जयपुर. एमफिल और पीएचडी में प्रवेश लेने वाले शोधार्थियों के लिए बड़ी खबर है. राजस्थान विश्वविद्यालय ने आखिरकार दो साल बाद एमफिल पीएचडी एप्टीट्यूड टेस्ट (एमपेट)-2019 और 2020 की तारीख निर्धारित कर दी है. यह परीक्षा 27 नवंबर को होगी.
राजस्थान विश्वविद्यालय में एमपेट की संयोजक रश्मि जैन ने बताया कि एमपेट के लिए ऑनलाइन आवेदन की 27 अक्टूबर आखिरी तारीख थी. अब तक जिन्होंने आवेदन किया है. उन शोधार्थियों को आवेदन और अन्य दस्तावेजों की हार्ड कॉपी 29 अक्टूबर तक जमा करवाने होंगे. इसके बाद 17 नवंबर को प्रवेश पत्र जमा करवाने होंगे. एमपेट 27 अक्टूबर को होगी और विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उत्तर कुंजी 28 नवंबर को जारी की जाएगी. उन्होंने बताया है कि उत्तर कुंजी पर आपत्तियां ऑनलाइन ली जाएंगी और इसकी हार्ड कॉपी मान्य दस्तावेजों के साथ 3 दिसंबर तक जमा करवानी होगी. इसके बाद संशोधित उत्तर कुंजी 8 दिसंबर को जारी की जाएगी और एमपेट का परिणाम 9 दिसंबर को जारी किया जाएगा. बता दें कि एमपेट का आयोजन 2019 और 2020 में नहीं हो पाया था. इसके चलते दो साल से एमफिल और पीएचडी में प्रवेश नहीं हो पाया है. अब 2019 और 2020 की एमपेट का आयोजन किया जा रहा है.