जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय के कस्तूरबा गर्ल्स हॉस्टल (Rajasthan University Girl Students Protest) की छात्राएं पूरी रात से ही हाॅस्टल के बाहर डटी रही. छात्राओं का कहना है कि जब से उन्होंने वार्डन की शिकायत कुलपति से की है, तब से वार्डन उन्हें लगातार परेशान कर रहा हैं.
बताया जा रहा है कि कस्तूरबा गर्ल्स हॉस्टल में कई अनियमितताओं को लेकर छात्राओं ने बुधवार को कुलपति प्रो. राजीव जैन को ज्ञापन दिया था. आरोप है कि कुलपति से शिकायत करने से नाराज हॉस्टल वार्डन ने छात्राओं को परेशान किया.
हॉस्टल प्रशासन बोला- गेस्ट छात्राओं से बकाया मांगने पर हो रहा विरोध
इस मामले में अब हॉस्टल प्रशासन ने भी अपना पक्ष रखा है. हॉस्टल प्रशासन का कहना है कि धरना दे रही छात्राएं करीब दो साल से गेस्ट के रूप में रह रही हैं. छात्राओं का करीब 5 लाख रुपए बकाया चल रहा है. जिसका भुगतान करने की बात कहने पर छात्राएं धरने पर बैठ गई.