ETV Bharat / state

कोरोना काल में बढ़ा राजस्थान रोडवेज का घाटा, अब अनुबंधित बसों को लेकर हो रही ये तैयारी - राजस्थान रोडवेज को 2 करोड़ का घाटा

कोरोना के कारण राजस्थान रोडवेज को घाटा हो रहा है. राजस्थान रोडवेज के सीएमडी का कहना है कि रोजाना 2 करोड़ का नुकसान हो रहा है. ऐसे में रोडवेज अनुबंधित बसें चलाने की तैयारी में है.

Rajasthan Roadways, Jaipur news
कोरोना के कारण राजस्थान रोडवेज को घाटा
author img

By

Published : Dec 3, 2020, 5:45 PM IST

जयपुर. कोविड-19 का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. कोविड-19 के चलते संक्रमित मरीजों की संख्या में अब रोजाना बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. इसके साथ ही राजस्थान रोडवेज को भी लगातार घाटा उठाना पड़ रहा है.

राजस्थान रोडवेज को प्रति दिन कोरोड़ो का घाटा

कोरोना वायरस से पहले राजस्थान रोडवेज की आय रोजाना 5 करोड़ तक होती थी, यह घटकर अब 3 करोड़ रुपए तक रह गई है. जिसके चलते रोजाना राजस्थान रोडवेज को 2 करोड़ रुपए का नुकसान भी हो रहा है. जिसको लेकर राजस्थान रोडवेज के सीएमडी राजेश्वर सिंह भी गंभीर नजर आ रहे हैं. राजेश्वर सिंह ने बताया कि अभी हाल ही में राजस्थान रोडवेज के द्वारा 875 नई बसें खरीदी गई थी, वह अच्छी कंपनी और अच्छे किस्म की है. सभी बसों को रोडवेज के बेड़े में शामिल भी किया गया है.

राजेश्वर सिंह ने बताया कि अभी कोविड-19 के चलते निगम का परिचालन पहले की तरह नहीं हो पा रहा है. कोविड-19 के चलते जो निगम का रोजाना घाटा है, वह भी 2 करोड़ रुपए का है. वहीं कोविड-19 से पहले हम लोग रोजाना पांच करोड़ रुपए का राजस्व अर्जित कर रहे थे, लेकिन अब वे राजस्व घटकर 3 करोड़ ही रह गया है. राजेश्वर सिंह ने बताया कि अभी कोविड-19 के चलते वर्तमान में निगम की 2559 बसें संचालित हो रही है.

यह भी पढ़ें. बड़ी खबर : राजस्थान समेत कई राज्यों में PFI के दफ्तरों पर ED का छापा...

सिंह ने बताया कि इसके साथ ही डिपो के चीफ मैनेजर से वार्ता करके जो अनुबंधित बसें हैं. उन्हें भी यदि चलाने का प्रस्ताव दिया जाता है. उन्हें भी राजस्थान रोडवेज के द्वारा चलाया जाएगा. बता दें कि राजस्थान रोडवेज के पास 973 ऐसी बसे हैं, जो अभी अनुबंध पर चल रही है. ऐसे में यदि राजस्थान रोडवेज उन बसों को भी संचालित करता है, तो राजस्थान रोडवेज के यात्रियों को भी काफी सहूलियत मिलेगी और राजस्थान रोडवेज की आय में भी बढ़ोतरी होगी.

जयपुर. कोविड-19 का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. कोविड-19 के चलते संक्रमित मरीजों की संख्या में अब रोजाना बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. इसके साथ ही राजस्थान रोडवेज को भी लगातार घाटा उठाना पड़ रहा है.

राजस्थान रोडवेज को प्रति दिन कोरोड़ो का घाटा

कोरोना वायरस से पहले राजस्थान रोडवेज की आय रोजाना 5 करोड़ तक होती थी, यह घटकर अब 3 करोड़ रुपए तक रह गई है. जिसके चलते रोजाना राजस्थान रोडवेज को 2 करोड़ रुपए का नुकसान भी हो रहा है. जिसको लेकर राजस्थान रोडवेज के सीएमडी राजेश्वर सिंह भी गंभीर नजर आ रहे हैं. राजेश्वर सिंह ने बताया कि अभी हाल ही में राजस्थान रोडवेज के द्वारा 875 नई बसें खरीदी गई थी, वह अच्छी कंपनी और अच्छे किस्म की है. सभी बसों को रोडवेज के बेड़े में शामिल भी किया गया है.

राजेश्वर सिंह ने बताया कि अभी कोविड-19 के चलते निगम का परिचालन पहले की तरह नहीं हो पा रहा है. कोविड-19 के चलते जो निगम का रोजाना घाटा है, वह भी 2 करोड़ रुपए का है. वहीं कोविड-19 से पहले हम लोग रोजाना पांच करोड़ रुपए का राजस्व अर्जित कर रहे थे, लेकिन अब वे राजस्व घटकर 3 करोड़ ही रह गया है. राजेश्वर सिंह ने बताया कि अभी कोविड-19 के चलते वर्तमान में निगम की 2559 बसें संचालित हो रही है.

यह भी पढ़ें. बड़ी खबर : राजस्थान समेत कई राज्यों में PFI के दफ्तरों पर ED का छापा...

सिंह ने बताया कि इसके साथ ही डिपो के चीफ मैनेजर से वार्ता करके जो अनुबंधित बसें हैं. उन्हें भी यदि चलाने का प्रस्ताव दिया जाता है. उन्हें भी राजस्थान रोडवेज के द्वारा चलाया जाएगा. बता दें कि राजस्थान रोडवेज के पास 973 ऐसी बसे हैं, जो अभी अनुबंध पर चल रही है. ऐसे में यदि राजस्थान रोडवेज उन बसों को भी संचालित करता है, तो राजस्थान रोडवेज के यात्रियों को भी काफी सहूलियत मिलेगी और राजस्थान रोडवेज की आय में भी बढ़ोतरी होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.