ETV Bharat / state

एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें - Jaipur latest news

राजस्थान में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में राजस्थान की 10 बड़ी खबरें.

Rajasthan top 10 news
Rajasthan top 10 news
author img

By

Published : Dec 14, 2022, 2:57 PM IST

भारत जोड़ो यात्रा में पहुंचे पूर्व RBI गवर्नर रघुराम राजन, 40 मिनट तक चले राहुल के साथ

राहुल की भारत जोड़ो यात्रा से आज एक और बड़ी शख्सियत का नाम जुड़ गया (Raghuram Rajan In Bharat Jodo Yatra). देश के पूर्व RBI गवर्नर रघुराम राजन आज राहुल के साथ चलते और कुछ चर्चा करते दिखे. आज यात्रा की शुरुआत सवाई माधोपुर से हुई.

भारत-चीन सीमा विवाद पर पायलट ने मोदी सरकार को घेरा, ERCP को लेकर कही ये बात

प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने बुधवार को केंद्र सरकार पर जमकर निशाना (Sachin Pilot on India China border dispute) साधा. उन्होंने कहा मोदी सरकार को चीन विवाद पर विपक्ष से बात करनी चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि ERCP पर केंद्र सरकार भ्रम फैला रही है.

केंद्र पर बरसे गहलोत, कहा- राहुल लोकतंत्र के साथ भाजपा का केवल चुनावी जीत से वास्ता

राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' (Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra) के दौरान बुधवार को नेटवर्क की दिक्कतें पेश आई. जिसके कारण प्रेसवार्ता का समय पर प्रसारण संभव नहीं हो सका. बावजूद इसके मौके पर मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए सीएम गहलोत ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने राहुल गांधी को लोकतंत्र का हितैषी करार दिया. इसके अलावा सीएम ने राज्य की योजनाओं का बखान भी किया...

विधवा पुनर्विवाह पर पंचायत का कबायली फरमान, परिवार का हुक्का पानी बंद...लगाया अर्थदण्ड

विधवा बेटी की शादी उसके देवर से न कराने और पंचायत के फरमान के खिलाफ बेटी की शादी कहीं और कर दी. यही बात पंचायत को नागवार गुजरी और कई पाबंदियां लगा दीं (Panchayat Diktat over Widow Remarriage).

होटल में युवती से दुष्कर्म, अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी

जयपुर के जयसिंहपुरा खोर थाना क्षेत्र के एक होटल में युवती के साथ दुष्कर्म का मामला (Girl raped in Jaipur hotel ) सामने आया है. साथ ही आरोपी युवती की अश्लील तस्वीरें लेकर उसे ब्लैकमेल कर रहे थे. पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

बजरी खनन से जुड़े दो गुटों में भिड़ंत, फायरिंग कर भागे बदमाश

जोधपुर के माता का थान थाना क्षेत्र में बजरी खनन से जुड़े दो (Game of illegal mining in jodhpur) गुटों में भिड़त हो गई. इस दौरान फायरिंग भी हुई. जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. वहीं, पुलिस नाकाबंदी कर आरोपियों की तलाश में जुटी है. केंद्रीय मंत्री शेखावत ने ट्वीट कर प्रदेश की कानून व्यवस्थान पर सवाल खड़े किए हैं.

MLA विक्रमादित्य सिंह पर पत्नी ने लगाया प्रताड़ना का आरोप, ACJM कोर्ट उदयपुर में सुनवाई आज

हिमाचल प्रदेश के शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह की पत्नी सुदर्शना चूंडावत ने पति और परिजनों पर उदयपुर (राजस्थान) कोर्ट में घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज कराई है. यह शिकायत 17 अक्टूबर 2022 को की गई है. आज मामले में सुनवाई रखी गई है.

स्कूल में टीचर ने की छात्राओं से छेड़छाड़, पुलिस ने लिया हिरासत में

राजधानी के तूंगा थाना इलाके में एक शिक्षक ने छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की (Teacher harassed Girls In Jaipur). शिक्षक की छात्राओं के साथ छेड़छाड़ वाली बात जब गांव में फैली तो ग्रामीणों ने स्कूल का घेराव कर शिक्षक को दबोच लिया. इसके बाद पुलिस को मौके पर बुलाया गया और शिक्षक को पुलिस के सुपुर्द कर दिया.

Gold and Silver Price Today: सोने और चांदी में तेजी, जानिए आज के भाव

Gold and Silver Price Today: जयपुर के स्थानीय सर्राफा बाजार (Jaipur Sarafa market) में आज सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली. जानिए आज के भाव...

ये पंछी एक डाल के! लपक के शिकार पकड़ना ही इनकी पहचान

जोड़बीड़ गिद्ध संरक्षण क्षेत्र में हजारों किलोमीटर दूर का सफर तय कर पहुंच रहे हैं. बाज, चील, कबूतर भी इनमें शामिल हैं. इस मौसम में मध्य एशिया से हजारों की तादाद में गिद्धों का झुंड यहां आता है. हर बार की तरह इस बार भी गिद्ध अपने पसंदीदा आश्रय स्थल में पधारे हैं. ब्लैक ईयर काइट, स्टेपी ईगल , टोनी ईगल, शॉर्ट टोड इगल, इम्पीरियर इगल, ग्रेटर स्पॉटेड इगल, शिकारी पक्षी लैगर फैल्कन, लॉन्ग लेग बर्ड, मांस हैरियर बर्ड, लम्बी गर्दन वाले गिद्ध, यूरेशियन ग्रिफॉन और हिमालयन ग्रिफॉन भी आए हैं. दुर्लभ पक्षी सोशिएबल लैपविंग भी यहां डेरा डाले हुए हैं.

भारत जोड़ो यात्रा में पहुंचे पूर्व RBI गवर्नर रघुराम राजन, 40 मिनट तक चले राहुल के साथ

राहुल की भारत जोड़ो यात्रा से आज एक और बड़ी शख्सियत का नाम जुड़ गया (Raghuram Rajan In Bharat Jodo Yatra). देश के पूर्व RBI गवर्नर रघुराम राजन आज राहुल के साथ चलते और कुछ चर्चा करते दिखे. आज यात्रा की शुरुआत सवाई माधोपुर से हुई.

भारत-चीन सीमा विवाद पर पायलट ने मोदी सरकार को घेरा, ERCP को लेकर कही ये बात

प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने बुधवार को केंद्र सरकार पर जमकर निशाना (Sachin Pilot on India China border dispute) साधा. उन्होंने कहा मोदी सरकार को चीन विवाद पर विपक्ष से बात करनी चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि ERCP पर केंद्र सरकार भ्रम फैला रही है.

केंद्र पर बरसे गहलोत, कहा- राहुल लोकतंत्र के साथ भाजपा का केवल चुनावी जीत से वास्ता

राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' (Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra) के दौरान बुधवार को नेटवर्क की दिक्कतें पेश आई. जिसके कारण प्रेसवार्ता का समय पर प्रसारण संभव नहीं हो सका. बावजूद इसके मौके पर मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए सीएम गहलोत ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने राहुल गांधी को लोकतंत्र का हितैषी करार दिया. इसके अलावा सीएम ने राज्य की योजनाओं का बखान भी किया...

विधवा पुनर्विवाह पर पंचायत का कबायली फरमान, परिवार का हुक्का पानी बंद...लगाया अर्थदण्ड

विधवा बेटी की शादी उसके देवर से न कराने और पंचायत के फरमान के खिलाफ बेटी की शादी कहीं और कर दी. यही बात पंचायत को नागवार गुजरी और कई पाबंदियां लगा दीं (Panchayat Diktat over Widow Remarriage).

होटल में युवती से दुष्कर्म, अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी

जयपुर के जयसिंहपुरा खोर थाना क्षेत्र के एक होटल में युवती के साथ दुष्कर्म का मामला (Girl raped in Jaipur hotel ) सामने आया है. साथ ही आरोपी युवती की अश्लील तस्वीरें लेकर उसे ब्लैकमेल कर रहे थे. पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

बजरी खनन से जुड़े दो गुटों में भिड़ंत, फायरिंग कर भागे बदमाश

जोधपुर के माता का थान थाना क्षेत्र में बजरी खनन से जुड़े दो (Game of illegal mining in jodhpur) गुटों में भिड़त हो गई. इस दौरान फायरिंग भी हुई. जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. वहीं, पुलिस नाकाबंदी कर आरोपियों की तलाश में जुटी है. केंद्रीय मंत्री शेखावत ने ट्वीट कर प्रदेश की कानून व्यवस्थान पर सवाल खड़े किए हैं.

MLA विक्रमादित्य सिंह पर पत्नी ने लगाया प्रताड़ना का आरोप, ACJM कोर्ट उदयपुर में सुनवाई आज

हिमाचल प्रदेश के शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह की पत्नी सुदर्शना चूंडावत ने पति और परिजनों पर उदयपुर (राजस्थान) कोर्ट में घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज कराई है. यह शिकायत 17 अक्टूबर 2022 को की गई है. आज मामले में सुनवाई रखी गई है.

स्कूल में टीचर ने की छात्राओं से छेड़छाड़, पुलिस ने लिया हिरासत में

राजधानी के तूंगा थाना इलाके में एक शिक्षक ने छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की (Teacher harassed Girls In Jaipur). शिक्षक की छात्राओं के साथ छेड़छाड़ वाली बात जब गांव में फैली तो ग्रामीणों ने स्कूल का घेराव कर शिक्षक को दबोच लिया. इसके बाद पुलिस को मौके पर बुलाया गया और शिक्षक को पुलिस के सुपुर्द कर दिया.

Gold and Silver Price Today: सोने और चांदी में तेजी, जानिए आज के भाव

Gold and Silver Price Today: जयपुर के स्थानीय सर्राफा बाजार (Jaipur Sarafa market) में आज सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली. जानिए आज के भाव...

ये पंछी एक डाल के! लपक के शिकार पकड़ना ही इनकी पहचान

जोड़बीड़ गिद्ध संरक्षण क्षेत्र में हजारों किलोमीटर दूर का सफर तय कर पहुंच रहे हैं. बाज, चील, कबूतर भी इनमें शामिल हैं. इस मौसम में मध्य एशिया से हजारों की तादाद में गिद्धों का झुंड यहां आता है. हर बार की तरह इस बार भी गिद्ध अपने पसंदीदा आश्रय स्थल में पधारे हैं. ब्लैक ईयर काइट, स्टेपी ईगल , टोनी ईगल, शॉर्ट टोड इगल, इम्पीरियर इगल, ग्रेटर स्पॉटेड इगल, शिकारी पक्षी लैगर फैल्कन, लॉन्ग लेग बर्ड, मांस हैरियर बर्ड, लम्बी गर्दन वाले गिद्ध, यूरेशियन ग्रिफॉन और हिमालयन ग्रिफॉन भी आए हैं. दुर्लभ पक्षी सोशिएबल लैपविंग भी यहां डेरा डाले हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.