जयपुर. प्रदेश के युवा बेरोजगारों ने हाल ही में मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव कुलदीप राका और सचिव आरती डोगरा से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के दौरान उन्होंने बीते दिनों संपन्न हुई सेकेंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा और थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा सहित कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से कराई गई विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के रिजल्ट जारी करने की मांग रखी थी. इस पर अधिकारियों ने परिणाम जारी कर नियुक्ति देने पर सहमति भी व्यक्त की थी. इसके बाद अब शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला ने दोनों ही प्रमुख भर्ती एजेंसियों को जल्द से जल्द रिजल्ट जारी करने के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ेंः RPSC Paper leak Case: मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर, सुरेश और भूपेंद्र पर इनाम घोषित
लाखों अभ्यर्थियों ने दी हैं परीक्षाएंः आरपीएससी की ओर से कराई गई संस्कृत शिक्षा विभाग की तृतीय श्रेणी शिक्षक, द्वितीय श्रेणी शिक्षक, इसी तरह कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से कराई गई पीटीआई और तृतीय श्रेणी शिक्षक जैसी भर्ती परीक्षाओं में लाखों अभ्यर्थियों ने अपना भाग्य आजमाया. इनके भाग्य का फैसला अभी भी एजेंसियों के पास कैद है. वहीं इन परीक्षाओं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों को शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने मैसेज देते हुए कहा कि आरपीएससी और कर्मचारी चयन बोर्ड ऑटोनॉमस बॉडी हैं. उनको डेढ़ से 2 महीने में रिजल्ट जारी करने के निर्देश दिए हुए हैं. बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट इसी ड्यूरेशन में जारी कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः सरकार में इच्छाशक्ति की कमी से नहीं हो पा रही शिक्षकों की भर्तियां : किरण माहेश्वरी
तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती का रिजल्ट दो माह में आएगाः दूसरी ओर कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा ने कहा कि तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती का रिजल्ट जारी करने में लगभग दो से ढाई महीने का समय लगेगा. जबकि बोर्ड की ओर से कराई गई पीटीआई भर्ती परीक्षा में कैंडिडेट की संख्या ज्यादा है.दस्तावेज जांचने में निश्चित रूप से समय लगेगा. ऐसे में पूर्व में कोई भी अवधि नहीं बताई जा सकती है. कोशिश यही रहेगी कि जल्द से जल्द फाइनल रिजल्ट जारी कर नियुक्ति की जाए. उन्होंने स्पष्ट किया कि भर्ती परीक्षाओं में समय लगना स्वाभाविक है. वह इसलिए क्योंकि बोर्ड किसी भी तरह की गलती नहीं करना चाहता. उन्होंने दावा किया कि जितना जल्दी कर्मचारी चयन बोर्ड रिजल्ट जारी करता है. उससे जल्दी कोई इस प्रक्रिया को पूरा नहीं करता. बिना प्रक्रिया पूरी करे और एग्जामिन किए बिना कोई रिजल्ट जारी नहीं किया जाएगा.