Invest Rajasthan 2022 राजस्थान को मिला 70 हजार करोड़ रुपए के निवेश का वादा
राजस्थान की गहलोत सरकार और निवेशकों के बीच बुधवार को नई दिल्ली में 69,789 करोड़ रुपए के एमओयू हुए हैं. इससे राजस्थान में कुल 11,846 प्रत्यक्ष रोजगार के अवसर सृजित होंगे. इस दौरान सीएम गहलोत ने कहा कि निवेशक राज्य में औद्यौगिक निवेश के सुझाव दें.
चंबल के जल स्तर का 26 साल का रिकॉर्ड टूटा, 120 गांव बाढ़ की चपेट में
मध्यप्रदेश और हाड़ौती क्षेत्र में गिरी आसमानी आफत ने धौलपुर जिले को पानी पानी कर दिया है. गुरुवार सुबह चंबल नदी का जलस्तर खतरे के निशान 129.79 मीटर से ऊपर 145.90 मीटर पहुंचते ही 26 साल का रिकॉर्ड टूट गया.
सीएम गहलोत आज हाड़ौती दौरे पर, बाढ़ प्रभावित इलाकों का करेंगे हवाई सर्वे
सीएम अशोक गहलोत आज हाड़ौती संभाग के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे कोटा संभाग में बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे. साथ ही बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात करेंगे. इस दौरान उनके साथ मंत्री परसादी लाल मीणा, शांति धारीवाल और प्रमोद जैन भाया भी मौजूद रहेंगे.
जयपुर में व्यापारी के घर डकैती, इनकम टैक्स ऑफिसर बनकर घुसे, 60 लाख कैश और डेढ़ किलो सोना लूटा
राजधानी जयपुर में व्यापारी के घर डकैती की बड़ी वारदात हो गई. बुधवार रात को पांच बदमाश खुद को इनकम टैक्स ऑफिसर बताते हुए एक व्यापारी के घर में घुस गए. बदमाशों ने परिजनों को बंधक बनाकर डकैती डालते हुए 60 लाख रुपए नकद और डेढ़ किलो सोने के जेवरात लूटकर फरार हो गए.
रीट परीक्षा 2022 Answer Key पर आपत्ति का आज अंतिम दिन
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2022 की उत्तर तालिका पर आपत्ति दर्ज कराने का आज यानी 25 अगस्त 2022 को अंतिम दिन है. गुरुवार रात तक ही आपत्तियां ली जाएंगी.
पाक विस्थापितों की नागरिकता मामला, MHA Team ने मांगी जानकारी
पाक विस्थापितों की नागरिकता हासिल करने में आ रही दिक्कतों को दूर करने की कोशिश के तहत गृह मंत्रालय की टीम 24 अगस्त यानी बुधवार को जोधपुर पहुंची. टीम आज जयपुर सचिवालय में अधिकारियों संग बैठक कर पाक विस्थापितों की समस्याओं की समीक्षा करेगी.
JEE Advanced JIC Report, फीमेल कैंडिडेट्स की पसंद IIT इंदौर
ज्वाइंट इंप्लीमेंटेशन कमेटी रिपोर्ट के अनुसार साल 2019 से लेकर 2021 के आंकड़ों बताते हैं कि फीमेल कैंडीडेट्स को इंदौर आईआईटी ज्यादा पसंद है. बीते तीन सालों में छात्राओं ने यहां ज्यादा प्रवेश लिया है.
Mid Term Exam Postponed कोटा विश्वविद्यालय ने स्थगित किए मिड टर्म में एग्जाम
कोटा विश्वविद्यालय ने 29 अगस्त से 17 सितंबर के बीच आयोजित होने वाली मिड टर्म परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. अब यह परीक्षाएं सितंबर के दूसरे सप्ताह में आयोजित किए जाने की बात मुख्य परीक्षा नियंत्रक डॉ. प्रवीण भार्गव ने कही है.
छात्रसंघ चुनाव में INSO की दस्तक, 2 प्रत्याशियों को अपना कैंडिडेट बनाया
राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव में अब हरियाणा की जेजेपी की स्टूडेंट विंग इनसो ने भी दस्तक दे दी है. इनसो ने चुनाव में दो प्रत्याशियों को अपना कैंडिडेट घोषित कर दिया है.
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया तीसरी बार कोरोना पॉजिटिव
राजस्थान में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ने लगी है. इसकी चपेट में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया भी आ गए हैं. पूनिया तीसरी बार कोरोना संक्रमित हुए हैं. पूनिया हाल में उदयपुर और चित्तौड़गढ़ दौरे पर थे. ऐसे में वहां के कार्यकर्ताओं पर भी संक्रमण का खतरा मंडराने लगा है.