टला बड़ा हादसा! उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे ट्रैक से हुई छेड़छाड़, गायब मिले नट बोल्ट
उदयपुर अहमदाबाद रेलवे ट्रैक पर बड़ा हादसा टल गया. पटरी जगह जगह से उखड़ी मिली और कई स्थानों से नट बोल्ट भी गायब मिले. लोगों के मुताबिक ट्रैक पर धमाके की आवाज भी सुनाई दी. खास बात ये है कि 31 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस ट्रैक को हरी झंडी दिखाई थी.
महबूबा के लिए स्कूटी चोर बने करोड़पति बाप के बेटे!
जयपुर की सोडाला थाना पुलिस ने दो करोड़पति बाप के बेटों को स्कूटी चोरी के इल्जाम में गिरफ्तार किया (Two scooty thieves arrested in Jaipur) है. जिनके पास से पुलिस ने चोरी की 10 स्कूटी बरामद की है. वहीं, पूछताछ में आरोपियों ने अपना गुनाह कुबूल लिया और कहा कि अपनी गर्लफ्रेंड पर खर्च के लिए वो स्कूटी चोरी किया करते थे.
अंगदान के बाद अब नेत्रदान में भी राजस्थान आगे, अब तक 11 हजार से अधिक लोगों को दी नई रोशनी
आज राजस्थान नेत्रदान के मामले में सबसे (Rajasthan ahead in eye donation) आगे है. इससे पहले सिर्फ अंगदान में ही राजस्थान को अग्रणी (Rajasthan pioneer in organ donation) माना जाता था, लेकिन पिछले कुछ सालों में यहां 11 हजार से अधिक लोगों को नेत्रदान के जरिए नई रोशनी मिली है.
उदयपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद, गार्ड को बंधक बना उखाड़ ले गए ATM
उदयपुर में एटीएम की सुरक्षा में तैनात गार्ड को बंधक बनाकर (ATM robbery case in Udaipur) बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची डबोक थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी.
देसी कट्टा लेकर ससुराल पहुंचा दामाद, पत्नी से अनबन होने पर दागी गोली, सास जख्मी
झुंझुनू के मलसीसर क्षेत्र में एक शख्स ने अपनी सास पर (Shot mother in law shot in Jhunjhunu) गोली चला दी. इस घटना में सास गंभीर रूप से जख्मी हो गई. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर (Police arrested accused) लिया है.
उद्घाटन के इंतजार में यूनिवर्सिटी की सेंट्रल लाइब्रेरी, धरने पर बैठे छात्र, दी ये चेतावनी
राजस्थान विश्वविद्यालय में बनकर तैयार सेंट्रल लाइब्रेरी आज तक शुरू नहीं हो (Rajasthan University Central Library) सकी है. इसको लेकर छात्र संघ के नेता लगातार अपना विरोध जाहिर करते रहे हैं. बावजूद इसके स्थिति वही ढाक के तीन पात वाली बनी है. इस बीच शनिवार को छात्रों ने एक बार फिर सेंट्रल लाइब्रेरी के उद्घाटन की मांग को लेकर कुलपति को ज्ञापन सौंपा और फिर धरने पर बैठ गए.
राजसमंद SP वनरक्षक पेपर लीक की आशंकाओं के बीच करेंगे प्रेस वार्ता
राजसमंद में राजस्थान वनरक्षक भर्ती परीक्षा के अंसर की के वायरल होने की खबरों के बीच एसपी प्रेस वार्ता करेंगे (Rajasthan Forest Guard paper Leak). इस मामले में कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिए जाने की सूचना है.
जेईई टॉपर्स की IIT बॉम्बे पहली पसंद, 6 आईआईटी की 29 सीट पर कोई रुचि नहीं
बीते सालों की तरह टॉपर्स में इस बार भी आईआईटी बॉम्बे में एडमिशन का क्रेज रहा है. दूसरे नंबर पर स्टूडेंट्स की पसंद आईआईटी दिल्ली रही है. टॉप 50 मैसेज फॉर 46 विद्यार्थियों ने आईआईटी बॉम्बे को चुना है, इस सूची में शामिल विद्यार्थियों में आईआईटी दिल्ली महज एक विद्यार्थी ने प्रवेश लिया.
हल्दी घाटी की माटी से दमकेगा राहुल गांधी का मस्तक, राजस्थान एंट्री पर मुबीन लगाएंगे तिलक
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) को अब मेवाड़ का आशीर्वाद मिलने वाला है. महाराणा प्रताप की वीर भूमि मेवाड़ से (Mewar land of Maharana Pratap) एक शख्स हल्दी घाटी की (Soil of Haldi Ghati) मिट्टी लेकर यात्रा में शामिल होने के लिए पैदल निकल पड़ा है. राहुल गांधी कन्याकुमारी से रवाना होकर कश्मीर पहुंचेंगे, ऐसे में उदयपुर से पैदल निकले मुबीन मोहम्मद सिंधी आगामी 3 दिसंबर को राजस्थान की सीमा में राहुल गांधी का हल्दी घाटी की मिट्टी से तिलक लगाकर स्वागत करेंगे और फिर उनके साथ कश्मीर तक यात्रा करेंगे.
जैसलमेर के आदित्य साइकिल से पहुंचे उत्तराखण्ड, प्रदूषण मुक्त यात्रा का दे रहे संदेश
साइकिल से प्रदूषण मुक्त यात्रा का संदेश दे रहे जैसलमेर के आदित्य कुमार रुद्रपुर पहुंचे. आदित्य अब तक 7 राज्यों का भ्रमण कर 4500 किमी की दूरी तय कर चुके हैं. आदित्य का कहना है कि दिल्ली समेत अन्य राज्यों में बढ़ रहे प्रदूषण को देखते हुए साइकिल से भारत की यात्रा कर रहे हैं.