जयपुर. राजस्थान रोडवेज को घाटे से निकालने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं. जिसके चलते अब राजस्थान रोडवेज ने एक और नया फैसला लिया है. बता दें, कि उत्तरप्रदेश के शहरों के लिए रोडवेज बसों ने अब अपना किराया बढ़ा दिया है. साधारण बसों में 105 पैसे प्रति किलोमीटर दर से किराया लगेगा. वहीं एसी 3 गुणा 2 सीटर बसों में 133 प्वाइंट 5 पैसे प्रति किलोमीटर के हिसाब से किराया लगेगा.
इसी के साथ ही एसी 2 गुणा 2 सीटर बसों में 157 पॉइंट 50 पैसे प्रति किलोमीटर और एसी स्लीपर में 210 प्वाइंट एक पैसे प्रति किलोमीटर और वोल्वो स्कैनिया में 232 प्वाइंट 11 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से किराया लगेगा.
हाल ही में उत्तरप्रदेश रोडवेज ने अपना किराया बढ़ाया है. ऐसे में अंतर्राज्यीय समझौते के तहत राजस्थान रोडवेज ने भी अपना किराया बढ़ा दिया है. जिससे अब राजस्थान रोडवेज की आय में भी बढ़ोतरी होगी.
पढ़ें: जयपुरः शिक्षा विभाग ने 5वीं और 8वीं बोर्ड का टाइम टेबल किया जारी
बता दें, कि इससे पहले भी किराए बढ़ाने को लेकर कई बार प्रस्ताव आगे आया था. लेकिन कहीं ना कहीं उस प्रस्ताव को मंजूरी नहीं मिल पा रही थी. लेकिन उत्तर प्रदेश रोडवेज ने जैसे ही अपना किराया बढ़ाया. उसके बाद अब राजस्थान रोडवेज ने भी किराये में बढ़ोतरी की है.जिससे अब रोडवेज की आय में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. वहीं लोक परिवहन का नाम बदलकर निजी परिवहन करने से भी रोडवेज की आय में वृद्धि देखने को मिलेगी.