जयपुर. चुनाव से पहले बीजेपी अपना कुनबा बढ़ाने में लगी हुई है. इसी कड़ी में शनिवार को अलग-अलग पार्टियों और क्षेत्र के 17 लोगों ने बीजेपी ज्वाइन की. इसमें कांग्रेस, बसपा और अन्य पार्टियों से आने वाले नेता शामिल हैं. इसके अलावा कुछ नेता वो भी हैं जिन्होंने पिछले चुनावों में पार्टी से बागी होकर चुनाव लड़ा था, अब उनकी भी घर वापसी हुई है. ज्वाइन करने वालों में रिटायर्ड ब्यूरोक्रेट्स भी हैं. सभी ने आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव में कमल खिलाने का संकल्प लिया.
इन्होनें बीजेपी ज्वाइन किया : प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ की मौजूदगी में 17 लोगों को बीजेपी में शामिल किया गया. सबसे पहला नाम है पूर्व आईपीएस जसवंत सम्पतराम का, इनके पिता 6 बार विधायक रहे हैं. साथ ही मोहनलाल सुखाड़िया और भैरों सिंह शेखावत सरकार में मंत्री भी रहे हैं. वर्ष 1993 से 98 तक जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं. पूर्व विधायक सुरेश चौधरी के भाई पूर्व आईएएस डॉ. सत्यपाल सिंह, पूर्व IAS मनोज शर्मा, सेवानिवृत्त अतिरिक्त आयुक्त दिनेश रंगा, रिटायर्ड मुख्य आयकर आयुक्त ने पार्टी जॉइन की.
इसके साथ धौलपुर से पिछले चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रहे डॉ. शिवचरण कुशवाहा, अनूपगढ़ से 2008 में माकपा विधायक रहे और 2013 और 2018 में माकपा प्रत्याशी रहे पवन दुग्गल, पवन की पत्नी और अनूपगढ़ की पूर्व प्रधान रानी दुग्गल और माकपा से जिला परिषद सदस्य रहे विष्णु भांभू ने बीजेपी शामिल हुए. बसपा से सिकराय से चुनाव लड़ने वाले लल्लूराम बैरवा ने भी कमल का दामन थामा है.
इनकी घर वापसी हुई : भाजपा ज्वाइन करने वालों में वो नेता भी शामिल हैं, जिन्होंने पिछले विधानसभा और लोकसभा चुनाव में पार्टी से अलग होकर चुनाव लड़ा था. चुनावी माहौल में पार्टी ने उनकी घर वापसी की है. वर्ष 2004 में बांसवाड़ा से सांसद रहे धन सिंह रावत, वर्ष 2018 में पार्टी से अलग हुए रविंद्र सिंह बोहरा, वर्ष 2013 में पार्टी छोड़ने वाले विवेक सिंह, वर्ष 2018 में बागी होकर लड़ने वाले भाजयुमो के पूर्व अध्यक्ष डी डी कुमावत की घर वापसी हुई है. ज्वाइन करने के साथ सभी नेताओं ने एक स्वर में आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव में कमल खिलाने का संकल्प लिया.
कांग्रेस की उलटी गिनती शुरू : 17 लोगों की ज्वाइनिंग के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि बीजेपी देश-दुनिया की की सबसे बड़ी पार्टी है. पार्टी की विचार धारा से लोग जुड़ रहे हैं. आज पार्टी ज्वाइन करने वालों का स्वागत है. सभी लोग पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यों में विश्वास करते हैं. जिन लोगों ने आज पार्टी ज्वाइन की है, वे अपने-अपने क्षेत्रों में काम करते रहे हैं. आज नेता लूट और झूठ की सरकार छोड़ कर भाजपा में आए हैं. भाजपा गरीब कल्याण के लिए काम करती है. ये सभी लोग बिना शर्त कमल खिलाने के लिए पार्टी में आए हैं.
1 अगस्त के महाघेराव के लिए आह्वान : बीजेपी प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने कहा कि आज प्रदेश में बीजेपी की लहर है. कांग्रेस सरकार की वजह से राजस्थान में हाहाकार की स्थिति उत्पन्न हो गई है. चारों ओर अफरातफरी के हालात बन गए हैं. उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि वर्तमान सरकार झूठ और लूट की सरकार है. सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. राजस्थान में डबल इंजन की सरकार बनानी है. राठौड़ ने एक अगस्त को आयोजित महाघेराव में ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ का आह्वान किया.