जयपुर. राजधानी जयपुर में बुधवार को कांग्रेस पार्टी की ओर से कांग्रेस नेताओं और पदाधिकारियों की कार्यशाला आयोजित हो रही है. इसमें भाग लेने पहुंचे प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने सचिन पायलट को लेकर कहा कि उन्हें विधानसभा में अपना सवाल रखना चाहिए था, तब उन्हें सीएम जवाब देते. बीते दिनों मंत्री राजेंद्र गुढ़ा और अन्य नेताओं की ओर से की गई बयानबाजी को लेकर रंधावा ने कहा कि मैं सभी को देख रहा हूं, कौन कांग्रेस के लिए समस्या पैदा कर रहा है और कौन बिना किसी लालच के काम कर रहा है.
उन्होंने कहा कि सचिन पायलट को अपनी बात विधानसभा में रखनी चाहिए थी, इससे बड़ा कोई प्लेटफॉर्म नहीं होता. वहीं विपक्ष बैठा था और वहीं मुख्यमंत्री बैठे थे. उन्हें वहां अपनी बात बोलनी चाहिए थी. उन्हें वहां सवाल करना चाहिए था कि हमारी सरकार ने आज तक पूर्ववर्ती सरकार के भ्रष्टाचार को लेकर क्या किया. तब सीएम को उनके सवाल का जवाब देना पड़ता. उन्होंने कहा कि अनशन करना व्यक्तिगत हो सकता है, लेकिन भ्रष्टाचार की बात को अगर गवर्नर के एड्रेस के समय बोला जाता तो उन्हें जवाब मिलता.
पढ़ें. खड़गे से मिले रंधावा, बोले, राजस्थान को पंजाब नहीं बनने दूंगा, पायलट पर कही ये बात
मंत्रियों को लेकर जवाब देंगे मुख्यमंत्री : सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि राजस्थान बड़ी स्टेट है. इसको मैं समझने का प्रयास कर रहा हूं और जल्दीबाजी में कोई निर्णय नहीं करना चाहता. जो भी डिसीजन होगा, वह पार्टी की तरफ से होगा, पार्टी के हित में होगा. उन्होंने कहा कि सचिन पायलट से अक्सर मेरी बात होती रहती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वर्कर को व्यक्तिगत मैसेज नहीं दिया जाता. कोई बड़ा नेता होता है तो उसका फर्ज बनता है कि वह कांग्रेस की कार्यशाला में आए और अपने मन की बात रखे. रंधावा ने मंत्री राजेंद्र गुढ़ा और महेश जोशी के मामले में कहा कि अगर हमारी पार्टी का कोई पदाधिकारी कोई बात करता तो मैं उसके लिए जवाबदेह होता, लेकिन अगर कोई मंत्री कुछ कहता है तो उसके लिए मुख्यमंत्री ही अपनी बात रखेंगे.
सबको ठीक कर दूंगाः कांग्रेस प्रभारी रंधावा ने कहा कि जो पार्टी के खिलाफ बात करते हैं मैं उनके साथ नहीं हूं. उन्होंने कहा कि कोई तुर्रम खां है तो मन से निकाल दे, सबको ठीक कर दूंगा. रंधावा ने कहा कि जो भी पार्टी के विरोध में बात करेगा मैं उसके साथ खड़ा नहीं हूं, मैं उसकी खिलाफत करूंगा. साफ तौर पर रंधावा ने नाम तो नहीं लिया, लेकिन उन्होंने इशारों ही इशारों में सचिन पायलट पर ही सीधे तौर पर तंज कसा है. रंधावा के यह कहने के बाद गोविंद सिंह डोटासरा मंच पर आए और कहा कि रंधावा को सभी कार्यकर्ताओं को इस बात का भरोसा दिलाना चाहिए कि हममें से कोई भी पार्टी के विरोध में बात करने वाले के साथ नहीं है. इस पर सम्मेलन में मौजूद सभी नेताओं ने खड़े होकर ऑडिटोरियम में कहा कि हम पार्टी के खिलाफ बात करने वालों के साथ नहीं हैं. इसके साथ ही प्रदेश कांग्रेस की कार्यशाला में रंधावा ने यह भी कहा कि 'मुख्यमंत्रीजी' ठंडे दिल के आदमी हैं, मैंने उन्हें कहा है कि सख्त बनो. मेरा साफ कहना है,जो कांग्रेस के खिलाफ बोलेगा या कार्य करेगा, उसके खिलाफ मैं अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा करूंगा. उन्होंने कहा कि मैं पंजाब से राजस्थान का प्रभारी बनकर यूं ही नहीं आया हूं. राजस्थान में सरकार रिपीट करने आया हूं. आज कार्यशाला में जो माहौल है मुझे ऐसी ही कांग्रेस चाहिए.