ETV Bharat / state

Congress Guarantee Yatra : बीजेपी का तंज, कहा- जिन्होंने मंदिरों पर बुलडोजर चलाए वो मंदिर दर्शन का दिखावा कर रहे - Rajasthan Hindi news

कांग्रेस गारंटी यात्रा पर भाजपा ने तीखा हमला बोला. बुधवार को मीडिया सेंटर में मीडिया से बात करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखवात ने कहा कि जिन्होंने मंदिरों पर बुलडोजर चलाए, वह आज मंदिर दर्शन का दिखावा कर रहे हैं.

BJP targets Congress Guarantee Yatra
BJP targets Congress Guarantee Yatra
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 8, 2023, 3:39 PM IST

Updated : Nov 8, 2023, 4:05 PM IST

कांग्रेस गारंटी यात्रा पर भाजपा का तीखा हमला

जयपुर. कांग्रेस ने मंगलवार को मंदिर दर्शन के साथ गारंटी यात्रा शुरू की. जयपुर के मोती डूंगरी गणेश मंदिर से शुरू हुई यात्रा आराध्य देव गोविंद देव मंदिर भी गई. इस बीच कांग्रेस पर हिंदुत्व कार्ड खेलने की कोशिश का आरोप लगाते हुए भाजपा ने तीखा हमला बोला. भाजपा ने कहा कि जिन्होंने मंदिरों पर बुलडोजर चलाए, वह आज मंदिर दर्शन का दिखावा कर रहे हैं. जनता और भगवान उन्हें माफ करने वाले नहीं हैं.

जिनकी कोई गारंटी नहीं, वो क्या गारंटी देंगे : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कांग्रेस की 7 गारंटी के साथ शुरू हुई यात्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि जिनकी कोई गारंटी नहीं, वह आज गारंटी देने की बात कर रहे हैं. उनकी गारंटी कौन मानेगा? प्रदेश की जनता ने देखा है कि किस तरह से इस कांग्रेस ने 5 साल तक जनता को गुमराह किया. 2018 के चुनाव से पहले भी कांग्रेस ने इसी तरह से चुनावी घोषणा पत्र जारी किया था और वह सब झूठा साबित हुआ. किसान कर्ज माफी, महिला सुरक्षा, बेरोजगारी भत्ता, रोजगार, मुफ्त बिजली और तमाम घोषणाएं आज भी अधूरी हैं.

पढ़ें. कांग्रेस की 7 गारंटी के खिलाफ भाजपा के 7 प्रवक्ताओं ने उठाया सवाल, कहा- लाभ के लिए नहीं, जनता को ठगने की गारंटी है

मंदिर तोड़ने वाले मंदिर दर्शन कर रहे हैं : सीपी जोशी ने कहा कि जो मंदिर तोड़ने वाले हैं वो आज मंदिर दर्शन कर रहे हैं. ये वो लोग हैं, जिनकी पार्टी ने कोर्ट में हलफनामा दिया कि भगवान राम काल्पनिक हैं. ये उसी पार्टी के लोग हैं, जिन्होंने धार्मिक यात्राओं पर प्रतिबंध लगाया था, जिन्होंने मंदिरों पर बुलडोजर चलाया था और आज मंदिर दर्शन का दिखावा कर रहे हैं. आरोप लगाया कि इन्होंने पेपर लीक के आरोपी को बचाने के लिए एफआईआर दर्ज धाराओं को हटाकर युवाओं के भविष्य के साथ खेलने का काम किया. जोशी ने कहा कि अब कितने ही मंदिर दर्शन करें या बेरोजगारों को रोजगार का दिखावा करें, लेकिन कोई फायदा मिलने वाला नहीं है.

कमीज के बाहर जनेऊ पहन रहे हैं : केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस मंदिर-मंदिर दर्शन कर रही है, लेकिन यह वही कांग्रेस है, जिन्होंने मंदिर तोड़ने के फरमान जारी किए. आज कमीज के बाहर जनेऊ पहनकर घूमने से राजस्थान की जनता इन्हें माफ करने वाली नहीं है और न ही भगवान इन्हें माफ करने वालें हैं. इनकी गारंटी यात्रा भी ठीक उसी तरह का दिखावा है, जिस तरह से दिखावा इन्होंने पिछली बार चुनाव में किया था.

कांग्रेस गारंटी यात्रा पर भाजपा का तीखा हमला

जयपुर. कांग्रेस ने मंगलवार को मंदिर दर्शन के साथ गारंटी यात्रा शुरू की. जयपुर के मोती डूंगरी गणेश मंदिर से शुरू हुई यात्रा आराध्य देव गोविंद देव मंदिर भी गई. इस बीच कांग्रेस पर हिंदुत्व कार्ड खेलने की कोशिश का आरोप लगाते हुए भाजपा ने तीखा हमला बोला. भाजपा ने कहा कि जिन्होंने मंदिरों पर बुलडोजर चलाए, वह आज मंदिर दर्शन का दिखावा कर रहे हैं. जनता और भगवान उन्हें माफ करने वाले नहीं हैं.

जिनकी कोई गारंटी नहीं, वो क्या गारंटी देंगे : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कांग्रेस की 7 गारंटी के साथ शुरू हुई यात्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि जिनकी कोई गारंटी नहीं, वह आज गारंटी देने की बात कर रहे हैं. उनकी गारंटी कौन मानेगा? प्रदेश की जनता ने देखा है कि किस तरह से इस कांग्रेस ने 5 साल तक जनता को गुमराह किया. 2018 के चुनाव से पहले भी कांग्रेस ने इसी तरह से चुनावी घोषणा पत्र जारी किया था और वह सब झूठा साबित हुआ. किसान कर्ज माफी, महिला सुरक्षा, बेरोजगारी भत्ता, रोजगार, मुफ्त बिजली और तमाम घोषणाएं आज भी अधूरी हैं.

पढ़ें. कांग्रेस की 7 गारंटी के खिलाफ भाजपा के 7 प्रवक्ताओं ने उठाया सवाल, कहा- लाभ के लिए नहीं, जनता को ठगने की गारंटी है

मंदिर तोड़ने वाले मंदिर दर्शन कर रहे हैं : सीपी जोशी ने कहा कि जो मंदिर तोड़ने वाले हैं वो आज मंदिर दर्शन कर रहे हैं. ये वो लोग हैं, जिनकी पार्टी ने कोर्ट में हलफनामा दिया कि भगवान राम काल्पनिक हैं. ये उसी पार्टी के लोग हैं, जिन्होंने धार्मिक यात्राओं पर प्रतिबंध लगाया था, जिन्होंने मंदिरों पर बुलडोजर चलाया था और आज मंदिर दर्शन का दिखावा कर रहे हैं. आरोप लगाया कि इन्होंने पेपर लीक के आरोपी को बचाने के लिए एफआईआर दर्ज धाराओं को हटाकर युवाओं के भविष्य के साथ खेलने का काम किया. जोशी ने कहा कि अब कितने ही मंदिर दर्शन करें या बेरोजगारों को रोजगार का दिखावा करें, लेकिन कोई फायदा मिलने वाला नहीं है.

कमीज के बाहर जनेऊ पहन रहे हैं : केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस मंदिर-मंदिर दर्शन कर रही है, लेकिन यह वही कांग्रेस है, जिन्होंने मंदिर तोड़ने के फरमान जारी किए. आज कमीज के बाहर जनेऊ पहनकर घूमने से राजस्थान की जनता इन्हें माफ करने वाली नहीं है और न ही भगवान इन्हें माफ करने वालें हैं. इनकी गारंटी यात्रा भी ठीक उसी तरह का दिखावा है, जिस तरह से दिखावा इन्होंने पिछली बार चुनाव में किया था.

Last Updated : Nov 8, 2023, 4:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.