ETV Bharat / state

प्रदेश में औसत बारिश का आधा कोटा पूरा, 20 जिलों में जमकर बरसे मेघ, 5 की मौत - जयपुर में आज कैसा रहेगा मौसम

राजस्थान में इस साल मानसून की मेहरबानी जमकर देखने को मिल रही है. प्रदेश में अगर औसत बरसात की बात की जाए, तो मानसून का आंकड़ा 50 फीसदी को पार कर चुका है.

प्रदेश में औसत बारिश का आधा कोटा पूरा
प्रदेश में औसत बारिश का आधा कोटा पूरा
author img

By

Published : Jul 10, 2023, 9:03 AM IST

Updated : Jul 10, 2023, 5:32 PM IST

प्रदेश में औसत बारिश का आधा कोटा पूरा

जयपुर. राजस्थान में इस साल मानसून की मेहरबानी जमकर देखने को मिल रही है. प्रदेश में अगर औसत बरसात की बात की जाए, तो मानसून का आंकड़ा 50 फीसदी को पार कर चुका है. 9 जुलाई के आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में 223 मिलीमीटर बरसात हो चुकी है. जो कि आमतौर पर पूरे बरसात के मौसम के 435 मिली मीटर के आंकड़े की आधी है या 153 फीसदी ज्यादा है. आमतौर पर प्रदेश में जुलाई के पहले हफ्ते के बाद 107 से 110 मिली मीटर तक बरसात होती है, जो कि इस बार जल संसाधन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक पहले से ज्यादा है.

प्रदेश में अगर औसत बरसात के आंकड़ों को देखा जाए तो 31 जिलों में कोटा पूरा हो चुका है वहीं झालावाड़ और बारां में अभी बरसात औसत से कम है. मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में इस हफ्ते की शुरुआत के तीन-चार दिन उमस के साथ बारिश का दौर जारी रहेगा. इसके बाद मानसून के कमजोर पड़ने की संभावना है. 14 से 15 जुलाई को बरसात का दूसरा दौर थम जाएगा.

रविवार को इन 20 जिलों पर मेहरबान रहे मेघ : 9 जुलाई रविवार को प्रदेश में झमाझम बरसात का दौर जारी रहा. राज्य के 20 जिलों में दौरान जमकर बरसात हुई. वहीं बिजली गिरने से हादसे भी सामने आए, इन हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई. प्रतापगढ़ जिले के मुंगाणा गांव में बिजली गिरने से एक 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि अजमेर जिले के मांगलियावास और मानखंड में 16 वर्षीय किशोरी के साथ ही 8 वर्षीय बालक की मौत हो गई. वर्षा जनित हादसों से जयपुर और अलवर में भी एक-एक मौतों की खबर है. बीते 24 घंटे के दौरान हनुमानगढ़ में 6 इंच बरसात हुई. झुंझुनू के उदयपुरवाटी में 124 मिलीमीटर, मलसीसर में 105mm और झुंझुनू में 95 एमएम बारिश हुई. वहीं सीकर के पलसाना में 84 मिमी बारिश दर्ज की गई.

पढ़ें Weather Update: दिल्ली समेत कई राज्यों में भारी बारिश से तबाही, इन राज्यों में 'रेड अलर्ट'

मौसम विभाग के मुताबिक बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर, नागौर, जयपुर, अलवर और भरतपुर समेत प्रदेश के 20 जिले इस दौरान बारिश से तरबतर हो गए. विभाग का अनुमान है कि प्रदेश के 5 संभाग उदयपुर, अजमेर, कोटा, भरतपुर और जयपुर में अगले 3 दिन तक मानसून की सक्रियता देखने को मिलेगी और 12 जुलाई तक कई जगह पर भारी बारिश हो सकती है.

जयपुर और अजमेर में सड़के बनी दरिया : राजधानी जयपुर में रविवार शाम को बारिश की मेहरबानी यह रही कि सड़कें दरिया में तब्दील हो गई. दिनभर की बूंदाबांदी के बाद शाम को तेज बारिश ने पूरे शहर को डूबो दिया. चारदीवारी इलाके के कई जगहों पर 2 फीट तक पानी जमा हो गया, वहीं बाहर के इलाकों में अजमेर रोड और टोंक रोड पर भी पानी भरने से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा. उधर अजमेर के कई इलाकों में रविवार को जलभराव की समस्या देखने को मिली, शहर के जेएलएन अस्पताल के ऑर्थोपेडिक डिपार्टमेंट में पानी भरने से मरीजों को खासी परेशानी हुई. वही रेलवे स्टेशन पर पटरियां पानी में डूब गई. जयपुर और अजमेर में जलभराव की समस्या के बीच ट्रैफिक रंग रंग का चलता हुआ नजर आया.

  • #WATCH राजस्थान: अजमेर में बारिश के चलते कई इलाकों में जलभराव हुआ। pic.twitter.com/U1obF2AdQh

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) July 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पहले सावन सोमवार पर येलो अलर्ट और प्रदेश के सभी ज़िलों में मानसून छाया : आज सोमवार सुबह भी प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार बारिश का सिलसिला जारी रहा, वहीं मौसम विभाग में ज्यादातर जिलों में येलो अलर्ट के साथ कुछ जगह ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. सभी संभाग बारिश से फिलहाल तरबतर है और तापमान में भी 5 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई है. पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, उदयपुर, अजमेर और कोटा संभाग के जिलों में आगामी दो-तीन दिन मानसून सक्रिय रहने और अधिकांश भागों में हल्के से मध्यम बारिश, तो कहीं कहीं भारी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है. वर्तमान में पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है, जो सतह से 4.5 km तक फैला है. मानसून ट्रफ लाइन फिलहाल जैसलमेर, अजमेर से होकर उत्तर- पश्चिमी बंगाल की खाड़ी तक है.

वहीं राजधानी जयपुर में सावन मास के पहले सावन सोमवार पर शिवालयों में जन सैलाब देखने को मिल रहा है. आज सुबह से ही भक्तों की लंबी कतार यह देखने को मिली, गलता तीर्थ से कावड़ यात्रा लेकर लोग बम बम भोले के नारे लगाते हुए ताड़केश्वर और झारखंड महादेव मंदिर में पहुंचे. इस दौरान शहर के शिवालयों में भक्तों का सैलाब जलाभिषेक करने के लिए पहुंच रहा है.

सचिवालय में कर्मचारी पर गिरा छत का प्लास्टर, बड़ा हादसा टला : प्रदेश में बारिश का कहर जारी है. तेज बारिश से जर्जर हो चुके मकान ढह रहे हैं. रविवार रात और सोमवार सुबह से राजधानी जयपुर में तेज बारिश का दौर रहा. बारिश की वजह से कई पानी भरा हुआ है तो कई जगह जर्जर हो चुकी इमारत और मकान ढह गए हैं. बारिश के चलते सचिवालय में भी एक बार फिर छत का प्लास्टर गिर गया.
सचिवालय कोऑपरेटिव सोसाइटी के दफ्तर में काम कर रहे कर्मचारी के सिर पर ये प्लास्टर गिरा. हालांकि, बड़ा होने से टल गय. कर्मचारी के हलकी चोट आई है.

पहले भी गिर चुका प्लास्टर : सचिवालय में भर्ती बड़ा हादसा टल गया. छत से गिरा प्लास्टर कर्मचारी की सिर और टेबल पर गिरा. हालांकि, कर्मचारी के ज्यादा चोट नहीं आई, लेकिन फिर भी लगातार हो रहे इस तरह के हादसे चिंता का विषय है. इससे पहले भी गृह विभाग और फूड बिल्डिंग के दफ्तर में इसी तरह से प्लास्टिक गिर चुका है. बता दें कि सचिवालय काफी पुरानी इमारत है, जिसके चलते आए दिन इस तरह के हादसे हो रहे हैं.

प्रदेश में औसत बारिश का आधा कोटा पूरा

जयपुर. राजस्थान में इस साल मानसून की मेहरबानी जमकर देखने को मिल रही है. प्रदेश में अगर औसत बरसात की बात की जाए, तो मानसून का आंकड़ा 50 फीसदी को पार कर चुका है. 9 जुलाई के आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में 223 मिलीमीटर बरसात हो चुकी है. जो कि आमतौर पर पूरे बरसात के मौसम के 435 मिली मीटर के आंकड़े की आधी है या 153 फीसदी ज्यादा है. आमतौर पर प्रदेश में जुलाई के पहले हफ्ते के बाद 107 से 110 मिली मीटर तक बरसात होती है, जो कि इस बार जल संसाधन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक पहले से ज्यादा है.

प्रदेश में अगर औसत बरसात के आंकड़ों को देखा जाए तो 31 जिलों में कोटा पूरा हो चुका है वहीं झालावाड़ और बारां में अभी बरसात औसत से कम है. मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में इस हफ्ते की शुरुआत के तीन-चार दिन उमस के साथ बारिश का दौर जारी रहेगा. इसके बाद मानसून के कमजोर पड़ने की संभावना है. 14 से 15 जुलाई को बरसात का दूसरा दौर थम जाएगा.

रविवार को इन 20 जिलों पर मेहरबान रहे मेघ : 9 जुलाई रविवार को प्रदेश में झमाझम बरसात का दौर जारी रहा. राज्य के 20 जिलों में दौरान जमकर बरसात हुई. वहीं बिजली गिरने से हादसे भी सामने आए, इन हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई. प्रतापगढ़ जिले के मुंगाणा गांव में बिजली गिरने से एक 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि अजमेर जिले के मांगलियावास और मानखंड में 16 वर्षीय किशोरी के साथ ही 8 वर्षीय बालक की मौत हो गई. वर्षा जनित हादसों से जयपुर और अलवर में भी एक-एक मौतों की खबर है. बीते 24 घंटे के दौरान हनुमानगढ़ में 6 इंच बरसात हुई. झुंझुनू के उदयपुरवाटी में 124 मिलीमीटर, मलसीसर में 105mm और झुंझुनू में 95 एमएम बारिश हुई. वहीं सीकर के पलसाना में 84 मिमी बारिश दर्ज की गई.

पढ़ें Weather Update: दिल्ली समेत कई राज्यों में भारी बारिश से तबाही, इन राज्यों में 'रेड अलर्ट'

मौसम विभाग के मुताबिक बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर, नागौर, जयपुर, अलवर और भरतपुर समेत प्रदेश के 20 जिले इस दौरान बारिश से तरबतर हो गए. विभाग का अनुमान है कि प्रदेश के 5 संभाग उदयपुर, अजमेर, कोटा, भरतपुर और जयपुर में अगले 3 दिन तक मानसून की सक्रियता देखने को मिलेगी और 12 जुलाई तक कई जगह पर भारी बारिश हो सकती है.

जयपुर और अजमेर में सड़के बनी दरिया : राजधानी जयपुर में रविवार शाम को बारिश की मेहरबानी यह रही कि सड़कें दरिया में तब्दील हो गई. दिनभर की बूंदाबांदी के बाद शाम को तेज बारिश ने पूरे शहर को डूबो दिया. चारदीवारी इलाके के कई जगहों पर 2 फीट तक पानी जमा हो गया, वहीं बाहर के इलाकों में अजमेर रोड और टोंक रोड पर भी पानी भरने से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा. उधर अजमेर के कई इलाकों में रविवार को जलभराव की समस्या देखने को मिली, शहर के जेएलएन अस्पताल के ऑर्थोपेडिक डिपार्टमेंट में पानी भरने से मरीजों को खासी परेशानी हुई. वही रेलवे स्टेशन पर पटरियां पानी में डूब गई. जयपुर और अजमेर में जलभराव की समस्या के बीच ट्रैफिक रंग रंग का चलता हुआ नजर आया.

  • #WATCH राजस्थान: अजमेर में बारिश के चलते कई इलाकों में जलभराव हुआ। pic.twitter.com/U1obF2AdQh

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) July 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पहले सावन सोमवार पर येलो अलर्ट और प्रदेश के सभी ज़िलों में मानसून छाया : आज सोमवार सुबह भी प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार बारिश का सिलसिला जारी रहा, वहीं मौसम विभाग में ज्यादातर जिलों में येलो अलर्ट के साथ कुछ जगह ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. सभी संभाग बारिश से फिलहाल तरबतर है और तापमान में भी 5 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई है. पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, उदयपुर, अजमेर और कोटा संभाग के जिलों में आगामी दो-तीन दिन मानसून सक्रिय रहने और अधिकांश भागों में हल्के से मध्यम बारिश, तो कहीं कहीं भारी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है. वर्तमान में पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है, जो सतह से 4.5 km तक फैला है. मानसून ट्रफ लाइन फिलहाल जैसलमेर, अजमेर से होकर उत्तर- पश्चिमी बंगाल की खाड़ी तक है.

वहीं राजधानी जयपुर में सावन मास के पहले सावन सोमवार पर शिवालयों में जन सैलाब देखने को मिल रहा है. आज सुबह से ही भक्तों की लंबी कतार यह देखने को मिली, गलता तीर्थ से कावड़ यात्रा लेकर लोग बम बम भोले के नारे लगाते हुए ताड़केश्वर और झारखंड महादेव मंदिर में पहुंचे. इस दौरान शहर के शिवालयों में भक्तों का सैलाब जलाभिषेक करने के लिए पहुंच रहा है.

सचिवालय में कर्मचारी पर गिरा छत का प्लास्टर, बड़ा हादसा टला : प्रदेश में बारिश का कहर जारी है. तेज बारिश से जर्जर हो चुके मकान ढह रहे हैं. रविवार रात और सोमवार सुबह से राजधानी जयपुर में तेज बारिश का दौर रहा. बारिश की वजह से कई पानी भरा हुआ है तो कई जगह जर्जर हो चुकी इमारत और मकान ढह गए हैं. बारिश के चलते सचिवालय में भी एक बार फिर छत का प्लास्टर गिर गया.
सचिवालय कोऑपरेटिव सोसाइटी के दफ्तर में काम कर रहे कर्मचारी के सिर पर ये प्लास्टर गिरा. हालांकि, बड़ा होने से टल गय. कर्मचारी के हलकी चोट आई है.

पहले भी गिर चुका प्लास्टर : सचिवालय में भर्ती बड़ा हादसा टल गया. छत से गिरा प्लास्टर कर्मचारी की सिर और टेबल पर गिरा. हालांकि, कर्मचारी के ज्यादा चोट नहीं आई, लेकिन फिर भी लगातार हो रहे इस तरह के हादसे चिंता का विषय है. इससे पहले भी गृह विभाग और फूड बिल्डिंग के दफ्तर में इसी तरह से प्लास्टिक गिर चुका है. बता दें कि सचिवालय काफी पुरानी इमारत है, जिसके चलते आए दिन इस तरह के हादसे हो रहे हैं.

Last Updated : Jul 10, 2023, 5:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.