खुल गई पोल: डूंगरपुर में सोमनदी पर बन रहा पुल अचानक ढहा, ब्रिज के 5 ब्लॉक्स टूटकर गिरे
डूंगरपुर में हादसा हो गया. सोमवार को यहां सोमनदी के पुल पर बन रहा निर्माणाधीन पुल अचनाक ढह (under construction bridge collapsed in Dungarpur) गया. पुल के पांच ब्लॉक्स टूटकर नदी में गिर गए. हालांकि राहत ये रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन पुल निर्माण में प्रयोग की जा रही घटिया निर्माण सामग्री की पोल खुल गई.
जन आक्रोश यात्रा की कैंपेन से दूर राजे गुट, पूनिया के लिए चुनाव पहले एकजुट होना चुनौती
प्रदेश में सरदारशहर उपचुनाव, कॉन्फ्रेंस से लेकर भाजपा की जन आक्रोश यात्रा तक वसुंधरा (Jan Aakrosh Rally in Rajasthan) और उनके गुट के नेता नदारद दिख रहे हैं. ट्विटर पर ट्रेंड के मुताबिक भाजपा नेताओं ने जन आक्रोश रैली प्रोफाइल पिक्चर लगाई है. वहीं, दूसरी तरफ वसुंधरा राजे के सिपहसालारों ने इस ट्रेंड में भी ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई. ऐसे में विधानसभा चुनाव से पहले पूनिया के लिए एकजुट होना चुनौती बन गया है.
राजस्थान CID की मध्य प्रदेश में बड़ी कार्रवाई, 2 करोड़ रुपये का गांजा बरामद...तस्कर गिरफ्तार
राजस्थान पुलिस की सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम ने मध्य प्रदेश के गुना थाना इलाके में स्थानीय पुलिस की सहायता से (Rajasthan CID Action in Guna of MP) बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. टीम ने राजस्थान नंबर के एक ट्रक में जलपाईगुड़ी से तस्करी कर लाया जा रहा 1000 किलो गांजा पकड़ा है. बरामद मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 2 करोड़ रुपये है. गुना पुलिस ने ट्रक सवार तस्कर को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है.
राहुल गांधी की इमेज बनाने के लिए करोड़ों खर्च कर निकाली जा रही यात्रा-राज्यवर्धन सिंह राठौड़
बीजेपी सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का कहना है कि (Rajyavardhan Singh Rathore targets Congress) राहुल गांधी की इमेज सुधारने के लिए कांग्रेस करोड़ों रुपए खर्च कर भारत जोड़ो यात्रा निकाल रही है. लेकिन बीजेपी को ऐसा करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि बीजेपी के लोग सच्चे मन से देश सेवा करते हैं.
गहलोत और पायलट दोनों पार्टी के एसेट, भारत जोड़ो यात्रा पर नहीं पड़ेगा असर: राहुल गांधी
मध्य प्रदेश के इंदौर शहर पहुंची भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में गहलोत और पायलट के बीच जुबानी जंग के सवाल पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi on Gehlot and pilot) ने कहा कि दोनों नेता पार्टी की एसेट हैं. उन्होंने यह भी कहा कि भारत जोड़ो यात्रा पर इन सब बातों को कोई असर नहीं पड़ने वाला है.
उदयपुर रेलवे ब्रिज उड़ाने का मामला : 7 आरोपियों की कोर्ट में पेशी, सभी को भेजा जेल...
उदयपुर जिले के ओडा रेलवे ब्रिज को उड़ाने के मामले के मुख्य आरोपी धूलचंद समेत सात आरोपियों (Udaipur Railway Bridge Blast case) को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया. न्यायालय ने इस पूरे मामले की सुनवाई करते हुए सभी सात आरोपियों को जेल भेज दिया है. एटीएस के अधिकारी कड़ी सुरक्षा के बीच सभी आरोपियों को कोर्ट लेकर पहुंचे. इससे पहले सभी आरोपियों की अलग-अलग रिमांड ली गई थी.
मुख्यमंत्री के गृहजिले में भ्रष्टाचार की शिकायतें का अंबार, डीजीपी-बोले बीमारी बहुत गहरी है
जोधपुर में सोमवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की ओर से जनसंवाद काय्रर्कम आयोजित किया गया. इसमें एसीबी महानिदेशक बीएल सोनी ने लोगों की शिकायतें (BL Soni in public hearing in Jodhpur) सुनी. अधिकतर शिकायतें बजरी और पुलिस के भ्रष्टाचार को लेकर थीं. शिकायतों पर बीएल सोनी ने कहा कि यह बीमारी बहुत गहरी है. जन सहयोग से ही इसका इलाज हो सकता है.
ट्रेन में गूंजी किलकारी, महिला ने बेटे को दिया जन्म
प्रसव पीड़ा होने पर शादी में जा रही महिला ने ट्रेन में बेटे को दिया जन्म, रेलवे अस्पताल के चिकित्सकों की टीम ने ट्रेन के कोच एस 1 में जाकर अन्य महिलाओं की मदद से सुरक्षित प्रसव करवाया. (Woman delivers baby Agra Fort train)
म्यूजिकल नाईट के साथ मत्स्य उत्सव का समापन, रविन्द्र उपाध्याय ने बांधा समां
मत्स्य उत्सव में सिंगर रविन्द्र उपाध्याय ने रविवार को को अपने सुरों का जादू बिखेरा. उनके साथ अशोक मंडा शालिनी ने रैप किया और गाने गए. देर रात तक चले कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे. इस दौरान राजस्थानी फोक सॉन्ग राजस्थानी भाषा में लोगों ने रैप का भी आनंद लिया. बता दें, मत्स्य उत्सव का समापन हो चुका है. समापन पर सिटी पैलेस महल चौक में म्यूजिकल नाइट का रंगारंग कार्यक्रम हुआ.
यहां पेड़ पर चढ़ लोग करते हैं मोबाइल से बात, जानते हैं क्यों?
दिल्ली से अलवर की दूरी ज्यादा नहीं है, फिर भी इनके लिए दिल्ली दूर है! ऐसे कई गांव हैं जहां लोग अपने दूर बसे रिश्तेदारों से बात करने के लिए पेड़ पर चढ़ जाते हैं (Mobile Signal on Tree). 150 किलोमीटर बसी दिल्ली देखने के लिए नहीं बल्कि एक मजबूरी के चलते. आइए जानते हैं उस मजबूरी का सबब क्या है.