ETV Bharat / state

Rajasthan Olympic 2023 : राज्य स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण और शहरी ओलंपिक खेल 25 सितंबर से जोधपुर में होगा शुरू - Rajiv Gandhi Urban rural olympic sports 2023

राज्य स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण और शहरी ओलंपिक खेल की शुरूआत 25 सितंबर से जोधपुर में होने जा रहा है. जिसको लेकर संबंधित विभाग की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है.

Rajasthan Olympics 2023
Rajasthan Olympics 2023
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 21, 2023, 7:34 AM IST

जयपुर. राजीव गांधी ग्रामीण और शहरी ओलंपिक खेलों का आखिरी पड़ाव 25 सितंबर से जोधपुर में शुरू होगा. पंचायत स्तर, ब्लॉक स्तर और जिला स्तर के बाद अब राज्य स्तर पर इन ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जाएगा. जिसको लेकर सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है. आगामी 25 सितंबर से शुरू होकर 28 सितंबर तक चलेगा.

बीते 5 अगस्त को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में राजीव गांधी ग्रामीण और शहरी ओलंपिक खेलों का उद्घाटन किया था. जिसमें 58.51 लाख खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. सीएम ने इन खेलों में खिलाड़ियों को किसी तरह की परेशानी ना हो, इसको मद्देनजर रखते हुए 130 करोड़ रुपए का बजट भी दिया. आयोजन के तहत पहले 5 से 10 अगस्त तक ग्रामीण एवं पंचायत स्तर पर, 17 से 22 अगस्त तक ब्लॉक स्तर पर और फिर 1 से 6 सितंबर तक जिला स्तर पर सफल आयोजन हुआ. वहीं अब 25 से 28 सितंबर तक राज्य स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण और शहरी ओलंपिक खेलों का आयोजन होगा. यह आयोजन मुख्यमंत्री के गृह जिले जोधपुर में होना प्रस्तावित है.

पढ़ें Rajasthan Olympics 2023 : सीएम अशोक गहलोत ने किया शहरी व ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आगाज, खेल मंत्री अशोक चांदना ने कही ये बड़ी बात

खेल विभाग के शासन सचिव नरेश कुमार ठकराल ने बताया कि इस आयोजन की सफलता के लिए खेल से जुड़े सभी खास पहलुओं को ध्यान में रखते हुए सभी स्तर पर संबंधित अधिकारियों के सहयोग से सभी तैयारियां पूरी की गई हैं. हमारा प्रयास है कि इस आयोजन को एक नए आयाम तक पहुंचाया जाए. उन्होंने बताया कि राज्य स्तर पर सभी 50 जिलों में कबड्डी, शूटिंग, खो-खो, वॉलीबॉल, फुटबॉल, वॉलीबॉल, टेनिस बॉल क्रिकेट, रस्सा-कशी, बास्केटबॉल और एथलेटिक्स (100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर में ग्रामीण और शहरी दोनों स्तर पर आयोजन होगा. खास बात ये है कि इन खेलों में महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. 11 वर्गों में 7 हजार 556 खिलाड़ियों को चुना गया है. जिनमें 4​ हजार ​91 महिला खिलाड़ी और 3 ​हजार 565 पुरुष खिलाड़ी भाग लेंगे.

पढ़ें Rajasthan district Olympic 2023: पारंपरिक परिधानों में रस्साकशी मुकाबला, जिला स्तरीय ओलंपिक खेलों का आगाज

जयपुर. राजीव गांधी ग्रामीण और शहरी ओलंपिक खेलों का आखिरी पड़ाव 25 सितंबर से जोधपुर में शुरू होगा. पंचायत स्तर, ब्लॉक स्तर और जिला स्तर के बाद अब राज्य स्तर पर इन ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जाएगा. जिसको लेकर सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है. आगामी 25 सितंबर से शुरू होकर 28 सितंबर तक चलेगा.

बीते 5 अगस्त को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में राजीव गांधी ग्रामीण और शहरी ओलंपिक खेलों का उद्घाटन किया था. जिसमें 58.51 लाख खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. सीएम ने इन खेलों में खिलाड़ियों को किसी तरह की परेशानी ना हो, इसको मद्देनजर रखते हुए 130 करोड़ रुपए का बजट भी दिया. आयोजन के तहत पहले 5 से 10 अगस्त तक ग्रामीण एवं पंचायत स्तर पर, 17 से 22 अगस्त तक ब्लॉक स्तर पर और फिर 1 से 6 सितंबर तक जिला स्तर पर सफल आयोजन हुआ. वहीं अब 25 से 28 सितंबर तक राज्य स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण और शहरी ओलंपिक खेलों का आयोजन होगा. यह आयोजन मुख्यमंत्री के गृह जिले जोधपुर में होना प्रस्तावित है.

पढ़ें Rajasthan Olympics 2023 : सीएम अशोक गहलोत ने किया शहरी व ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आगाज, खेल मंत्री अशोक चांदना ने कही ये बड़ी बात

खेल विभाग के शासन सचिव नरेश कुमार ठकराल ने बताया कि इस आयोजन की सफलता के लिए खेल से जुड़े सभी खास पहलुओं को ध्यान में रखते हुए सभी स्तर पर संबंधित अधिकारियों के सहयोग से सभी तैयारियां पूरी की गई हैं. हमारा प्रयास है कि इस आयोजन को एक नए आयाम तक पहुंचाया जाए. उन्होंने बताया कि राज्य स्तर पर सभी 50 जिलों में कबड्डी, शूटिंग, खो-खो, वॉलीबॉल, फुटबॉल, वॉलीबॉल, टेनिस बॉल क्रिकेट, रस्सा-कशी, बास्केटबॉल और एथलेटिक्स (100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर में ग्रामीण और शहरी दोनों स्तर पर आयोजन होगा. खास बात ये है कि इन खेलों में महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. 11 वर्गों में 7 हजार 556 खिलाड़ियों को चुना गया है. जिनमें 4​ हजार ​91 महिला खिलाड़ी और 3 ​हजार 565 पुरुष खिलाड़ी भाग लेंगे.

पढ़ें Rajasthan district Olympic 2023: पारंपरिक परिधानों में रस्साकशी मुकाबला, जिला स्तरीय ओलंपिक खेलों का आगाज

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.