जयपुर. युवक पर तेजाब फेंककर हमला करने के मामले में राज्य मानवाधिकार आयोग ने पर संज्ञान लिया है. आयोग ने इस मामले में पुलिस को जांच कर रिपोर्ट पेश करने के लिए निर्देश दिया है. परिवादी अंतरसिंह ने आयोग में उपस्थित होकर परिवाद पेश किया.
प्रार्थना पत्र एवं संलग्न दस्तावेजात का अवलोकन किया गया. परिवादी ने अपने प्रार्थना पत्र के जरिए बताया कि 17 जनवरी को अज्ञात हमलावरों ने उसके उपर तेजाब डलवाकर मारने का प्रयास किया था. परिवादी ने इस संबंध में प्रथम सूचना रिपोर्ट संख्या 42/2021, पुलिस थाना खेडली, जिला अलवर में दर्ज करवाई लेकिन आज तक कोई कार्यवाही परिवादी की प्रथम सूचना रिपोर्ट पर पुलिस ने नहीं की.
यह भी पढ़ें. डोटासरा का तंज : 'जेपी नड्डा आएं और टुकड़ों में बंटी भाजपा को एक करें...ताकि विपक्ष मजबूत हो...'
अंतर सिंह गुर्जर ने बताया कि मुझे और मेरे परिवार को मुल्जिम फोन पर जान से मारने की घमकी दे रहा है. परिवादी ने मांग की कि हमलावरों के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही कर उसकी जानमाल की सुरक्षा कराई जाए. राज्य मानवाधिकार आयोग ने परिवादी के प्रार्थना पत्र पर प्रसंज्ञान लिया. इस संबंध में अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, राज्य आयोग के अधीन अनुसंधान शाखा में कार्यरत दीपा जैन को निर्देश दिया कि वह इस प्रकरण के संबंध में जांच कर सम्पूर्ण जांच रिपोर्ट मंगलवार तक आयोग के सामने पेश करे.