जयपुर. कांग्रेस में संगठन स्तर पर बदलाव का दौर जारी है. पार्टी ने गुरुवार को गुजरात और मध्य प्रदेश के प्रभारियों को बदला गया, लेकिन इन बदलावों का राजस्थान पर कोई असर नहीं पड़ेगा. ऐसा इसलिए क्योंकि गुजरात कांग्रेस प्रभारी का पदभार राजस्थान के पूर्व मंत्री रघु शर्मा के पास था. वहीं, राज्य में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए उनसे ये पदभार वापस लिया गया है.
हालांकि, इससे पहले बीते साल दिसंबर माह में रघु शर्मा ने खुद ही अपना इस्तीफा एआईसीसी को भिजवाया था, लेकिन तब उनके इस्तीफे को स्वीकार नहीं किया गया था. ऐसे में अब सवाल ये उठ रहे हैं कि राजस्थान के ही दूसरे नेता हरीश चौधरी के पास भी पंजाब का चार्ज है और उन्होंने भी पंजाब प्रभारी पद को छोड़ने की गुजारिश की थी, बावजूद इसके उन्हें पद से नहीं हटाया गया है.
इसे भी पढ़ें - राजस्थान की उलझी स्थिति को सुलझाने आए हैें रंधावा...हर मुद्दे पर हुई खुलकर बात- रघु शर्मा
वहीं, रघु शर्मा को गुजरात प्रभारी पद से हटाए जाने को लेकर यह भी कहा जा रहा है कि जब पंजाब और गुजरात दोनों ही राज्यों में चुनाव नहीं है तो क्या कारण था कि केवल गुजरात के प्रभारी को ही पद से हटाया गया. आपको बता दें कि गुजरात चुनाव में कांग्रेस के नतीजे उम्मीद से भी काफी खराब रहे थे. यही वजह है कि पार्टी ने रघु शर्मा से प्रभारी पद वापस लेकर उनकी जगह राज्यसभा सांसद मुकुल वासनिक गुजरात की जिम्मेदारी सौंपी है. वहीं, मध्य प्रदेश में भी राजस्थान से ही राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला को प्रभारी का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है.