जयपुर. राजस्थान प्रीमियर लीग का रविवार को जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में आगाज हुआ. यहां होने वाले 10 मुकाबले में से पहला मुकाबला जोधपुर सनराइजर्स और शेखावाटी सोल्जर सीकर के बीच खेला गया. इसमें जोधपुर सनराइजर्स ने 5 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया. मैच में अभिजीत तोमर को शानदार प्रदर्शन करने के चलते मैन ऑफ द मैच चुना गया. टूर्नामेंट में इंडियन प्रीमियर लीग जैसे ही कलर्स देखने को मिले, हालांकि ऑडियंस को आकर्षित करने में आरपीएल फ्लॉप साबित हुआ.
खिलाड़ियों की बेहतरीन पारी : आरसीए की ओर से सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित आरपीएल के 10वें मुकाबले में जोधपुर सनराइजर्स ने शेखावाटी सोल्जर सीकर को 5 विकेट से हराया. टॉस जीतकर जोधपुर सनराइजर्स के कप्तान राहुल चाहर ने पहले फील्डिंग चुनी. शेखावाटी सोल्जर सीकर ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 161 रन बनाए. टीम के लिए महिपाल लोमरोर ने 34 गेंदों पर 62 रनों की बेहतरीन पारी खेली. वहीं, अंकित लाम्बा ने 51 गेंदों पर 55 रन बनाकर नाबाद रहे. लक्ष्य का पीछा करने उतरे जोधपुर सनराइजर्स के ओपनिंग बल्लेबाज अभिजीत तोमर ने 43 गेंदों पर 70 रनों की पारी खेलकर जीत की नींव रखी. अनिरुद्ध चौहान ने 7 गेंदों पर 23 रनों की तूफानी पारी खेलकर अपनी टीम को छक्का मारकर जीत दिलाई, हालांकि इस दौरान दर्शक दीर्घा खाली नजर आई.
पढ़ें. RPL 2023: कोटा से हारी जोधपुर की टीम, समापन पर उर्वशी और प्रांजल ने दी रंगारंग प्रस्तुति
सोमवार को होगा ये मुकाबला : आरपीएल कमिश्नर रामपाल शर्मा ने बताया कि आरसीए की ओर से आयोजित इस लीग में 6 टीमों के बीच मैचों का आयोजन किया गया. हर जिले से प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. टूर्नामेंट में बीसीसीआई के सभी नियमों का पालन किया जा रहा है. इसमें आईपीएल जैसे ही कलर्स सजाए गए हैं. वहीं, दर्शक दीर्घा खाली होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हर दिन दो मैच रखे गए हैं. शाम के मैच में दर्शकों की संख्या अधिक रहती है, दोपहर के मैच में कम रहती है. चूंकि टूर्नामेंट पहली बार हो रहा है, ऐसे में धीरे-धीरे संख्या भी बढ़ जाएगी. सोमवार को 3 बजे से जोधपुर सनराइजर्स का मुकाबला भीलवाड़ा बुल्स और 7 बजे से उदयपुर लेक सिटी वॉरियर्स का अब तक टूर्नामेंट में अनबीटेबल जयपुर इंडियंस से होगा. आयोजकों के सामने सबसे बड़ी चुनौती दर्शकों को स्टेडियम तक लाने की होगी.