ETV Bharat / state

एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें - CBI Raid

राजस्थान में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में राजस्थान की 10 बड़ी खबरें.

Rajasthan top 10 news
एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Dec 31, 2022, 8:56 AM IST

CBI Raid: 10 लाख की रिश्वत मामले में सेना की दक्षिण पश्चिम कमान के आईडीएएस अधिकारी सहित 6 गिरफ्तार

10 लाख रुपए की रिश्व मामले में सीबीआई ने शुक्रवार को सेना की दक्षिण पश्चिमी कमान से जुड़े भारतीय रक्षा लेखा सेवा के अधिकारी उमाशंकर प्रसाद कुशवाहा सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया (CBI arrested 6 bribe accused in Jaipur) है. इस मामले में सीबीआई ने जयपुर से कुल चार आरोपियों को गिरफ्त में लिया है. इसके साथ ही सीबीआई ने 40 लाख रुपए की नकदी बरामद की है.

रीट पेपर लीक प्रकरण में दो आरोपी गिरफ्तार, अब तक हुई 95 आरोपियों की गिरफ्तारी

26 सितंबर, 2021 को राजस्थान में आयोजित रीट भर्ती परीक्षा के दौरान पेपर लीक हुआ था. इस मामले में राजस्थान एसओजी ने परीक्षा से पहले प्रश्न पत्र प्राप्त करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया (2 aspirants arrested in REET paper leak case) है. इस तरह कुल आरोपियों की संख्या 95 हो गई है.

प्रभारी रंधावा के दौरे का असर: 25 सितम्बर को दिए इस्तीफे विधानसभा सत्र से पहले होंगे वापस

राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने से पहले कांग्रेस के विधायक अपने इस्तीफे वापस ले (Rajasthan Congress MLAs to take back reignitions) लेंगे. यह भी जानकारी सामने आई है कि कुछ विधायकों ने अपने इस्तीफे वापस ले लिए हैं. इसे राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के फीडबैक दौरे का असर माना जा रहा है. करीब 95 दिन बाद कांग्रेस विधायकों के इस्तीफों को लेकर स्थिति साफ होती नजर आ रही है.

पेपर लीक की CBI जांच हुई तो गहलोत के कुछ विधायक-मंत्री जाएंगे जेल : किरोड़ी मीणा

राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा शुक्रवार को भीलवाड़ा के जहाजपुर में भाजपा की जन आक्रोश यात्रा के समापन समारोह के अवसर पर विशाल जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. वहीं, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर भी कटाक्ष किया. सुनिए और क्या कहा...

जोधपुर पोलो सीजन 2022, रजनीगंधा अचीवर्स ने जीता गोल्डन जुबली कप

जोधपुर पोलो सीजन 2022 में शुक्रवार को खेले गए निर्णायक मुकाबले (jodhpur polo season 2022) में रजनीगंधा अचीवर्स ने सुजान टाइगर्स को सिर्फ 1 गोल के अंतर से हराकर महाराज ऑफ जोधपुर गोल्डन जुबली कप अपने नाम कर लिया. मुकाबला काफी रोमांचक रहा. इसे देखने के लिए जोधपुर के पूर्व नरेश गजसिंह भी मौजूद रहे. इसके अलावा आज एक प्रदर्शनी मैच अबू सियर कप के लिए हुआ.

Special : मस्ती की पाठशाला में आखर ज्ञान से रोशन हो रहे नौनिहाल, पतंग से दे रहे ये संदेश

जयपुर के मानसरोवर में शिप्रा पथ पर कच्ची बस्ती के बच्चों के लिए मस्ती की पाठशाला (Jaipur Masti Ki Pathshala) किसी सौगात से कम नहीं है. यहां बच्चे खेल-खेल में पढ़ना सीख रहे हैं, साथ ही समाज के लिए सीख भी दे रहे हैं. देखिए जयपुर से ये खास रिपोर्ट...

जीनोम सिक्वेंसिंग: 99 फीसदी मामलों में ओमिक्रोन डिटेक्ट, कोटा और जोधपुर में जल्द शुरू होगी जीनोम सिक्वेंसिंग

कोरोना के एक बा​र फिर बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रदेश में जीनोम सिक्वेंसिंग शुरू कर दी गई (Genome Sequencing in Rajasthan) है. हालांकि इससे प्राप्त डाटा में ओमिक्रोन के ही मामले देखने को मिले हैं. नए वैरिएंट बीएफ.7 के मामले सामने नहीं आए हैं. एसएमएस के अलावा कोटा और जोधपुर में भी जीनोम सिक्वेंसिंग की सुविधा शुरू की जाएगी.

ED से बचने के लिए भाजपा में जाना चाहते हैं हरीश, तभी 'पॉलिटिकल पापा' को बता रहे RLP के प्रायोजक: हनुमान बेनीवाल

आरएलपी को गहलोत की बनाई हुई प्रायोजित पार्टी कहने के बयान पर हनुमान बेनीवाल ने (Beniwal counter attack on Harish Chowdhary) जवाबी हमला किया है. उन्होंने कहा कि ईडी की कार्रवाई से बचने लिए चौधरी भाजपा में जाने की तैयारी कर रहे हैं, इसीलिए ऐसी बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा दोनों पार्टियां आरएलपी को एक-दूसरे की B पार्टी कहती हैं लेकिन दोनों को मैं C पार्टी मानता हूं.

चाची और उसके प्रेमी की हत्या कर शव कुएं में फेंका, खुद चले गए पुराने मामले में जेल

बांसवाड़ा शहर में एक डबल मर्डर के मामले में जेल में बंद दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया (2 murder accused arrested from Banswara Jail) है. दरअसल, दोनों आरोपियों ने चाची के साथ एक युवक के प्रेम संबंध से नाराजगी के चलते उनकी हत्या कर दी. गिरफ्तारी से बचने के लिए दोनों ने पुलिस के सामने एक पुराने मामले में सरेंडर कर दिया और जेल भेज दिए गए.

Year Ender 2022: राजस्थान के वो चेहरे जो खास हैं, गुब्बारे बेचने वाली किस्बू ने तो कमाल ही कर दिया!

राजस्थान के कुछ चेहरों ने खूब सुर्खियां बटोरीं. राजनीति हो, खेल हो या फिर ग्लैमर फील्ड. इन चेहरों ने खूब नाम कमाया. मामे खान , रूमा देवी से लेकर गुब्बारा बेचने वाली किस्बू लोगों की जुबान पर चढ़ी. निहारते हैं Year 2022 के 'म्हारो गर्वीलो राजस्थान' के वो नायाब चेहरे जो खास है.

CBI Raid: 10 लाख की रिश्वत मामले में सेना की दक्षिण पश्चिम कमान के आईडीएएस अधिकारी सहित 6 गिरफ्तार

10 लाख रुपए की रिश्व मामले में सीबीआई ने शुक्रवार को सेना की दक्षिण पश्चिमी कमान से जुड़े भारतीय रक्षा लेखा सेवा के अधिकारी उमाशंकर प्रसाद कुशवाहा सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया (CBI arrested 6 bribe accused in Jaipur) है. इस मामले में सीबीआई ने जयपुर से कुल चार आरोपियों को गिरफ्त में लिया है. इसके साथ ही सीबीआई ने 40 लाख रुपए की नकदी बरामद की है.

रीट पेपर लीक प्रकरण में दो आरोपी गिरफ्तार, अब तक हुई 95 आरोपियों की गिरफ्तारी

26 सितंबर, 2021 को राजस्थान में आयोजित रीट भर्ती परीक्षा के दौरान पेपर लीक हुआ था. इस मामले में राजस्थान एसओजी ने परीक्षा से पहले प्रश्न पत्र प्राप्त करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया (2 aspirants arrested in REET paper leak case) है. इस तरह कुल आरोपियों की संख्या 95 हो गई है.

प्रभारी रंधावा के दौरे का असर: 25 सितम्बर को दिए इस्तीफे विधानसभा सत्र से पहले होंगे वापस

राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने से पहले कांग्रेस के विधायक अपने इस्तीफे वापस ले (Rajasthan Congress MLAs to take back reignitions) लेंगे. यह भी जानकारी सामने आई है कि कुछ विधायकों ने अपने इस्तीफे वापस ले लिए हैं. इसे राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के फीडबैक दौरे का असर माना जा रहा है. करीब 95 दिन बाद कांग्रेस विधायकों के इस्तीफों को लेकर स्थिति साफ होती नजर आ रही है.

पेपर लीक की CBI जांच हुई तो गहलोत के कुछ विधायक-मंत्री जाएंगे जेल : किरोड़ी मीणा

राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा शुक्रवार को भीलवाड़ा के जहाजपुर में भाजपा की जन आक्रोश यात्रा के समापन समारोह के अवसर पर विशाल जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. वहीं, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर भी कटाक्ष किया. सुनिए और क्या कहा...

जोधपुर पोलो सीजन 2022, रजनीगंधा अचीवर्स ने जीता गोल्डन जुबली कप

जोधपुर पोलो सीजन 2022 में शुक्रवार को खेले गए निर्णायक मुकाबले (jodhpur polo season 2022) में रजनीगंधा अचीवर्स ने सुजान टाइगर्स को सिर्फ 1 गोल के अंतर से हराकर महाराज ऑफ जोधपुर गोल्डन जुबली कप अपने नाम कर लिया. मुकाबला काफी रोमांचक रहा. इसे देखने के लिए जोधपुर के पूर्व नरेश गजसिंह भी मौजूद रहे. इसके अलावा आज एक प्रदर्शनी मैच अबू सियर कप के लिए हुआ.

Special : मस्ती की पाठशाला में आखर ज्ञान से रोशन हो रहे नौनिहाल, पतंग से दे रहे ये संदेश

जयपुर के मानसरोवर में शिप्रा पथ पर कच्ची बस्ती के बच्चों के लिए मस्ती की पाठशाला (Jaipur Masti Ki Pathshala) किसी सौगात से कम नहीं है. यहां बच्चे खेल-खेल में पढ़ना सीख रहे हैं, साथ ही समाज के लिए सीख भी दे रहे हैं. देखिए जयपुर से ये खास रिपोर्ट...

जीनोम सिक्वेंसिंग: 99 फीसदी मामलों में ओमिक्रोन डिटेक्ट, कोटा और जोधपुर में जल्द शुरू होगी जीनोम सिक्वेंसिंग

कोरोना के एक बा​र फिर बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रदेश में जीनोम सिक्वेंसिंग शुरू कर दी गई (Genome Sequencing in Rajasthan) है. हालांकि इससे प्राप्त डाटा में ओमिक्रोन के ही मामले देखने को मिले हैं. नए वैरिएंट बीएफ.7 के मामले सामने नहीं आए हैं. एसएमएस के अलावा कोटा और जोधपुर में भी जीनोम सिक्वेंसिंग की सुविधा शुरू की जाएगी.

ED से बचने के लिए भाजपा में जाना चाहते हैं हरीश, तभी 'पॉलिटिकल पापा' को बता रहे RLP के प्रायोजक: हनुमान बेनीवाल

आरएलपी को गहलोत की बनाई हुई प्रायोजित पार्टी कहने के बयान पर हनुमान बेनीवाल ने (Beniwal counter attack on Harish Chowdhary) जवाबी हमला किया है. उन्होंने कहा कि ईडी की कार्रवाई से बचने लिए चौधरी भाजपा में जाने की तैयारी कर रहे हैं, इसीलिए ऐसी बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा दोनों पार्टियां आरएलपी को एक-दूसरे की B पार्टी कहती हैं लेकिन दोनों को मैं C पार्टी मानता हूं.

चाची और उसके प्रेमी की हत्या कर शव कुएं में फेंका, खुद चले गए पुराने मामले में जेल

बांसवाड़ा शहर में एक डबल मर्डर के मामले में जेल में बंद दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया (2 murder accused arrested from Banswara Jail) है. दरअसल, दोनों आरोपियों ने चाची के साथ एक युवक के प्रेम संबंध से नाराजगी के चलते उनकी हत्या कर दी. गिरफ्तारी से बचने के लिए दोनों ने पुलिस के सामने एक पुराने मामले में सरेंडर कर दिया और जेल भेज दिए गए.

Year Ender 2022: राजस्थान के वो चेहरे जो खास हैं, गुब्बारे बेचने वाली किस्बू ने तो कमाल ही कर दिया!

राजस्थान के कुछ चेहरों ने खूब सुर्खियां बटोरीं. राजनीति हो, खेल हो या फिर ग्लैमर फील्ड. इन चेहरों ने खूब नाम कमाया. मामे खान , रूमा देवी से लेकर गुब्बारा बेचने वाली किस्बू लोगों की जुबान पर चढ़ी. निहारते हैं Year 2022 के 'म्हारो गर्वीलो राजस्थान' के वो नायाब चेहरे जो खास है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.