ETV Bharat / state

NEWS TODAY में आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें

राजस्थान और देश भर में आज क्या रहेंगी सुर्खियां, किन मुद्दों पर होगी सियासत, कहां होंगे बड़े बदलाव, न्यूज़ टूडे में जानिए वो खबरें, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें.

author img

By

Published : Sep 12, 2022, 7:09 AM IST

Rajasthan news today
NEWS TODAY

चौमू दौरे पर सीएम गहलोत

सीएम अशोक गहलोत आज जयपुर के चौमू दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.

Rajasthan news today
चौमू दौरे पर सीएम गहलोत

राजस्थान आएंगे रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट

रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर राजस्थान (Ajay Bhatt Rajasthan visit) आ रहे रहे हैं. वह प्रदेश में एनसीसी की गतिविधियों की जानकारी लेंगे. इसके साथ ही अजय भट्ट एनसीसी के बहादुर कैडेट्स को सम्मानित भी करेंगे. रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट कोटा और जयपुर की रक्षा संस्थानों का निरीक्षण करेंगे. मंगलवार को मंत्री के सम्मान में राजस्थान एनसीसी कैडेट्स की ओर से एसएस जैन सुबोध पीजी (ऑटोनॉमस) कॉलेज रामबाग सर्किल जयपुर में गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा.

Rajasthan news today
राजस्थान आएंगे रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट

राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों की ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताएं शुरू

राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों की ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताएं आज से शुरू हो रही है. इसमें 21 हजार 286 खिलाड़ी शामिल होंगे. छह खेलों के लिए एक हजार 853 टीमें बनाई गई हैं.

Rajasthan news today
ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताएं शुरू

आज बंद रहेंगे पुष्कर के बाजार

पुष्कर उपखंड अधिकारी सुखाराम पिंडेल ने आज स्वेच्छा से पुष्कर का बाजार बंद रखने की अपील की है. लाखों की संख्या में एमबीसी समाज के जुटने को लेकर अपील की गई है. किसी तरह की अनहोनी नहीं हो इसलिए एहतियातन बंद रखने की अपील की गई है.

Rajasthan news today
आज बंद रहेंगे पुष्कर के बाजार

स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती को दी जाएगी समाधि

ज्योतिर्मठ और द्वारका शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती का रविवार को निधन हो गया. 9 साल की उम्र में घर छोड़ने वाले स्वरूपानंद सरस्वती को 1981 में शंकराचार्य की उपाधि मिली थी. आज उन्हें समाधि दी जाएगी.

Rajasthan news today
स्वरूपानंद सरस्वती को दी जाएगी समाधि

विश्व डेयरी सम्मेलन का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ग्रेटर नोएडा में आयोजित अंतरराष्ट्रीय डेयरी संघ 'विश्व डेयरी सम्मेलन 2022' का उद्घाटन करेंगे. 12 से 15 सितंबर तक आयोजित होने वाले World Dairy Summit 2022 में 50 देशों के करीब 1500 प्रतिभागियों के भाग लेने की संभावना है.

Rajasthan news today
विश्व डेयरी सम्मेलन का उद्घाटन

CAA की संवैधानिकता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई

CAA की संवैधानिकता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर SC में सुनवाई होगी.

Rajasthan news today
SC में सुनवाई

ज्ञानवापी मामले में फैसला आज

ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी वाद सुनवाई योग्य है या नहीं, इस पर आज वाराणसी जिला जज की अदालत में फैसला होगा. तीन महीने से ज्यादा समय तक चली सुनवाई में दोनों पक्षों ने अपनी दलीलें दी हैं. हिंदू पक्ष की ओर से इस मामले को सुनवाई योग्य करार देने के लिए कई साक्ष्य प्रस्तुत किए गए. उधर, मुस्लिम पक्ष ने इस वाद को खारिज कराने के लिए अदालत को सबूत सौंपे हैं. बेहद महत्वपूर्ण इस मामले में बहस के दौरान मुगल आक्रांता औरंगजेब तक के आदेशों का हवाला दिया गया है.

Rajasthan news today
ज्ञानवापी मामले में फैसला आज

इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, आज यूपी, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र के कुछ हिस्से, केरल, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश के कुछ हिस्से, पुड्डुचेरी, ओडिशा, पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्से व पूर्वोत्तर के असम, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में येलो अलर्ट जारी है. इन राज्यों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। कुछ राज्यों में भारी बारिश की संभावना है.

Rajasthan news today
बारिश का अलर्ट

पितृ पक्ष का तीसरा दिन आज

गया को विष्णु का नगर माना जाता है, जिसे लोग विष्णु पद के नाम से भी जानते हैं. यह मोक्ष की भूमि कहलाती है. विष्णु पुराण के अनुसार यहां पूर्ण श्रद्धा से पितरों का श्राद्ध करने से उन्हें मोक्ष मिलता है. मान्यता है कि गया में भगवान विष्णु स्वयं पितृ देवता के रूप में उपस्थित रहते हैं, इसलिए इसे पितृ तीर्थ भी कहते हैं. जिन लोगों का देहांत इस तिथि को हुआ हो या कृष्ण पक्ष या शुक्ल पक्ष को हुआ हो, उनका तर्पण करने का विधान है. पितृ पक्ष के तीसरे दिन (Importance Of Third Day Pitru Paksha) भी बड़ी संख्या में पिंडदानी पितरों का पिंडदान कर रहे हैं.

Rajasthan news today
पितृ पक्ष का तीसरा दिन

चौमू दौरे पर सीएम गहलोत

सीएम अशोक गहलोत आज जयपुर के चौमू दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.

Rajasthan news today
चौमू दौरे पर सीएम गहलोत

राजस्थान आएंगे रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट

रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर राजस्थान (Ajay Bhatt Rajasthan visit) आ रहे रहे हैं. वह प्रदेश में एनसीसी की गतिविधियों की जानकारी लेंगे. इसके साथ ही अजय भट्ट एनसीसी के बहादुर कैडेट्स को सम्मानित भी करेंगे. रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट कोटा और जयपुर की रक्षा संस्थानों का निरीक्षण करेंगे. मंगलवार को मंत्री के सम्मान में राजस्थान एनसीसी कैडेट्स की ओर से एसएस जैन सुबोध पीजी (ऑटोनॉमस) कॉलेज रामबाग सर्किल जयपुर में गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा.

Rajasthan news today
राजस्थान आएंगे रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट

राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों की ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताएं शुरू

राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों की ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताएं आज से शुरू हो रही है. इसमें 21 हजार 286 खिलाड़ी शामिल होंगे. छह खेलों के लिए एक हजार 853 टीमें बनाई गई हैं.

Rajasthan news today
ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताएं शुरू

आज बंद रहेंगे पुष्कर के बाजार

पुष्कर उपखंड अधिकारी सुखाराम पिंडेल ने आज स्वेच्छा से पुष्कर का बाजार बंद रखने की अपील की है. लाखों की संख्या में एमबीसी समाज के जुटने को लेकर अपील की गई है. किसी तरह की अनहोनी नहीं हो इसलिए एहतियातन बंद रखने की अपील की गई है.

Rajasthan news today
आज बंद रहेंगे पुष्कर के बाजार

स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती को दी जाएगी समाधि

ज्योतिर्मठ और द्वारका शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती का रविवार को निधन हो गया. 9 साल की उम्र में घर छोड़ने वाले स्वरूपानंद सरस्वती को 1981 में शंकराचार्य की उपाधि मिली थी. आज उन्हें समाधि दी जाएगी.

Rajasthan news today
स्वरूपानंद सरस्वती को दी जाएगी समाधि

विश्व डेयरी सम्मेलन का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ग्रेटर नोएडा में आयोजित अंतरराष्ट्रीय डेयरी संघ 'विश्व डेयरी सम्मेलन 2022' का उद्घाटन करेंगे. 12 से 15 सितंबर तक आयोजित होने वाले World Dairy Summit 2022 में 50 देशों के करीब 1500 प्रतिभागियों के भाग लेने की संभावना है.

Rajasthan news today
विश्व डेयरी सम्मेलन का उद्घाटन

CAA की संवैधानिकता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई

CAA की संवैधानिकता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर SC में सुनवाई होगी.

Rajasthan news today
SC में सुनवाई

ज्ञानवापी मामले में फैसला आज

ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी वाद सुनवाई योग्य है या नहीं, इस पर आज वाराणसी जिला जज की अदालत में फैसला होगा. तीन महीने से ज्यादा समय तक चली सुनवाई में दोनों पक्षों ने अपनी दलीलें दी हैं. हिंदू पक्ष की ओर से इस मामले को सुनवाई योग्य करार देने के लिए कई साक्ष्य प्रस्तुत किए गए. उधर, मुस्लिम पक्ष ने इस वाद को खारिज कराने के लिए अदालत को सबूत सौंपे हैं. बेहद महत्वपूर्ण इस मामले में बहस के दौरान मुगल आक्रांता औरंगजेब तक के आदेशों का हवाला दिया गया है.

Rajasthan news today
ज्ञानवापी मामले में फैसला आज

इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, आज यूपी, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र के कुछ हिस्से, केरल, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश के कुछ हिस्से, पुड्डुचेरी, ओडिशा, पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्से व पूर्वोत्तर के असम, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में येलो अलर्ट जारी है. इन राज्यों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। कुछ राज्यों में भारी बारिश की संभावना है.

Rajasthan news today
बारिश का अलर्ट

पितृ पक्ष का तीसरा दिन आज

गया को विष्णु का नगर माना जाता है, जिसे लोग विष्णु पद के नाम से भी जानते हैं. यह मोक्ष की भूमि कहलाती है. विष्णु पुराण के अनुसार यहां पूर्ण श्रद्धा से पितरों का श्राद्ध करने से उन्हें मोक्ष मिलता है. मान्यता है कि गया में भगवान विष्णु स्वयं पितृ देवता के रूप में उपस्थित रहते हैं, इसलिए इसे पितृ तीर्थ भी कहते हैं. जिन लोगों का देहांत इस तिथि को हुआ हो या कृष्ण पक्ष या शुक्ल पक्ष को हुआ हो, उनका तर्पण करने का विधान है. पितृ पक्ष के तीसरे दिन (Importance Of Third Day Pitru Paksha) भी बड़ी संख्या में पिंडदानी पितरों का पिंडदान कर रहे हैं.

Rajasthan news today
पितृ पक्ष का तीसरा दिन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.