हिंदी दिवस 2022 : क्या हिंदी को बिसराते हुए अंग्रेजी की तरफ बढ़ना सही?
भारत की राजभाषा हिंदी, जिसका प्रचलन आदिकाल से बताया जाता है, जैसे-जैसे काल परिवर्तित होते गए वैसे-वैसे हिंदी में नए शब्दों का जन्म होता चला गया. लेकिन आज हिंदी की चमक आधुनिक युग की भाषा की मांग के सामने फीकी सी पड़ रही है. आज भी हिंदी भाषा का अस्तित्व भले ही है लेकिन अंग्रेजी इस पर प्रहार करती नजर आती है. देश-प्रदेश के ज्यादातर निजी स्कूलों में भी अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई पर ही जोर दिया जा रहा है. अभिभावक भी अपने बच्चों को अंग्रेजी माध्यम के स्कूल में ही पढ़ाने को प्राथमिकता देते हैं. आलम ये है कि राजस्थान में तो सैकड़ों हिंदी मीडियम स्कूलों को ही इंग्लिश मीडियम में कन्वर्ट कर दिया गया है.
जोधपुर: निजी अस्पताल में मरीज की मौत का मामला, दो दिन से चल रहा गतिरोध समाप्त
शहर के कृष्णा अस्पताल में रविवार रात को हुई एक मरीज की मौत के बाद उपजा विवाद मंगलवार रात को समाप्त हो गया. मंगलवार देर रात जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के हस्तक्षेप के बाद धरना समाप्त हुआ. वहीं, आज शव का अंतिम संस्कार होगा. आईएमए सचिव डॉ. सिद्धार्थ राज लोढ़ा ने कहा कि आज नियमित सेवाएं मिलेंगी. निजी अस्पताल में ओपीडी और इमरजेंसी सेवाएं सामान्य रूप से संचालित होगी. वहीं, मामले में दोषी पाए जाने पर डॉक्टर और अस्पताल के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.
मंत्री परसादी लाल का गहलोत गुणगान, बोले- आपकी बदौलत सरकार बची, वरना हमारी हालत 2 कौड़ी की हो जाती
टोंक में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे सीएम (Parsadi Lal Meena praises Gehlot) अशोक गहलोत की मौजूदगी में चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने जमकर कसीदे पढ़े. उन्होंने यहां तक कह दिया कि आपकी बदौलत सरकार बची है, वरना हमारी हालत दो कौड़ी की हो जाती.
गुर्जर सभा के दौरान जूते, चप्पल फेंकने की घटना निंदनीय, समाज लज्जित हुआ- विजय बैंसला
गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष विजय बैंसला ने कहा कि कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की अस्थि विसर्जन से पहले गुर्जर सभा (Vijay Bainsla statement on Gurjar Sabha Ruckus) में असामाजिक तत्वों ने मंच पर जूते चप्पल फेंके, यह निंदनीय है. यह कार्यक्रम सामाजिक कार्यक्रम था. मंच पर गुर्जर आंदोलन में मारे गए 73 लोगों के परिजन बैठे थे. बल्कि उन मारे गए लोगों की फोटोज भी मंच पर लगी हुई थी. इस घटना ने पूरे समाज को लज्जित किया है. घटना को अंजाम देने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए प्रशासन और पुलिस को शिकायत भी दी जा रही है.
RPSC: गृह विभाग संवीक्षा परीक्षा-2021 की मॉडल Answer Key जारी, ऐसे करें डाउनलोड
राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से गृह (ग्रुप वन) विभाग संवीक्षा परीक्षा 2021 (Home Department Scrutiny Exam-2021) के तहत सहायक निदेशक और वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी पदों के लिए हुई परीक्षा की आंसर की जारी कर दी गई है. आरपीएससी की ओर से 10 जून को सहायक निदेशक, 11 और 12 जून को वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी के पदों के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी.
पूर्व जासूस होने का दावा करने वाले कोटा के महमूद अंसारी के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को 10 लाख रुपए अनुग्रह राशि देने के निर्देश दिए हैं. लेकिन इस फैसले से महमूद अंसारी खुश नहीं हैं. उनका कहना है कि 32 साल केस लड़ने के बाद जो फैसला आया है वह नाकाफी है. उन्होंने कहा कि इतना तो उन पर कर्जा है.
स्कूली बच्चे का अपहरण, ग्रामीणों ने दो अपहरणकर्ताओं को दबोचा, पेड़ से बांध की पिटाई
भरतपुर के कामां क्षेत्र के गोपालगढ़ कस्बे से एक स्कूली बच्चे को 4 बदमाशों ने अपहरण कर (School boy kidnapped by miscreants in Bharatpur) लिया. इस पर लोगाें ने शोर मचा दिया और अपहरणकर्ताओं का पीछा किया. चार में से दो अपहरणकर्ता ग्रामीणों की पकड़ में आ गए. दोनों को ग्रामीणों ने पेड़ से बांधकर जमकर पीटा. सूचना पर पुलिस पहुंची, तो दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया.
नागर के बयान पर शेखावत का कटाक्ष, गहलोत जी को किस नाम के आगे जिंदाबाद सुनने से डर लगता है ?
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मंगलवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर कटाक्ष किया. मुख्यमंत्री के सलाहकार और निर्दलीय विधायक बाबूलाल नागर का वीडियो (CM Advisor Babulal Nagar Threatening Case) पोस्ट करते हुए शेखावत ने कहा कि अशोक गहलोत जी को किस नाम के आगे जिंदाबाद सुनने से डर लगता है ?
Mid Day Meal scam: आयकर विभाग की रेड, मंत्री के रिश्तेदारों ने सरेंडर किए 18 करोड़ रुपए
मिड डे मील घोटाले को लेकर मंत्री राजेंद्र यादव के कई ठिकानों पर छापामार कार्रवाई (IT raids at Minister Rajendra Yadav premises) की गई. जिसमें अब तक करीब 110 करोड़ की टैक्स चोरी का खुलासा हुआ है. टीम की ओर से जयपुर के अलावा भीलवाड़ा, कोटपूतली, बहरोड, पाली में छापामार कार्रवाई की गई है.
बुढ़वा नवोदय में 7वीं की छात्रा ने किया सुसाइड, तीन दिन पहले छोड़कर गए थे परिजन
बांसवाड़ा जिले के बुढ़वा जवाहर नवोदय विद्यालय में 7वीं की छात्रा ने फंदा लगाकर (Girl Dies by Suicide in Banswara Navodaya) आत्महत्या कर ली. छात्रा को उसके पैरेंट्स 10 सितंबर को ही विद्यालय छोड़कर गए थे. बताया जा रहा है कि बालिका विद्यालय में नहीं रहना चाहती थी.