जयपुर. राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा ( Rajasthan Police Constable Exam 2020 ) में शामिल होने वाले लाखों अभ्यर्थियों के लिए राहत भरी खबर है. रेल प्रशासन ने परीक्षा के मद्देनजर स्पेशल ट्रेनों ( Special Trains in Rajasthan ) के संचालन की घोषणा की है. प्रदेश में 6, 7 और 8 नवंबर को कांस्टेबल भर्ती परीक्षा होगी. ऐसे में अभ्यर्थियों को राहत देते हुए रेलवे परीक्षा स्पेशल ट्रेनें चलाएगा. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुनील बेनीवाल ने बताया कि कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में लाखों अभ्यर्थी एग्जाम देंगे. इसे देखते हुए स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. यह सभी ट्रेनें पूर्ण रूप से आरक्षित रहेंगी.
![Rajasthan Police Constable Exam 2020, राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2020, jaipur news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9436325_163_9436325_1604551039888.png)
यह भी पढ़ें: पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर डीजीपी ने आला अधिकारियों को दिए निर्देश
कोविड-19 प्रोटोकॉल का करना होगा पालन
ट्रेनों में यात्रियों को सफर के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन भी करना होगा. मास्क लगाने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष रूप से ध्यान रखना होगा. पुलिस कांस्टेबल परीक्षा को देखते हुए रेलवे द्वारा कुचामन सिटी स्टेशन पर भी 2 मिनट का ठहराव किया गया है.
तीन दिन चलेंगी स्पेशल ट्रेनें
सुनील बेनीवाल ने बताया कि गाड़ी संख्या 04803 जयपुर जोधपुर स्पेशल रेल सेवा 6, 7 और 8 को कुचामन स्टेशन पर 1:40 बजे पहुंचेगी, जो 1:42 बजे रवाना होगी. गाड़ी संख्या 04804 जोधपुर स्पेशल रेल सेवा 6, 7 और 8 नवंबर को कुचामन सिटी स्टेशन पर 2:40 बजे पहुंचेगी और 2:42 बजे रवाना होगी. रेलवे के इस फैसले से अभ्यर्थियों को काफी राहत मिलेगी.
यह भी पढ़ें: पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर बैठक, DSP ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
इन स्पेशल ट्रेनों का होगा संचालन
-गाड़ी संख्या 09624 उदयपुर सिटी जयपुर परीक्षा स्पेशल
-गाड़ी संख्या 04803 जोधपुर जयपुर परीक्षा स्पेशल
-गाड़ी संख्या 09701 जयपुर रेवाड़ी परीक्षा स्पेशल
-गाड़ी संख्या 09703 जयपुर आबूरोड परीक्षा स्पेशल
-गाड़ी संख्या 04753 श्री गंगानगर जयपुर परीक्षा स्पेशल
-गाड़ी संख्या 04751 श्री गंगानगर जयपुर परीक्षा स्पेशल
-गाड़ी संख्या 04757 फलोदी रेवाड़ी परीक्षा स्पेशल