ETV Bharat / state

Retd Officer In NSA Team: राजस्थान के सेवानिवृत्त IPS को अजीत डोभाल की टीम में मौका - Retd Officer In NSA Team

प्रदेश के सेवानिवृत आईपीएस पंकज सिंह नेशनल सिक्योरिटी एजेंसी में डिप्टी NSA की भूमिका निभाएंगे (Pankaj Singh in NSA Ajit Doval Team). केंद्र सरकार ने मंगलवार देर शाम इस सिलसिले में आदेश जारी किया. IPS सिंह को अजीत डोभाल की टीम में शामिल किया गया है.

Retd Officer In NSA Team
Retd Officer In NSA Team
author img

By

Published : Jan 18, 2023, 10:49 AM IST

जयपुर. इससे पहले पी के सिंह बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स में डीजी का पद भी संभाल चुके हैं. वे पिछले महीने ही रिटायर्ड हुए हैं. इससे पहले उन्होंने राजस्थान में एसपी से लेकर आईजी और एडीजी जैसे पदों पर काम किया है (Pankaj Singh in NSA Ajit Doval Team). उनकी एडीजी के पद पर प्रदेश में अंतिम नियुक्ति थी. 1988 कैडर के आईपीएस अधिकारी पंकज कुमार सिंह का जन्म 1962 में लखनऊ में हुआ था.

रिटायर्ड अफसर का सर्विस रिकॉर्ड- आईपीएस में चयन के बाद पहली पोस्टिंग 1990 में सहायक पुलिस अधीक्षक जोधपुर पूर्व के पद पर हुई थी. 1992 में सहायक पुलिस अधीक्षक कोतवाली जयपुर रहे. जबकि फरवरी 1992 में पुलिस अधीक्षक धौलपुर, 1993 में राज्यपाल के एडीसी, 1993 में ही पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण, 1994 में पुलिस अधीक्षक भीलवाड़ा, 1997 में पुलिस अधीक्षक सीआईडी विजिलेंस जयपुर रहे. फिर एक साल के लिए बोस्निया में डेपुटेशन पर चले गए थे. इस के बाद उन्होंने 1998 में एसपी जोधपुर और अलवर में 1999 में एसपी कोटा शहर का पद सम्भाला था.

सीबीआई में भी सिंह ने दी है सेवाएं- पी के सिंह सीबीआई में पुलिस अधीक्षक के रूप में अगस्त 1999 में दिल्ली गए थे. साल 2002 में वे दिल्ली में ही उप महानिरीक्षक पुलिस के पद पर पदोन्नत हुए. अगस्त 2007 में पदोन्नति पर उन्होंने आईजी जयपुर रेंज का काम संभाला. 2009 में आईजी कार्मिक राजस्थान, 2010 में आईजी लॉ एंड ऑर्डर रहे. 2010 में सीआरपीएफ नई दिल्ली में आईजी के पद पर प्रतिनियुक्ति पर गए. अक्टूबर 2014 में अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस के पद पर पदोन्नत होकर राजस्थान आए और एडीजी क्राइम का पदभार संभाला.

पढ़ें- रिटायर्ड ब्यूरोक्रेट्स पर CM मेहरबान, एमएल लाठर के बाद अब पूर्व आईपीएस बीएल सोनी को बड़ी सियासी जिम्मेदारी सौंपने की तैयारी

साल 2018 में एडीजी यातायात राजस्थान रहे और 2020 में बीएसएफ नई दिल्ली में बतौर एडीजी गए, जहां से प्रमोशन लेकर वे डीजी बीएसएफ के पद पर से रिटायर हुए. पीके सिंह के पिता प्रकाश सिंह को पद्मश्री अवार्ड भी मिला था.

जयपुर. इससे पहले पी के सिंह बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स में डीजी का पद भी संभाल चुके हैं. वे पिछले महीने ही रिटायर्ड हुए हैं. इससे पहले उन्होंने राजस्थान में एसपी से लेकर आईजी और एडीजी जैसे पदों पर काम किया है (Pankaj Singh in NSA Ajit Doval Team). उनकी एडीजी के पद पर प्रदेश में अंतिम नियुक्ति थी. 1988 कैडर के आईपीएस अधिकारी पंकज कुमार सिंह का जन्म 1962 में लखनऊ में हुआ था.

रिटायर्ड अफसर का सर्विस रिकॉर्ड- आईपीएस में चयन के बाद पहली पोस्टिंग 1990 में सहायक पुलिस अधीक्षक जोधपुर पूर्व के पद पर हुई थी. 1992 में सहायक पुलिस अधीक्षक कोतवाली जयपुर रहे. जबकि फरवरी 1992 में पुलिस अधीक्षक धौलपुर, 1993 में राज्यपाल के एडीसी, 1993 में ही पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण, 1994 में पुलिस अधीक्षक भीलवाड़ा, 1997 में पुलिस अधीक्षक सीआईडी विजिलेंस जयपुर रहे. फिर एक साल के लिए बोस्निया में डेपुटेशन पर चले गए थे. इस के बाद उन्होंने 1998 में एसपी जोधपुर और अलवर में 1999 में एसपी कोटा शहर का पद सम्भाला था.

सीबीआई में भी सिंह ने दी है सेवाएं- पी के सिंह सीबीआई में पुलिस अधीक्षक के रूप में अगस्त 1999 में दिल्ली गए थे. साल 2002 में वे दिल्ली में ही उप महानिरीक्षक पुलिस के पद पर पदोन्नत हुए. अगस्त 2007 में पदोन्नति पर उन्होंने आईजी जयपुर रेंज का काम संभाला. 2009 में आईजी कार्मिक राजस्थान, 2010 में आईजी लॉ एंड ऑर्डर रहे. 2010 में सीआरपीएफ नई दिल्ली में आईजी के पद पर प्रतिनियुक्ति पर गए. अक्टूबर 2014 में अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस के पद पर पदोन्नत होकर राजस्थान आए और एडीजी क्राइम का पदभार संभाला.

पढ़ें- रिटायर्ड ब्यूरोक्रेट्स पर CM मेहरबान, एमएल लाठर के बाद अब पूर्व आईपीएस बीएल सोनी को बड़ी सियासी जिम्मेदारी सौंपने की तैयारी

साल 2018 में एडीजी यातायात राजस्थान रहे और 2020 में बीएसएफ नई दिल्ली में बतौर एडीजी गए, जहां से प्रमोशन लेकर वे डीजी बीएसएफ के पद पर से रिटायर हुए. पीके सिंह के पिता प्रकाश सिंह को पद्मश्री अवार्ड भी मिला था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.