वह इन 5 सालों में पूरी तरीके से बेनकाब हो गई.
जनता ने तो 25 नवंबर को ही ईवीएम का बटन दबाकर अपना जनादेश दे दिया है. झूठ और फरेब की कांग्रेस को जनता पहले ही नकार चुकी है, कल तो सिर्फ नतीजे आने बाकी हैं. ठाकुर ने कहा कि राजस्थान में भाजपा की सरकार बन रही है. कमल का फूल खिल रहा है, प्रदेश की जनता ने बदलाव के लिए अपना जनादेश भाजपा को सौंप दिया है.