जयपुर. मध्य प्रदेश से ट्रेन के रास्ते हथियार लाकर राजस्थान में तस्करी करने के वाले एक गिरोह का खुलासा करते हुए एसओजी ने दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. एसओजी की टीम ने भरतपुर रेलवे स्टेशन पर कार्रवाई करते हुए दोनों तस्करों के कब्जे से छह अवैध पिस्टल मय मैगजीन और एक अतिरिक्त मैगजीन भी बरामद की है. एसओजी-एटीएस के एडीजी अशोक राठौड़ ने बताया कि एसओजी को करौली जिले में एक हथियार तस्कर गिरोह के सक्रिय होने की जानकारी मिली थी. साथ ही यह भी जानकारी मिली थी कि यह हथियार तस्कर मध्य प्रदेश के धार जिले से अवैध रूप से हथियार लाकर राजस्थान में सप्लाई करते हैं.
इस सूचना के सत्यापन के लिए एसओजी के इंस्पेक्टर विजय कुमार राय के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई और 30 अप्रैल को सवाई माधोपुर की तरफ रवाना किया गया. इस टीम को सोमवार को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि दो व्यक्ति करौली के रहने वाले हैं और मध्य प्रदेश के धार जिले से बड़ी मात्रा में अवैध हथियार लाकर सप्लाई करने वाले हैं. इस सूचना पर एसओजी की टीम ने घेराबंदी करके भरतपुर रेलवे स्टेशन से करौली जिले में कोटरी निवासी श्याम बिहारी मीणा और अखिलेश मीणा को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें : अलवर पुलिस ने 7 बदमाशों को किया गिरफ्तार, लूट के 20 मोबाइल फोन बरामद
तस्करी की कई और वारदातों के खुलासे की संभावना : प्रारंभिक तौर पर इन हथियार तस्करों से पूछताछ में उन्होंने मध्य प्रदेश के धार जिले से हथियार लाकर राजस्थान में सप्लाई करने की बात कबूल की है. अब एसओजी की टीम उनसे डिटेल पूछताछ में जुटी हुई है. एसओजी हथियारों के सप्लायर और खरीदारों के बारे में जानकारी जुटाने का भी प्रयास कर रही है. एसओजी के एडीजी अशोक राठौड़ ने बताया कि इन दोनों हथियार तस्करों के कब्जे से छह अवैध पिस्टल मय मैगजीन और एक अतिरिक्त मैगजीन बरामद की गई है. संभावना है कि इनसे पूछताछ में कई वारदातों का खुलासा हो सकता है.
इस टीम ने दिया कार्रवाई को अंजाम : एडीजी अशोक राठौड़ के अनुसार, पुलिस निरीक्षक विजय कुमार राय के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक डोडीराम, हेड कांस्टेबल रामलाल, कांस्टेबल राकेश, भागीरथ और ओमप्रकाश की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.