ETV Bharat / state

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर राजस्थान पुलिस ने पूरी की तैयारियां - राजस्थान लेटेस्ट न्यूज

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में दिसंबर के (Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra) पहले सप्ताह में प्रवेश करेगी. इस यात्रा की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था समेत सभी प्रकार की तैयारियां राजस्थान पुलिस ने पूरी कर ली है. एडीजी यातायात वीके सिंह ने बताया कि इस संबंध में संबंधित जिलों के पुलिस अधिकारियों से चर्चा हो चुकी है.

Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra,  Rajasthan Police completes preparations
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा.
author img

By

Published : Nov 26, 2022, 3:13 PM IST

Updated : Nov 27, 2022, 12:00 AM IST

जयपुर. राजस्थान में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के प्रवेश के समय (Rajasthan Police completes preparations) सुरक्षा और यातायात की पुख्ता व्यवस्था को लेकर राजस्थान पुलिस ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस यातायात वीके सिंह और अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस सुरक्षा एस सेंगाथिर ने शनिवार को उन जिलों के पुलिस अधीक्षकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की जिन जिलों में से भारत जोड़ों यात्रा गुजरने वाली है.

एडीजी वीके सिंह ने बताया कि भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान के झालावाड़, कोटा ग्रामीण, कोटा शहर, बूंदी, सवाईमाधोपुर, दौसा और अलवर से होकर गुजरेगी. इस यात्रा के लिए पुलिस ने पुख्ता बंदोबस्त किए हैं. यात्रा के दौरान 3-4 हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे और उनके लिए ड्यूटी के दौरान खाने पीने, रात्रि विश्राम इत्यादि प्रशासनिक व्यवस्थाओं की पूर्व तैयारियां शुरू की जा चुकी हैं.

पढ़ेंः राजस्थान में कांग्रेस की महिला कार्यकर्ता भी करेंगी राहुल गांधी के साथ पैदल मार्च

एडीजी ने बताया कि कोटा रेंज से यात्रा राजस्थान में प्रारंभ हो रही है. कोटा रेंज की टीम समीपवर्ती मध्यप्रदेश राज्य में जाकर एडवांस में चल रही व्यवस्थाएं देख कर आई है. उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान आने वाले भीड़ एवं वीवीआईपी की सुरक्षा को ध्यान में रखते यात्रा रूटों पर ट्रैफिक डायवर्जन की प्लानिंग की जा रही है. वीडियो कांफ्रेंस में यात्रा के दौरान किए जाने वाले बन्दोबस्त, ट्रैफिक व्यवस्था/डाइवर्जन, वीवीआईपी और वीआईपी की सुरक्षा, कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने को लेकर चर्चा की गई है. साथ ही नुक्कड़ सभा के दौरान पुख्ता व्यवस्था, ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों के ठहरने व खाने की व्यवस्था आदि को लेकर चर्चा करते हुए संबंधित रेंज आईजी और एसपी को निर्देश दिए गए हैं.

जयपुर. राजस्थान में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के प्रवेश के समय (Rajasthan Police completes preparations) सुरक्षा और यातायात की पुख्ता व्यवस्था को लेकर राजस्थान पुलिस ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस यातायात वीके सिंह और अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस सुरक्षा एस सेंगाथिर ने शनिवार को उन जिलों के पुलिस अधीक्षकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की जिन जिलों में से भारत जोड़ों यात्रा गुजरने वाली है.

एडीजी वीके सिंह ने बताया कि भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान के झालावाड़, कोटा ग्रामीण, कोटा शहर, बूंदी, सवाईमाधोपुर, दौसा और अलवर से होकर गुजरेगी. इस यात्रा के लिए पुलिस ने पुख्ता बंदोबस्त किए हैं. यात्रा के दौरान 3-4 हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे और उनके लिए ड्यूटी के दौरान खाने पीने, रात्रि विश्राम इत्यादि प्रशासनिक व्यवस्थाओं की पूर्व तैयारियां शुरू की जा चुकी हैं.

पढ़ेंः राजस्थान में कांग्रेस की महिला कार्यकर्ता भी करेंगी राहुल गांधी के साथ पैदल मार्च

एडीजी ने बताया कि कोटा रेंज से यात्रा राजस्थान में प्रारंभ हो रही है. कोटा रेंज की टीम समीपवर्ती मध्यप्रदेश राज्य में जाकर एडवांस में चल रही व्यवस्थाएं देख कर आई है. उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान आने वाले भीड़ एवं वीवीआईपी की सुरक्षा को ध्यान में रखते यात्रा रूटों पर ट्रैफिक डायवर्जन की प्लानिंग की जा रही है. वीडियो कांफ्रेंस में यात्रा के दौरान किए जाने वाले बन्दोबस्त, ट्रैफिक व्यवस्था/डाइवर्जन, वीवीआईपी और वीआईपी की सुरक्षा, कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने को लेकर चर्चा की गई है. साथ ही नुक्कड़ सभा के दौरान पुख्ता व्यवस्था, ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों के ठहरने व खाने की व्यवस्था आदि को लेकर चर्चा करते हुए संबंधित रेंज आईजी और एसपी को निर्देश दिए गए हैं.

Last Updated : Nov 27, 2022, 12:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.