ETV Bharat / state

एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें

राजस्थान में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में राजस्थान की 10 बड़ी खबरें.

Rajasthan top 10 news
राजस्थान की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Sep 12, 2022, 8:58 AM IST

मिड डे मील घोटाले में कार्रवाई, अब तक 110 करोड़ रुपये की आयकर चोरी उजागर

मिड डे मील आपूर्ति में गड़बड़ी और अनियमितताओं की सूचनाओं पर आयकर विभाग ने छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया है. बुधवार को शुरू हुई आयकर विभाग की छापेमार कारवाई के पांचवें दिन यानी रविवार को (IT Raid Fifth Day) करोड़ों की टैक्स चोरी उजागर हुई है. कार्रवाई से अब तक करीब 110 करोड़ रुपये की आयकर चोरी उजागर हुई है. पांचवें दिन अधिकतर ठिकानों पर आयकर छापा खत्म हो गया है.

राजस्थान कांग्रेस का हाल एक फूल दो माली जैसा या कहें एक जहाज और दो पायलट की स्थिति: सुधांशु त्रिवेदी

सिरोही में ब्रह्मकुमारी संस्थान में आयोजित ग्लोबल समिट में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने राहुल गांधी और राजस्थान कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि राजस्थान कांग्रेस की स्थिति एक फूल दो माली जैसी हो गई है.

Lightning in Udaipur: उदयपुर में आकाशीय बिजली गिरने से 4 की मौत, 4 झुलसे

उदयपुर जिले में रविवार को दो अलग-अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत (lightning in Udaipur) हो गई. जबकि 4 लोग झुलस गए. झुलसे लोगों को एमबी अस्पताल उदयपुर रेफर किया गया है.

धर्मान्तरण और लव जिहाद के खिलाफ भगवा रैली, जय श्री राम के लगे नारे

देश के विभिन्न हिस्सों में बढ़ रही लव जिहाद की घटनाओं और धर्मान्तरण के विरोध में युवा शक्ति मंच राजस्थान की ओर से रविवार को जयपुर में भगवा रैली निकाली गई. जलमहल की पाल पर धर्मगुरुओं और भाजपा नेताओं की उपस्थिति में विधिवत पूजा-अर्चना और हनुमान चालीसा के पाठ के बाद वाहन रैली रवाना हुई जो परकोटा क्षेत्र से होते हुए रामलीला मैदान पर जाकर समाप्त हुई. इस दौरान हजारों की संख्या में युवा भगवा रंग में भारत माता की जय और जय श्री राम के नारे लगाते रहे.

लोक नृत्य गवरी से कलाकारों ने जमाया रंग, विधायक भी थिरके...देखें VIDEO

उदयपुर में रविवार को एक अनूठा आयोजन किया गया. आदिवासी अंचल का मशहूर लोक नृत्य गवरी का आयोजन (Gavari Dance in Udaipur) उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा की ओर से किया गया. जिसमें एक साथ 21 टीमों की ओर से गवरी नृत्य किया गया. विधायक फूल सिंह मीणा ने बताया कि कोरोना के 2 साल बाद गवरी का आयोजन किया जा रहा है. विधायक ने भी गवरी के कलाकारों के साथ नृत्य कर उनका हौसला बढ़ाया.

Theft in Jaipur: बुलेट में पेट्रोल न होने पर साइकिल चुरा ले गए, फिर पेट्रोल लेकर आए और बुलेट भी ले गए...घटना सीसीटीवी में कैद

जयपुर में एक अपार्टमेंट में चोरी करने आए दो चोरों ने पहले बुलेट चोरी करने की कोशिश की. बुलेट में पेट्रोल न होने पर वे एक साइकिल चुरा ले गए. चोर अगले दिन फिर पेट्रोल लेकर आए और बुलेट में डालकर (bullet theft in Jaipur) उसे भी ले गए. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस चोरों की तलाश कर रही है.

खनन माफिया ने किया वन विभाग की टीम पर हमला, पथराव में सरकारी गाड़ी क्षतिग्रस्त

धौलपुर में खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई के लिए रविवार को डीएफओ पूरी टीम के साथ केसर बाग की पत्थर की खदान पर पहुंचे. इस दौरान वहां मौजूद खनन माफिया ने वन विभाग की टीम पर पथराव कर दिया. हमले में सरकारी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई.

Defense Expo in Kota : सेना के हथियार देख उत्साहित हुए लोग, कहा- अभी तक फोटो और वीडियो में देखे थे

कोटा में डिफेंस एक्सपो की प्रदर्शनी में पहुंचे लोगों ने बड़ी उत्साह के साथ सैन्य उपकरणों और हथियारों के बारे में जानकारी ली. लोगों ने टी-90 टैंक, ड्रोन, मिसाइल, बीएमपी-2 टैंक, आर्टिलरी गन, एलएमजी, स्नाइपर और मशीन गन्स, झटपट बनने वाले सैन्य ब्रिज सहित कई सैन्य उपकरण देखे.

Kirori Singh Bainsla : अस्थि विसर्जन की पूर्व संध्या पर गुर्जर समाज ने किया दीपदान, जगमगाए पुष्कर के 52 घाट

गुर्जर आरक्षण समिति के सुप्रीमो रहे कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की अस्थियों का विसर्जन सोमवार को पुष्कर में होगा. इसके लिए बड़ी संख्या में प्रदेश से ही नहीं, देशभर से गुर्जर समाज के लोगों का पुष्कर आने का सिलसिला शुरू हो चुका है. रविवार देर शाम एमबीसी समाज के लोगों ने पुष्कर के 52 घाटों पर हजारों दीप प्रज्वलित किए. सोमवार को तीर्थ नगरी पुष्कर में एमबीसी समाज का महाकुंभ होगा.

अकेले ही पद यात्रा पर निकले पूनिया, पोकरण से रामदेवरा गए...कही ये बड़ी बात

राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया रविवार को पोकरण से रामदेवरा तक की पदयात्रा पर अकेले ही निकल पड़े. हाथ में बाबा का झंडा थामे, जयकारे लगाते हुए पैदल यात्रा पर पूनिया निकले तो उन्हे देख हर कोई आश्चर्य में पड़ गया. हालांकि, जानकारी मिलने पर पोकरण से भाजपा के प्रत्याशी रहे तारातरा मठ के महंत प्रताप पुरी व पूर्व विधायक शैतान सिंह समेत कुछ लोग उनके काफिले में शामिल हुए.

मिड डे मील घोटाले में कार्रवाई, अब तक 110 करोड़ रुपये की आयकर चोरी उजागर

मिड डे मील आपूर्ति में गड़बड़ी और अनियमितताओं की सूचनाओं पर आयकर विभाग ने छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया है. बुधवार को शुरू हुई आयकर विभाग की छापेमार कारवाई के पांचवें दिन यानी रविवार को (IT Raid Fifth Day) करोड़ों की टैक्स चोरी उजागर हुई है. कार्रवाई से अब तक करीब 110 करोड़ रुपये की आयकर चोरी उजागर हुई है. पांचवें दिन अधिकतर ठिकानों पर आयकर छापा खत्म हो गया है.

राजस्थान कांग्रेस का हाल एक फूल दो माली जैसा या कहें एक जहाज और दो पायलट की स्थिति: सुधांशु त्रिवेदी

सिरोही में ब्रह्मकुमारी संस्थान में आयोजित ग्लोबल समिट में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने राहुल गांधी और राजस्थान कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि राजस्थान कांग्रेस की स्थिति एक फूल दो माली जैसी हो गई है.

Lightning in Udaipur: उदयपुर में आकाशीय बिजली गिरने से 4 की मौत, 4 झुलसे

उदयपुर जिले में रविवार को दो अलग-अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत (lightning in Udaipur) हो गई. जबकि 4 लोग झुलस गए. झुलसे लोगों को एमबी अस्पताल उदयपुर रेफर किया गया है.

धर्मान्तरण और लव जिहाद के खिलाफ भगवा रैली, जय श्री राम के लगे नारे

देश के विभिन्न हिस्सों में बढ़ रही लव जिहाद की घटनाओं और धर्मान्तरण के विरोध में युवा शक्ति मंच राजस्थान की ओर से रविवार को जयपुर में भगवा रैली निकाली गई. जलमहल की पाल पर धर्मगुरुओं और भाजपा नेताओं की उपस्थिति में विधिवत पूजा-अर्चना और हनुमान चालीसा के पाठ के बाद वाहन रैली रवाना हुई जो परकोटा क्षेत्र से होते हुए रामलीला मैदान पर जाकर समाप्त हुई. इस दौरान हजारों की संख्या में युवा भगवा रंग में भारत माता की जय और जय श्री राम के नारे लगाते रहे.

लोक नृत्य गवरी से कलाकारों ने जमाया रंग, विधायक भी थिरके...देखें VIDEO

उदयपुर में रविवार को एक अनूठा आयोजन किया गया. आदिवासी अंचल का मशहूर लोक नृत्य गवरी का आयोजन (Gavari Dance in Udaipur) उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा की ओर से किया गया. जिसमें एक साथ 21 टीमों की ओर से गवरी नृत्य किया गया. विधायक फूल सिंह मीणा ने बताया कि कोरोना के 2 साल बाद गवरी का आयोजन किया जा रहा है. विधायक ने भी गवरी के कलाकारों के साथ नृत्य कर उनका हौसला बढ़ाया.

Theft in Jaipur: बुलेट में पेट्रोल न होने पर साइकिल चुरा ले गए, फिर पेट्रोल लेकर आए और बुलेट भी ले गए...घटना सीसीटीवी में कैद

जयपुर में एक अपार्टमेंट में चोरी करने आए दो चोरों ने पहले बुलेट चोरी करने की कोशिश की. बुलेट में पेट्रोल न होने पर वे एक साइकिल चुरा ले गए. चोर अगले दिन फिर पेट्रोल लेकर आए और बुलेट में डालकर (bullet theft in Jaipur) उसे भी ले गए. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस चोरों की तलाश कर रही है.

खनन माफिया ने किया वन विभाग की टीम पर हमला, पथराव में सरकारी गाड़ी क्षतिग्रस्त

धौलपुर में खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई के लिए रविवार को डीएफओ पूरी टीम के साथ केसर बाग की पत्थर की खदान पर पहुंचे. इस दौरान वहां मौजूद खनन माफिया ने वन विभाग की टीम पर पथराव कर दिया. हमले में सरकारी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई.

Defense Expo in Kota : सेना के हथियार देख उत्साहित हुए लोग, कहा- अभी तक फोटो और वीडियो में देखे थे

कोटा में डिफेंस एक्सपो की प्रदर्शनी में पहुंचे लोगों ने बड़ी उत्साह के साथ सैन्य उपकरणों और हथियारों के बारे में जानकारी ली. लोगों ने टी-90 टैंक, ड्रोन, मिसाइल, बीएमपी-2 टैंक, आर्टिलरी गन, एलएमजी, स्नाइपर और मशीन गन्स, झटपट बनने वाले सैन्य ब्रिज सहित कई सैन्य उपकरण देखे.

Kirori Singh Bainsla : अस्थि विसर्जन की पूर्व संध्या पर गुर्जर समाज ने किया दीपदान, जगमगाए पुष्कर के 52 घाट

गुर्जर आरक्षण समिति के सुप्रीमो रहे कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की अस्थियों का विसर्जन सोमवार को पुष्कर में होगा. इसके लिए बड़ी संख्या में प्रदेश से ही नहीं, देशभर से गुर्जर समाज के लोगों का पुष्कर आने का सिलसिला शुरू हो चुका है. रविवार देर शाम एमबीसी समाज के लोगों ने पुष्कर के 52 घाटों पर हजारों दीप प्रज्वलित किए. सोमवार को तीर्थ नगरी पुष्कर में एमबीसी समाज का महाकुंभ होगा.

अकेले ही पद यात्रा पर निकले पूनिया, पोकरण से रामदेवरा गए...कही ये बड़ी बात

राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया रविवार को पोकरण से रामदेवरा तक की पदयात्रा पर अकेले ही निकल पड़े. हाथ में बाबा का झंडा थामे, जयकारे लगाते हुए पैदल यात्रा पर पूनिया निकले तो उन्हे देख हर कोई आश्चर्य में पड़ गया. हालांकि, जानकारी मिलने पर पोकरण से भाजपा के प्रत्याशी रहे तारातरा मठ के महंत प्रताप पुरी व पूर्व विधायक शैतान सिंह समेत कुछ लोग उनके काफिले में शामिल हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.