जोश-जोश में इस्तीफा तो दे दिया, लेकिन अब गेंद सीपी जोशी के पाले में है : खाचरियावास
मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास मंगलवार को जयपुर में मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान वे हंसी-मजाक वाले अंदाज में ही सही, लेकिन बड़ी बात कह दी. उन्होंने कहा कि सीपी जोशी ने हमें समझाया था कि अभी वक्त है, सोंच लो. लेकिन हम नहीं माने और इस्तीफा सौंप दिया. इसलिए, ज्यादा चालाकी दिखाई तो पत्ता साफ...
मेला प्राधिकरण उपाध्यक्ष रमेश बोराणा को राज्यमंत्री का दर्जा
राजस्थान में चल रहे सियासी संकट के बीच सीएम गहलोत ने राजनीतिक नियुक्तियों का (Ramesh Borana appointed as Minister of State) सिलसिला शुरू कर दिया है. इसी क्रम में राज्य मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रमेश बोराणा को राज्यमंत्री नियुक्त करने के आदेश जारी किए गए हैं.
नागौर में कोर्ट के बाहर दिनदहाड़े गैंगस्टर संदीप सेठी की हत्या के मामले (Gangster Sandeep sethi Murder case) में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने मामले का खुलासा किया है.
राजस्थान में छिड़े सियासी संग्राम के बीच राजस्थान प्रभारी अजय माकन ने अपनी रिपोर्ट सोनिया गांधी को भेज दी है. उन्होंने अपनी रिपोर्ट में सीएम अशोक गहलोत को क्लीन चिट दी है. जबकि उनके करीबी मंत्री शांति धारीवाल और महेश जोशी व आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ को दोषी माना है. इस रिपोर्ट के आधार पर अनुशासन समिति ने तीनों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. इन्हें 10 दिन में जवाब देना होगा.
ग्रेटर नगर निगम महापौर सौम्या गुर्जर को बर्खास्त कर दिया गया है. इसके बाद सौम्या (Greater Nigam Mayor Soumya Gurjar sacked) ने संघर्ष जारी रखने की बात कही है तो पूर्व में बर्खास्त पार्षदों ने न्यायिक जांच रिपोर्ट को गलत करार दिया है.
NEET UG Counselling Dealy: मेडिकल एजुकेशन के इतिहास में पहली बार 1 साल में चलेंगे दो नए सेशन
NEET UG 2022 की परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद भी काउंसलिंग शुरू नहीं हो पाई (Delay in NEET UG Counselling 2022) है. बताया जा रहा है अक्टूबर में काउंसलिंग शुरू हो सकती है. ऐसे में इस साल फर्स्ट ईयर के बैच के पास आउट नहीं होने से पहले ही साल 2022 का नया फर्स्ट ईयर का बैच शुरू हो जाएगा.
दिव्या मदेरणा के निशाने पर धारीवाल और जोशी, अब बताया सबसे बड़ा 'गद्दार'..
राजस्थान में चल रहे सियासी घमासान के बीच ओसियां से कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा के टारगेट पर संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल और मुख्य सचेतक महेश जोशी हैं. मंगलवार को जयपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान दिव्या मदेरणा ने इन दोनों नेताओं को सबसे बड़ा 'गद्दार' करार दिया.
Rajasthan political crisis: प्रदेश में खड़ा हुआ प्रशासनिक, वैधानिक और संवैधानिक संकट- घनश्याम तिवाड़ी
राजस्थान में जारी सियासी घटनाक्रम के बीच राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने (Ghanshyam Tiwari on Rajasthan crisis) कहा कि प्रदेश में प्रशासनिक, वैधानिक और संवैधानिक संकट खड़ा हो गया है.
Exclusive : मंत्री गुढ़ा का धारीवाल पर भ्रष्टाचार का आरोप, कहा- प्रताप सिंह नेता नहीं शोले का गब्बर..
राजस्थान में सियासी संकट के बीच गहलोत सरकार में मंत्री राजेंद्र गुढ़ा की जुबान लगातार अपनी ही सरकार के मंत्रियों के खिलाफ जहर उगल रही है. गुढ़ा ने अब यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल समेत कुछ मंत्रियों पर 4000 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. वहीं, गुढ़ा ने कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास को शोले फिल्म का गब्बर सिंह करार दे दिया है.
राजस्थान में कांग्रेस के भीतर जारी सियासी संग्राम (Rajasthan Political Crisis) को पार्टी के वरिष्ठ नेता और सीडब्ल्यूसी सदस्य रघुवीर मीणा ने आनावश्यक बताया है. उन्होंने कहा कि यहां जो भी कुछ हुआ वो अच्छा नहीं है. आवश्यकता से ज्यादा बड़ा कदम उठा लिया.