ETV Bharat / state

Top @ 3 PM : एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें - Jaipur latest news

राजस्थान में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में राजस्थान की 10 बड़ी खबरें.

Rajasthan top 10 news today 28 December 2022 at 3 PM
Rajasthan top 10 news today 28 December 2022 at 3 PM
author img

By

Published : Dec 28, 2022, 3:01 PM IST

Rajasthan Year Ender 2022: दिल को दहलाती हैं ये तस्वीरें, इन्हें भूलना चाहेगा राजस्थान!

2023 में प्रवेश से पहले पलट कर एक नजर बीतते वर्ष 2022 पर. राजस्थान में ऐसा बहुत कुछ हुआ जिसने देश दुनिया को झकझोर कर रख दिया. आत्मदाह की कई वारदातें हुईं. जब साल विदा ले रहा है तो कुछ ऐसी वारदातों, घटनाओं का जिक्र लाजिमी है जिसने संवेदनाओं को झकझोर कर रख दिया. कौन भूल सकता है उन दूदू सिस्टर्स को जिन्होंने बच्चों के साथ कुंए में कूद जान दे दी.

Rajasthan Year Ender 2022: गहलोत ने गद्दार बोलकर तोड़ा तो राहुल ने एसेट बताकर फिर जोड़ा, राजस्थान की 'राजयात्रा' रही जोड़ तोड़ वाली

राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और सचिन पायलट (Sachin Pilot) के बीच इस साल भी विवाद जारी रहा. एक तरफ जहां गहलोत ने पायलट को गद्दार बोलकर तोड़ने की कोशिश की तो वहीं दूसरी और राहुल गांधी ने दोनों नेताओं को पार्टी का एसेट बताकर जोड़ने का प्रयास किया. इस रिपोर्ट में पढ़िए राजस्थान की राजनीति में जोड़-तोड़ की कहानी.

Rajasthan Year Ender 2022: नकल गिरोह के आगे सरकार पस्त, बेरोजगारों ने गुजरात-दिल्ली में भरी हुंकार

साल 2022 में एक तरफ राजस्थान में युवाओं के लिए सरकारी भर्तियां और नौकरियों की उम्मीद परवान चढ़ रही थी तो दूसरी ओर सरकारी भर्तियों में हो रही गड़बड़ी और धांधली से सपने टूट रहे थे. इसी बीच गहलोत सरकार को घेरने के लिए युवा बेरोजगारों ने गुजरात और दिल्ली जाकर हुंकार भरी. साथ ही सर्द रात सड़कों पर बिताई और पुलिस की लाठियां झेली. देखिए ये रिपोर्ट...

ओम माथुर का बड़ा बयान, मेरे आदमी का टिकट PM मोदी भी नहीं काट सकते

भाजपा के वरिष्ठ नेता ओम माथुर ने एक बड़ा बयान दे दिया. उन्होंने कहा कि (BJP Senior Leader Om Mathur Challenged PM Modi ) वो जहां खूंटा गाड़ देते हैं उसे कोई हिला नहीं सकता. यहां तक कि पीएम मोदी भी उसे हिला नहीं सकते हैं. साथ ही उन्होंने आगे कहा कि अगर वो किसी का टिकट फाइनल कर दे तो उसे पीएम मोदी भी नहीं काट पाएंगे.

Rajasthan Winter Alert: तापमान में हल्की बढ़ोतरी, माइनस से जमाव बिंदु पर पहुंचा फतेहपुर का तापमान

राजस्थान में पड़ रही कड़ाके की सर्दी (Rajasthan Winter Alert) के बीच चूरू में तापमापी पारा जमाव बिंदु पर पहुंच गया है. बीती रात चूरू का तापमान 0.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, फतेहपुर का तापमान भी जमाव बिंदू पर पहुंच गया है.

Congress 138th Foundation Day: गहलोत ने जिम्मेदारियां गिनाईं, तो महेश जोशी को आई 'पार्टी सिस्टम' की याद!

कांग्रेस के 138वें स्थापना दिवस के मौके पर पीसीसी मुख्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया (Congress 138 foundation Day). जिसमें पार्टी के तमाम दिग्गजों ने हिस्सा लिया. इस दौरान सीएम अशोक गहलोत ने पार्टी के सिद्धातों, मल्लिकार्जुन खड़गे, भारत जोड़ो यात्रा समेत तमाम मुद्दों पर अपनी राय रखी. उन्होंने भाजपा और आरएसएस को संवैधानिक संस्थाओं की धज्जियां उड़ाने वाला संगठन करार दिया. महेश जोशी भी मौजूद थे. रंधावा संग विधायकों की वन टू वन चर्चा को लेकर मुख्य सचेतक से पूछा गया तो उन्होंने इसे पार्टी सिस्टम का हिस्सा बताया.

Rajasthan Year Ender 2022: अपराधियों का रहा बोलबाला, राजस्थान को किया दागदार

साल 2022 में राजस्थान की गहलोत सरकार क्राइम और क्रिमिनल्स से जूझती रही. कन्हैया लाल हत्याकांड, राजसमंद में पुजारी का आत्मदाह, भरतपुर में अवैध खनन के खिलाफ संत का आत्मदाह के अलावा भी कई जगह पुजारियों पर हमले हुए. नेशनल क्राइम ब्यूरो की रिपोर्ट में रेप के मामलों में भी राजस्थान का नाम बदनाम होना हुआ. साथ ही वर्ष के अंत में राजू ठेहट जैसे बड़े गैंगस्टर की गैंगवार में हत्या जैसे मामलों ने राजस्थान की गहलोत सरकार को बैकफुट पर ला दिया है. यहां जानिए इस साल की बड़ी घटनाएं.

Jodhpur gas Cylinder Blast: त्रासदी के बीस दिन, दूल्हा बोला शेरवानी ने बचाई जान

8 दिसंबर को हुए भूंगरा गैस सिलेंडर ब्लास्ट में 35 मौत हो चुकी है. त्रासदी के 20 दिन बीत चुके हैं. दूल्हा सुरेन्द्र सिंह रिकवर हो रहा है. होश में आने के बाद उसने उस दर्दनाक हादसे की दास्तां सुनाई है. साथ ही बताया है कि जलने के बावजूद जिंदा रहा!

स्थापना दिवस पर पीसीसी का अधिवेशन, प्रभारी रंधावा नेताओं से करेंगे संवाद

देश की ग्रैंड ओल्ड पार्टी कांग्रेस का आज 138वां स्थापना दिवस है. इस मौके पर जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में एक अधिवेशन का आयोजन किया जा रहा है (PCC session on foundation day). जिसमें कई सामाजिक मुद्दों के अलावा बजट पर भी परिचर्चा होगी.

राजस्थान रोडवेज के कर्मचारी सरकार से बेहद नाराज! संगठन बोला- हमारे साथ धोखा हुआ

राजस्थान रोडवेज बस अड्डों को लेकर जारी किए गए एक आदेश (Rajasthan Roadways Bus Stands acquisition) ने कर्मचारियों और सरकार के बीच की खाई बढ़ा दी है. हालात ये हो गए हैं कि अब कर्मचारी संगठन ने चेताया है कि इस आदेश को वापिस नहीं लिया गया तो प्रदेश भर में उग्र आंदोलन होगा. इसे लेकर पूरा खाका तैयार कर लिया गया है. आखिर क्या है ये आदेश और इसकी पेचीदगियां! आइए जानते हैं.

Rajasthan Year Ender 2022: दिल को दहलाती हैं ये तस्वीरें, इन्हें भूलना चाहेगा राजस्थान!

2023 में प्रवेश से पहले पलट कर एक नजर बीतते वर्ष 2022 पर. राजस्थान में ऐसा बहुत कुछ हुआ जिसने देश दुनिया को झकझोर कर रख दिया. आत्मदाह की कई वारदातें हुईं. जब साल विदा ले रहा है तो कुछ ऐसी वारदातों, घटनाओं का जिक्र लाजिमी है जिसने संवेदनाओं को झकझोर कर रख दिया. कौन भूल सकता है उन दूदू सिस्टर्स को जिन्होंने बच्चों के साथ कुंए में कूद जान दे दी.

Rajasthan Year Ender 2022: गहलोत ने गद्दार बोलकर तोड़ा तो राहुल ने एसेट बताकर फिर जोड़ा, राजस्थान की 'राजयात्रा' रही जोड़ तोड़ वाली

राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और सचिन पायलट (Sachin Pilot) के बीच इस साल भी विवाद जारी रहा. एक तरफ जहां गहलोत ने पायलट को गद्दार बोलकर तोड़ने की कोशिश की तो वहीं दूसरी और राहुल गांधी ने दोनों नेताओं को पार्टी का एसेट बताकर जोड़ने का प्रयास किया. इस रिपोर्ट में पढ़िए राजस्थान की राजनीति में जोड़-तोड़ की कहानी.

Rajasthan Year Ender 2022: नकल गिरोह के आगे सरकार पस्त, बेरोजगारों ने गुजरात-दिल्ली में भरी हुंकार

साल 2022 में एक तरफ राजस्थान में युवाओं के लिए सरकारी भर्तियां और नौकरियों की उम्मीद परवान चढ़ रही थी तो दूसरी ओर सरकारी भर्तियों में हो रही गड़बड़ी और धांधली से सपने टूट रहे थे. इसी बीच गहलोत सरकार को घेरने के लिए युवा बेरोजगारों ने गुजरात और दिल्ली जाकर हुंकार भरी. साथ ही सर्द रात सड़कों पर बिताई और पुलिस की लाठियां झेली. देखिए ये रिपोर्ट...

ओम माथुर का बड़ा बयान, मेरे आदमी का टिकट PM मोदी भी नहीं काट सकते

भाजपा के वरिष्ठ नेता ओम माथुर ने एक बड़ा बयान दे दिया. उन्होंने कहा कि (BJP Senior Leader Om Mathur Challenged PM Modi ) वो जहां खूंटा गाड़ देते हैं उसे कोई हिला नहीं सकता. यहां तक कि पीएम मोदी भी उसे हिला नहीं सकते हैं. साथ ही उन्होंने आगे कहा कि अगर वो किसी का टिकट फाइनल कर दे तो उसे पीएम मोदी भी नहीं काट पाएंगे.

Rajasthan Winter Alert: तापमान में हल्की बढ़ोतरी, माइनस से जमाव बिंदु पर पहुंचा फतेहपुर का तापमान

राजस्थान में पड़ रही कड़ाके की सर्दी (Rajasthan Winter Alert) के बीच चूरू में तापमापी पारा जमाव बिंदु पर पहुंच गया है. बीती रात चूरू का तापमान 0.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, फतेहपुर का तापमान भी जमाव बिंदू पर पहुंच गया है.

Congress 138th Foundation Day: गहलोत ने जिम्मेदारियां गिनाईं, तो महेश जोशी को आई 'पार्टी सिस्टम' की याद!

कांग्रेस के 138वें स्थापना दिवस के मौके पर पीसीसी मुख्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया (Congress 138 foundation Day). जिसमें पार्टी के तमाम दिग्गजों ने हिस्सा लिया. इस दौरान सीएम अशोक गहलोत ने पार्टी के सिद्धातों, मल्लिकार्जुन खड़गे, भारत जोड़ो यात्रा समेत तमाम मुद्दों पर अपनी राय रखी. उन्होंने भाजपा और आरएसएस को संवैधानिक संस्थाओं की धज्जियां उड़ाने वाला संगठन करार दिया. महेश जोशी भी मौजूद थे. रंधावा संग विधायकों की वन टू वन चर्चा को लेकर मुख्य सचेतक से पूछा गया तो उन्होंने इसे पार्टी सिस्टम का हिस्सा बताया.

Rajasthan Year Ender 2022: अपराधियों का रहा बोलबाला, राजस्थान को किया दागदार

साल 2022 में राजस्थान की गहलोत सरकार क्राइम और क्रिमिनल्स से जूझती रही. कन्हैया लाल हत्याकांड, राजसमंद में पुजारी का आत्मदाह, भरतपुर में अवैध खनन के खिलाफ संत का आत्मदाह के अलावा भी कई जगह पुजारियों पर हमले हुए. नेशनल क्राइम ब्यूरो की रिपोर्ट में रेप के मामलों में भी राजस्थान का नाम बदनाम होना हुआ. साथ ही वर्ष के अंत में राजू ठेहट जैसे बड़े गैंगस्टर की गैंगवार में हत्या जैसे मामलों ने राजस्थान की गहलोत सरकार को बैकफुट पर ला दिया है. यहां जानिए इस साल की बड़ी घटनाएं.

Jodhpur gas Cylinder Blast: त्रासदी के बीस दिन, दूल्हा बोला शेरवानी ने बचाई जान

8 दिसंबर को हुए भूंगरा गैस सिलेंडर ब्लास्ट में 35 मौत हो चुकी है. त्रासदी के 20 दिन बीत चुके हैं. दूल्हा सुरेन्द्र सिंह रिकवर हो रहा है. होश में आने के बाद उसने उस दर्दनाक हादसे की दास्तां सुनाई है. साथ ही बताया है कि जलने के बावजूद जिंदा रहा!

स्थापना दिवस पर पीसीसी का अधिवेशन, प्रभारी रंधावा नेताओं से करेंगे संवाद

देश की ग्रैंड ओल्ड पार्टी कांग्रेस का आज 138वां स्थापना दिवस है. इस मौके पर जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में एक अधिवेशन का आयोजन किया जा रहा है (PCC session on foundation day). जिसमें कई सामाजिक मुद्दों के अलावा बजट पर भी परिचर्चा होगी.

राजस्थान रोडवेज के कर्मचारी सरकार से बेहद नाराज! संगठन बोला- हमारे साथ धोखा हुआ

राजस्थान रोडवेज बस अड्डों को लेकर जारी किए गए एक आदेश (Rajasthan Roadways Bus Stands acquisition) ने कर्मचारियों और सरकार के बीच की खाई बढ़ा दी है. हालात ये हो गए हैं कि अब कर्मचारी संगठन ने चेताया है कि इस आदेश को वापिस नहीं लिया गया तो प्रदेश भर में उग्र आंदोलन होगा. इसे लेकर पूरा खाका तैयार कर लिया गया है. आखिर क्या है ये आदेश और इसकी पेचीदगियां! आइए जानते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.