ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर बोले- 3 दिसंबर को सिर्फ नतीजे आने हैं, जनता ने झूठ-फरेब की कांग्रेस को नकार दिया है

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 2, 2023, 1:21 PM IST

Rajasthan Assembly Election 2023, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर शनिवार को जयपुर पहुंचे. एरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि झूठ और फरेब की कांग्रेस को जनता ने नकार दिया है. कल तो सिर्फ नतीजे आने बाकी हैं.

Union Minister Anurag Thakur
Union Minister Anurag Thakur
अनुराग ठाकुर का बड़ा बयान

जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना 3 दिसंबर को सुबह 8 बजे शुरू होगी. मतगणना से पहले कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं ने अपनी सरकार बनाने का दावा किया है. इस बीच अजमेर में एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जयपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी कांग्रेस पर हमला बोला और कहा कि झूठ और फरेब कि कांग्रेस को जनता ने पहले ही नकार दिया है, कल तो सिर्फ नतीजे आने बाकी हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बन रही है, कमल का फूल खिल रहा है.

झूठ और फरेब कल बेनकाब होगाः केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दावा किया कि राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि राजस्थान में कल विधानसभा चुनावों के नतीजे आने वाले हैं, यहां की जनता एक अच्छी सरकार चाहती है. ठाकुर ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हए कहा कि कांग्रेस का चेहरा बेनकाब हो चुका है और जनता को कांग्रेस सरकार से मुक्ति मिलेगी. जिस तरीके से 2018 में कांग्रेस के केंद्र के नेताओं ने झूठ और फरेब फैलाकर कांग्रेस की सरकार बनाई, वह इन 5 सालों में पूरी तरीके से बेनकाब हो गई.

पढ़ें : मतगणना से पहले बाड़ेबंदी के लिए जोड़-तोड़ की कवायद, प्रमुख राजनीतिक दल बागी-निर्दलीय और छोटे दलों के संपर्क में

जनता ने तो 25 नवंबर को ही ईवीएम का बटन दबाकर अपना जनादेश दे दिया है. झूठ और फरेब की कांग्रेस को जनता पहले ही नकार चुकी है, कल तो सिर्फ नतीजे आने बाकी हैं. ठाकुर ने कहा कि राजस्थान में भाजपा की सरकार बन रही है. कमल का फूल खिल रहा है, प्रदेश की जनता ने बदलाव के लिए अपना जनादेश भाजपा को सौंप दिया है.

अनुराग ठाकुर का बड़ा बयान

जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना 3 दिसंबर को सुबह 8 बजे शुरू होगी. मतगणना से पहले कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं ने अपनी सरकार बनाने का दावा किया है. इस बीच अजमेर में एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जयपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी कांग्रेस पर हमला बोला और कहा कि झूठ और फरेब कि कांग्रेस को जनता ने पहले ही नकार दिया है, कल तो सिर्फ नतीजे आने बाकी हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बन रही है, कमल का फूल खिल रहा है.

झूठ और फरेब कल बेनकाब होगाः केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दावा किया कि राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि राजस्थान में कल विधानसभा चुनावों के नतीजे आने वाले हैं, यहां की जनता एक अच्छी सरकार चाहती है. ठाकुर ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हए कहा कि कांग्रेस का चेहरा बेनकाब हो चुका है और जनता को कांग्रेस सरकार से मुक्ति मिलेगी. जिस तरीके से 2018 में कांग्रेस के केंद्र के नेताओं ने झूठ और फरेब फैलाकर कांग्रेस की सरकार बनाई, वह इन 5 सालों में पूरी तरीके से बेनकाब हो गई.

पढ़ें : मतगणना से पहले बाड़ेबंदी के लिए जोड़-तोड़ की कवायद, प्रमुख राजनीतिक दल बागी-निर्दलीय और छोटे दलों के संपर्क में

जनता ने तो 25 नवंबर को ही ईवीएम का बटन दबाकर अपना जनादेश दे दिया है. झूठ और फरेब की कांग्रेस को जनता पहले ही नकार चुकी है, कल तो सिर्फ नतीजे आने बाकी हैं. ठाकुर ने कहा कि राजस्थान में भाजपा की सरकार बन रही है. कमल का फूल खिल रहा है, प्रदेश की जनता ने बदलाव के लिए अपना जनादेश भाजपा को सौंप दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.